घर को बुरी नजर से बचाने के लिए आजमाएं काली सरसों के ये अचूक टोटके

अगर आपके घर में बुरी नजर लग जाए तो आप काली सरसों के कुछ आसान उपायों से इस समस्या को दूर कर सकते हैं। 

sarso ke upay

किचन में इस्तेमाल होने वाले न जाने कितने ऐसे मसाले हैं जिनका उपयोग घर के वास्तु दोष, नजर दोष या ज्योतिष की समस्याओं को हल करने के लिए किया जाता है। ऐसे ही मसालों में से एक है सरसों। इसके दानों से घर की कई ज्योतिष संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

नजर दोष से लेकर वास्तु दोष को दूर करने के लिए सरसों के दानों का इस्तेमाल किया जा सकता है। काली सरसों के कई आसान टोटके आपके घर में समृद्धि ला सकते हैं। यही नहीं इसके सही इस्तेमाल से घर की आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं।

कई बार आपके घर में ऐसी घटनाएं होने लगती हैं जिनका कारण जान पाना मुश्किल होने लगता है। दरअसल, इसका कारण नजर दोष हो सकता है। घर में नजर दोष होने की वजह से आपके कोई भी काम आसानी से बन नहीं पाते हैं। इसलिए आप इन्हें घर से दूर करने के लिए कुछ टोटके आजमा सकते हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें काली सरसों के आसान उपायों के बारे में।

घर से नजर दोष दूर करने के लिए उपाय

dhan ke liye sarson ke totke

यदि आपके घर में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिनका कारण पता नहीं चल पा रहा है, जैसे लड़ाई-झगड़े, चोरी, धन हानि आदि तो आपके घर में नजर दोष हो सकता है। इसे दूर करने के लिए आप एक मुट्ठी सरसों के दानों, भीमसेनी कपूर का एक टुकड़ा, 3 लाल मिर्च, एक चुटकी नमक को एक टिशू में लपेटें और इसे घर के सभी कोनों में घुमाते हुए सभी दीवारों पर छूकर घर से बाहर ले जाएं। इसे बाहर रखने के बाद जला दें। यह उपाय आप मंगलवार (मंगलवार के लिए लाल मिर्च के टोटके) या शनिवार के दिन करें। धुएं के साथ घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हट जाएगी।

बिगड़े काम बनाने के लिए उपाय

अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो इसका कारण घर का नजर दोष हो सकता है। इसके लिए आप मंगलवार के दिन काली सरसों का दान करें। इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है और घर में आने वाली बाधाएं दूर होने लगती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Parijat Ke Totke: मंगलवार के दिन करें इस अद्भुत पौधे से टोटके, धन से भर जाएगी तिजोरी

गुस्से पर नियंत्रण करने के लिए उपाय

mustard seeds remedies

अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आता है या कोई अन्य सदस्य ज्यादा गुस्सैल है, तो एक मुट्ठी सरसों के दानों के साथ 7 लाल मिर्च लें और सिर के ऊपर से घड़ी की सुई की दिशा में घुमाएं। बहुत जल्द ही आपको गुस्से पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है।

धन लाभ के लिए उपाय

अगर आपका धन व्यर्थ के कामों में व्यय होता है तो काली सरसों के 7 दाने लें और एक चुटकी नमक (नमक के टोटके) के साथ 1 लाल मिर्च लेकर घर की तिजोरी या पैसों वाले स्थान पर रख दें। इस उपाय से आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।

अच्छी सेहत के लिए उपाय

mustard seeds ke upay

अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति की तबियत ज्यादा खराब है और कारण पता नहीं चल पा रहा है, तो ये बुरी नजर की वजह से भी हो सकता है। इसके लिए आप सरसों के दाने, साबुत लाल मिर्च और नमक की डली 7 की संख्या में लें और उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से घुमाएं जो बीमार है। इसके बाद सारी सामग्रियों को आग में जला दें। उस व्यक्ति का स्वास्थ्य जल्द ही ठीक होगा।

इसे जरूर पढ़ें: सोमवार के दिन इस 1 फूल से करें ये अचूक उपाय, भगवान शिव की होगी कृपा

यदि आप काली सरसों के इन आसान उपायों को आजमाएंगी तो ये घर के कई दोषों को दूर करने में मदद मिलेगी । अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP