Mother's Day ki Hardik Shubhkamnaye: 'तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है....ओ मां ! इस मदर्स डे ममता के बंधन को मजबूत करें इन प्यार भरे संदेशों के साथ

Mothers Day 2024 Ki Hardik Shubhkamnaye, Wishes, Captions & Fb Status: मां वो है जो हमारे बारे में सब जानती है। वो हमारी खामोशी को भी पहचानती है। 'मां' एक शब्द ही नहीं ममता का एहसास है। इस बार आप भी मदर्स डे पर कुछ ऐसे संदेशों से मां को खुश कर सकती हैं। 

happy mothers day quotes for mother

Mothers Day Wishes from Daughter: वो रातों की लोरी से लेकर राजा-रानी की कहानी तक...मेरे होमवर्क से लेकर स्कूल की मीटिंग तक...वो मेरे पहले इंटरव्यू से जॉब प्रमोशन तक...हर पल, हर क्षण मेरे साथ तुम थी मां...Happy Mother's Day Maa !

वो खुद पूरी रात जागकर हमें सुलाती है, चाहें कितनी भी हों मुश्किलें हंसकर हर तूफ़ान से लड़ जाती है, देख परेशान हमें वो भी मुरझा जाती है!अरे वो मां ही तो है जो हमारे दुखों को गले से लगाती है'।

वास्तव में 'मां'शब्द में न जाने कितने मतलब छिपे हैं। त्याग की मूर्ति, ममता की छवि और धरती पर ईश्वर का प्रतिरूप, कुछ ऐसे ही विशेषण हैं जो मां को दिए जाते हैं। सच तो ये है कि उस मां की तारीफ शब्दों में बयान करना मुश्किल नहीं नामुमकिन है।

क्यों न उस मां को इस साल मदर्स डे पर कुछ ऐसे प्यार भरे संदेश भेजें जिसे पढ़कर उनकी हर तकलीफ दूर हो जाए और आप उनसे दूर होकर भी अपने शब्दों के माध्यम से उनके पास आ जाएं।

मदर्स डे ग्रीटिंग्स इन हिंदी (Mothers Day Greetings 2024)

mothers day  wishes and quotes

1-इस धरती पर मेरा रिश्ता तुमसे है कुछ खास
तुम्ही हो वो जिसने हंसकर पूरी की मेरी हर आस,
कितनी भी दूर न रहो तुम होती हो हर पल मेरे पास,
मेरी हर छोटी बात भी तुमको आती है रास,
कोई और नहीं 'मां' तुम हो मेरा विश्वास
हैप्पी मदर्स डे 2024!

2-मां का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों से है अलग
इस रिश्ते में भरी है ममता की मिठास
कितनी भी दूर क्यों न रहे, मां को होती है बच्चों के हर सुख-दुख की खबर
मां के आंचल में बीते मेरा ये जीवन, बस यही है मेरी अभिलाषा

mothers day  shubhkanaen

3-तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी मेरी हर धड़कन,
तुझे ही समर्पित मेरा तन, मन और धन,
तू मां है मेरी तुझसे ही है जीवन,
चाहे कितना भी दूर तन हो मेरा,
तुझसे ही जुड़ा है मेरा मन।
हैप्पी मदर्स डे 2024!

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं (Mothers Day ki Hardik Shubhkamnaye)

1-मां के कदमों में दिखती है मुझे जन्नत
मां के साए में रहूं हमेशा यही है मन्नत
तू जब होती है पास तो पूरा आसमान अपना लगता है
तुझसे दूर होना मुझे एक पल भी रास न आता है
ममता की छाया में हम बढ़ें हमेशा
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

2-मां तुमने हमेशा खुद जगकर हमें सुलाया
अपनी कहानी और किस्सों से हमें हंसाया,
हर मुश्किल और परेशानी को हंसकर गले से लगाया
हमें दुनिया में कुछ अलग करना बताया
तुमने ही जीने का अंदाज सिखाया।
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

इसे जरूर पढ़ें: AI ने दिखाई इंडियन मदर की ऐसी तस्वीर, क्या बस इतना ही होता है मां का रोल?

3- मां को गले से लगाना हर एक मर्ज की दवा है,
मेरी मां हमेशा सलामत रहे बस यही एक दुआ है।

मदर्स डे कैप्शन (Mothers Day Captions 2024)

1-मैं जब भी हारा जिंदगी में, तुमने ही दिया सहारा है
तुम जननी हो और तुमसे ही जीवन सफल हमारा है।

caption for mothers day  for all moms

2-लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती है,
एक मां ही तो है जो कभी खफा नहीं होती है।

3-गिरकर उठना, उठकर चलना, तुमसे ही तो सीखा है
क्या ढूंढूं हैं खुदा को उनका साया तुम्हारे चेहरे में ही सदैव दिखा है।

बेटी की तरफ से मां को संदेश (Mothers Day Wishes from Daughter)

1-नौ माह कोख में रखकर तुमने ही जन्म दिया था
सब थोड़े निराश थे बस तुम्हारा चेहरा मुस्कुराता हुआ दिखा था
जब भी जीवन में मिली असफलता, तुम्हारा ही सहारा था
हर मुश्किल हो जाएगी आसान एक दिन ये तुमने ही बताया था
हैप्पी मदर्स डे मां !

mothers day caption from dsughter

2- हमेशा मेरी ढाल, मेरी हमराज और मेरी दोस्त बनी
जीवन की मुश्किलों से लड़ना तुमने सिखाया
जब डगमाए मेरे कदम जिंदगी में
हाथ थाम मेरा आगे बढ़ी और सचाई का आइना तुमने दिखाया।
मेरी दोस्त, मेरी सखी और प्यार मां को Happy Mother's Day !

3-वो रातों की लोरी से लेकर राजा-रानी की कहानी तक,
मेरे होमवर्क से लेकर स्कूल की मीटिंग तक,
वो मेरे पहले इंटरव्यू से जॉब प्रमोशन तक
हर पल, हर क्षण मेरे साथ तुम थी मां
Happy Mother's Day Maa !

इस मदर्स डे पर अपनी मां को आप भी भेज सकते हैं ये संदेश और ममता के बंधन को मजबूत बना सकते हैं।

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डेको स्पेशल बनाने के लिए जानें आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करें एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes'से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है!हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP