हम सभी बचपन से ही टीवी सीरियल्स देखते आ रहे हैं। हालांकि, एक समय था जब इंडियन टीवी सीरियल्स की कहानी और किरदार दोनों ही अव्वल नंबर के होते थे और इन टीवी सीरियल्स को पूरा परिवार बैठकर देखा करता था। लेकिन, समय के साथ बदलाव ने इन टीवी सीरियल्स की स्क्रिप्ट ही बदल दी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अब के जमाने के टीवी सीरियल्स में न ही कोई कहानी होती है और न ही कोई लॉजिक। निर्माता कब कहानी में कौन-सा ट्विट्स ला दें इस बात का कोई भरोसा नहीं होता है।
टीवी पर आजकल जो सीरियल्स दिखाए जाते हैं कोई लॉजिक नहीं होता है और हैरानी की बात तो यह है कि लोग इन्हें देखना भी पसंद करते हैं और इन सीरियल्स की टीआरपी भी सारे रिकॉर्ड तोड़ती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ उन सीरियल्स के बारे में बताएंगे जिनकी कहानी सुन आपका दिमाग घूम जाएगा और हो सकता है कि इसमें से कोई सीरियल आपका फेवरेट भी रहा हो। लेकिन, आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप हैरान हो जाएंगे कि आप सच में यही सब देखते थे। तो चलिए जानते हैं सबसेइˈलॉजिकल टीवी सीरियल्स के बारे में।
थपकी प्यार की
थपकी प्यार की सीरियल साल 2015 में कलर्स टीवी पर आया था। इस शो की मेन कैरेक्टर थपकी को हकलाने की दिक्कत थी। हकलाने की परेशानी के चलते थपकी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और शुरुआत में कहानी भी इसी के इर्द-गिर्द घूमती थी। हालांकि, कुछ समय बाद न जाने निर्माता को क्या सूझा और उन्होनें सीरियल में लव स्टोरी का एंगल डाल दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि लव स्टोरी में क्या दिक्कत है? लेकिन, प्यार इंसान से हो तो अच्छा लगता है। लेकिन सोचिए अगर एक गोरिल्ला को इंसान से प्यार हो जाए। हैरान न हो इंडियन टीवी सीरियल में सब कुछ चलता है।
ससुराल सिमर का
ससुराल सिमर का सीरियल उस समय का काफी हिट था। इस शो की कहानी दो बहनों की है। जिसमें से एक बहन सिमर की जॉइंट फैमिली में शादी हो जाती है और सीरियल को अलग बनाने के लिएट्विस्ट लाए जाते हैं और सीरियल कई मोड़ लेता है। इस शो में सिमर अपने परिवार को मुसीबत से बचाने के लिए माया, इच्छाधारी नागिन, डायन और पाटली देवी बन जाती है। हद तो तब हो गई जब शो में मेन लीड यानी सिमर घर की मुसीबतों को दूर करने के लिए मक्खी बन जाती है। अब आप खुद सोचिए क्या एक इंसान जीते जी मक्खी बन सकता है?अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसे सीरियल को कौन देखता होगा। लेकिन, बता दें कि उस समय इस शो की रेटिंग 1.1/10 थी।
नागिन
सोचिए आज के जमाने में भी नागिन लोगों से बदला ले रही है और लोग ऐसे सीरियल को बड़े चाव से देख भी रहे हैं। यह कलर्स टीवी का सबसे हिट शो रह चुका है। इस सीरियल में शिवन्या जो कि इच्छाधारी नागिन होती है वह अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए हत्यारे के बेटे ऋतिक से शादी कर लेती है। पूरी तरह से मेलोड्रामा के बाद शिवन्या अपने मिशन में सफल हो जाती है। बता दें कि ऋतिक और शिवन्या को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त है कि उनका एक पुत्र होगा जो या तो नाग होगा या मानव। इस शो को देख कर लगता है क्या हम सच में 21वीं सदी में जी रहे हैं?
इसे भी पढ़ें:बच्चों पर गलत असर डाल सकते हैं ये विवादित टीवी शोज
सीआईडी
भले ही उस समय यह शो हर किसी का फेवरेट था और करीब 20 साल का चला। लेकिन, अगर आज पीछे मुड़कर देखा जाए तो आप पाएंगे कि इस शो ने लॉजिक को साइड कर पूरा शो ही बना डाला था। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो बता दें कि आज इस सीरियल को देखकर लगता है कि इसमें काम करने वाले कैरेक्टर के पास अलग ही शक्तियां थी। यानी इस सीरियल में फॉरेन्सिक वाले स्विमिंग गॉगल्स की मदद से इन्फ्रा-रेड रेडिएशन को कैप्चर कर लेते थे। यही नहीं चखकर बता देते थे कि ड्रग्स है या कुछ और। इसके अलावा दर्शकों को सबसे फेवरेट मोमेंट दया द्वारा एक ही बारी में दरवाजा तोड़ना और दया अपराधियों को ऐसा थप्पड़ मारता था कि जिसके बाद वह सीधे सीआई़डी ब्यूरो में ही नजर आता था। केवल यही नहीं सबको फांसी की ही सजा दी जाती थी।
अब आप खुद सोचिए एक थप्पड़ से क्या कोई मुजरिम सब कुछ बता देगा और हर गुनहेगार को केवल फांसी की ही सजा होती है? क्या कानून में अन्य कोई सजाएं के प्रावधान नहीं दिए गए हैं?
इसे भी पढ़ें:ये थे 90 के दशक के सबसे बढ़िया शोज
साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया भी उस सीरियल्स में से एक है जिसने टीआरपी तो खूब बटोरी और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस शो को लोग बड़े ही इंट्रस्ट के साथ देखा करते थे। लेकिन, बता दें कि ये सीरियल सबसे इललॉजिकल इंडियन टीवी सीरियल्स में से एक है। लैपटॉप को डिटर्जेंट से धो देती है। सिर्फ इतना ही नहीं बता दें कि शो में गोपी के पति अहम की मौत हो जाती है जिसके बाद गोपी को झटका लगता है और वह सब कुछ भूल जाती है।
हालांकि, गोपी की सास को एक लड़का मिलता है दो हुबहु अहम से मिलता है और जिसका नाम जग्गी होता है। लेकिन, गोपी की सास कोकिला बेन को पता चलता है कि जग्गी उनके पति और उसकी एक्स गर्लफ्रेंड का नाजायज बेटा है। लेकिन, इसके बावजूद भी कोकिला बेन जग्गी को अपने घर ले आती है और फिर जग्गी को अपनी भाभी गोपी से प्यार हो जाता है और जब दोनों की शादी होती है तब गोपी बहू को सब याद आ जाता है और वह सामान्य हो जाती है। क्या कहानी है न, क्या आपने इतनी लाजवाब कहानी कहीं और देखी और सुनी है।
तो आपको क्या लगता है कि ये सीरियल्स सच में इललॉजिकल थे या नहीं, हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Google.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों