Mood Off Status In Hindi: इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव का दौर चलते रहता है। व्यक्ति किसी चीज को लेकर खुशी से झूम उठता है, तो किसी चीज को लेकर दुखी भी होता है।
इंसान जब दुखी होता है, तो उसका मूड अपने आप ऑफ हो जाता है। जब मूड ऑफ होता है, तो कोई भी काम करने का मन नहीं करता है। इंसान का मूड ऑफ होता है, तो कई बार घर वालों से लड़ाई भी करने लगता है।
अगर आपका भी मूड ऑफ रहता है, तो हम आपके लिए कुछ बहरीन मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिसके माध्यम से अपनी भावनाओं को दूसरे के साथ व्यक्त कर सकते हैं।
मूड ऑफ कोट्स इन हिंदी (Mood Off Quotes In Hindi)
1. मैं वो ख्वाब हूं, जो उनका होकर भी
किसी और की आंखों
का ख्वाब बना !

2. मेरा चांद आजकल मुझसे खफा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफा है !
3. आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं !(इन मैसेज से करें प्यार का इजहार)
4. कई लोगों की आदत होती है
दूसरों का Mood off करने की,
अब हद हो रही है बिना गलती के
सजा मिल रही है !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
5. बड़ा मुश्किल होता है दिल टूटना,
उसके टुकड़े फिर से जोड़ पाना !
मूड ऑफ मैसेज इन हिंदी (Mood Off Messages In Hindi)
6. अकेलेपन से अक्सर वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसले को चुनता है !
7. दुनिया में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !
8. बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं
वो आंसू जो आंख से बह नहीं पाते हैं !
9. आवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है !
मूड ऑफ शायरी इन हिंदी (Mood Off Shayari In Hindi)
10. दुनिया में वो शख्स ज्यादा उदास रहता है,
जो अपने से ज्यादा किसी और की फिक्र करता है !इसे भी पढ़ें:Success Quotes In Hindi: सफलता की बधाई इन शानदार और बेहतरीन मैसेज के माध्यम से आप भी दीजिए
11. रोना मत तुझे मेरी कसम है
ऐसा कहने वाले जिंदगी भर
रोते हुए छोड़ कर चले जाते हैं !
12. रूठे हुए दिल को तुम समझ नहीं पाओगे,
तन्हाई का दर्द कुछ और होता है !
13. जिंदगी उस दौर से गुजर रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है !
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@sutterstocks,freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों