पेरेंट्स को बच्चों के लिए कैसे करनी चाहिए सेविंग? एक्सपर्ट से जानें कुछ खास टिप्स

बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पैरेंट्स को सही निवेश और बचत की प्लानिंग करना जरूरी होता है। इसके लिए बच्चों को फाइनेंशियल लिटरेसी सिखाना उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। चलिए इसके लिए टिप्स जान लेते हैं।
image

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वित्तीय योजना बनाना बहुत जरूरी होता है। महंगाई बढ़ने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों का खर्च भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अगर पैरेंट्स समय रहते सही बचत योजना अपनाएं तो वे अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बच्चों के लिए बचत करने के कुछ स्मार्ट तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप एक मजबूत फाइनेंशियल बैकअप तैयार कर सकते हैं।

जल्दी शुरुआत करें

save-money-tips

बचत और निवेश में जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना ही फायदा होगा। कंपाउंडिंग का फायदा लेने के लिए बच्चों के जन्म से ही उनकी बचत योजनाएं बनाना फायदेमंद साबित होता है।

शिक्षा के लिए निवेश करें

बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए फंड तैयार करना जरूरी है। इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, म्यूचुअल फंड SIP, एजुकेशन फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी योजनाओं में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

स्वास्थ्य बीमा है जरूरी

बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लें। यह किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में आर्थिक सहायता प्रदान करेगा और आपको अचानक बड़े खर्चों से बचाएगा।

बच्चों के नाम पर सेविंग अकाउंट खोलें

How to invest money

आजकल कई बैंक बच्चों के लिए विशेष सेविंग अकाउंट ऑफर करते हैं। इसमें छोटी उम्र से ही बचत की आदत डालने में मदद मिलती है और भविष्य के लिए फंड इकट्ठा होता है।

गोल सेट करें और निवेश करें

बचत का कोई स्पष्ट उद्देश्य होना चाहिए। चाहे वह उच्च शिक्षा हो, शादी हो या कोई अन्य बड़ा खर्च, इसके लिए पहले से प्लानिंग करें और उसी के अनुसार निवेश करें।

रिस्क को ध्यान में रखकर निवेश करें

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार के विकल्प चुन सकते हैं। वहीं, कम जोखिम वाले निवेश के लिए एफडी, पीपीएफ, बॉन्ड्स और सरकारी योजनाएं बेहतर हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-फिजूल के खर्च में आपका बच्चा भी उड़ा देता है पैसा? एक्सपर्ट से जानें उनमें सेविंग की आदत डालने के तरीके

बच्चों को पैसे की अहमियत सिखाएं

बच्चों को छोटी उम्र से ही पैसों की वैल्यू और बचत के महत्व के बारे में बताना चाहिए। उन्हें पॉकेट मनी का सही इस्तेमाल सिखाएं और छोटी-मोटी सेविंग की आदत डालें।

इसे भी पढ़ें-चाहकर भी नहीं कर पा रहे सेविंग्स तो अपनाएं ये मजेदार तरीका, हर महीने होगी हजारों की बचत

इमरजेंसी फंड तैयार करें

किसी भी अनपेक्षित खर्च से निपटने के लिए एक इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी है। इसके लिए 6-12 महीनों के खर्च के बराबर राशि अलग रखनी चाहिए, जिससे किसी भी मुश्किल समय में वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें-पैसे खर्च होने से बचाने के लिए फोन में रखें ये 5 ऐप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP