सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फ़िल्म ‘नोटबुक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली प्रनूतन एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं। फिल्मों की दुनिया में पहला कदम रखने वाली प्रनूतन रियल लाइफ में काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। हमसे खास बातचीत के दौरान उन्होंने हमारे हर सवाल का जवाब खुलकर दिया।
प्रनूतन ने हमें अपनी पढ़ाई और फिर एक्टिंग करियर को चुनने की उनकी इच्छा के बारे में बताया। पिता मोहनीश और सलमान द्वारा दिए गए खास टिप्स के बारे में भी प्रनूतन ने बात की, आइए जानते हैं-
सरनेम छुपाकर ढ़ाई सालों से ऑडिशन दे रही हूं
प्रनूतन ने कहा कि मैं किसी और स्टार किड्स के बारे में नहीं जानती मगर मैंने दो से ढ़ाई साल तक ऑडिशन दिए हैं। अपना सरनेम ना बता कर, अपनी पहचान छुपा कर.... पापा ने कहा था मुझे ये करने के लिए। मैं जानती हूं कि अगर मैं कह देती कि मैं इनकी बेटी हूं तो मुझे मीटिंग्स मिल जातीं मगर, आप स्क्रीन पर अच्छे हो तो हो और नहीं तो नहीं और यह बात आपको जाननी बहुत ज़रूरी है। कितने लोग हैं इंडस्ट्री में जिनका कोई बैकग्राउंड नहीं था और वो आज कमाल कर रहे हैं इंडस्ट्री में, तो मैं अपनी जर्नी से बहुत खुश हूं कि मैंने ऑडिशन दिए हैं। क्या सही किया, क्या ग़लत इसका पता चला मुझे।
लॉ की डिग्री ली है पर हमेशा से पता था कि एक्टिंग ही करनी है
प्रनूतन ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग करियर को चुनने के पाने फैसले के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं काफी पढ़ाकू थी, ऐसा नहीं कि 99 परसेंट आते थे मगर मैं पढ़ाई में काफी अच्छी थी पर हमेशा से जानती थी कि एक्टिंग ही करनी है। लॉ की डिग्री ली है, आगे ट्रेनिंग या इंटर्नशिप होती है जो मैंने नहीं की, एक्टिंग की भी कोई ट्रेनिंग नहीं ली बस ऑडिशन दिए। बचपन से लगता था कि एक्टिंग करनी है, फिर जब लॉ पढ़ रही थी तो और कंफर्म हो गया कि ये नहीं करना, एक्टिंग ही करनी है।
मोहनीश और सलमान के ये टिप्स रहेंगे याद
प्रनूतन ने आगे कहा कि पापा ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। जब मैंने एक्टिंग को करियर के लिए चुना तो पापा ने कहा कि भले ही वो एक स्टार डॉटर हैं मगर, इंडस्ट्री में सब कुछ आसान नहीं है और मुझे गिव-अप नहीं करना है, चाहे कुछ भी हो जाए। सलमान सर ने वैसे, तो कुछ कहा नहीं मगर जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने बस यही कहा कि हार्डवर्क करते रहो। मुझसे डायरेक्ट नहीं कहा मगर, सलमान सर ने किसी और को कहा था कि यह लड़की अच्छा काम करती है। यह जानकर मैं बहुत खुश हुई थी।
All Image Courtesy: Instagram.com (@pranutan)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों