(Mistakes while visiting god in Temple) सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा करने के साथ-साथ मंदिर जाने की विशेष परंपरा मानी जाती है। व्यक्ति अपने आराध्य की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करता है। जिससे उसका मन शांत हो जाता है और उसके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। जिससे उसे चुनौतियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। वहीं किसी भी शुभ काम को करने या फिर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सबसे पहले देवी-देवता के मंदिर में जाते हैं और अपनी पूरी श्रद्धा के साथ अपनी बात को रखते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि मंदिर में अपने आराध्य का दर्शन करने के दौरान कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे व्यक्ति को अशुभ फलों की प्राप्ति होने लगता है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
हिंदू धर्म में पैर धोने का विशेष महत्व है। इसलिए जब भी मंदिर में जाएं, तो पहले पैर धो लें। उसके बाद ही मंदिर (मंदिर में पूजा) में प्रवेश करें। बिना पैर धोकर मंदिर में प्रवेश करने से बचना चाहिए।
अगर आप किसी भी मंदिर में अपने आराध्य की पूजा कर रहे हैं, तो मंदिर के पीछे न करें। इससे पूजा का शुभ फल नहीं मिलता है और व्यक्ति के जीवन में परेशानियां भी बढ़ने लग जाती है। इसलिए मंदिर में पूजा कर रहे हैं, तो सामने से करें। मंदिर के पीछे न करें।
आमतौर पर ऐसा होता है कि मंदिर में हम किसी भी दिशा में परिक्रमा करना शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसा गलती से भी नहीं करना चाहिए। अगर आप मंदिर की परिक्रमा लगा रहे हैं, तो बाएं हाथ से ही परिक्रमा लगाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - मंदिर में प्रवेश के समय सीढ़ियों को झुककर स्पर्श क्यों किया जाता है, जानें कारण
कई लोग मंदिर में जाते ही देवी-देवताओं (देवी-देवता पूजा) की प्रतिमा के सामने खड़े हो जाते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। हमेशा प्रतिमा के तिरछे में खड़ा होना चाहिए।
भक्त जब भी दंडवत प्रणाम कर रहा है, तो उसके सामने से कभी भी नहीं जाना चाहिए। इससे दोष लग सकता है और व्यक्ति का पुण्य फल शून्य हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - मंदिर जाते समय घर से ले जाएं जल का लोटा, पूजा का मिलेगा संपूर्ण फल
कई बार ऐसा होता है कि मंदिर में दर्शन करने के दौरान भीड़ बढ़ने लग जाता है और इस वजह से भक्त एक-दूसरे से विवाद करने लग जाते हैं और मंदिर की शांति भंग होने लग जाता है। इसलिए जब भी मंदिर में जाएं, तो शांति बनाएं रखें और अपने आराध्य का ध्यन लगाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।