मंदिर में भगवान के दर्शन करने के दौरान न करें ये गलतियां, पुण्य हो सकता है शून्य

हिंदू धर्म में मंदिरों को बेहद पवित्र स्थान माना जाता है। यहां पूजा-पाठ से लेकर दर्शन करने के भी कई नियमों के बारे में बताया गया है।

 
Mistakes While visiting god in temple

(Mistakes while visiting god in Temple) सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा करने के साथ-साथ मंदिर जाने की विशेष परंपरा मानी जाती है। व्यक्ति अपने आराध्य की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करता है। जिससे उसका मन शांत हो जाता है और उसके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। जिससे उसे चुनौतियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। वहीं किसी भी शुभ काम को करने या फिर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सबसे पहले देवी-देवता के मंदिर में जाते हैं और अपनी पूरी श्रद्धा के साथ अपनी बात को रखते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि मंदिर में अपने आराध्य का दर्शन करने के दौरान कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे व्यक्ति को अशुभ फलों की प्राप्ति होने लगता है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

मंदिर में पैर धोकर जाएं

why we should wash feet before entering temple

हिंदू धर्म में पैर धोने का विशेष महत्व है। इसलिए जब भी मंदिर में जाएं, तो पहले पैर धो लें। उसके बाद ही मंदिर (मंदिर में पूजा) में प्रवेश करें। बिना पैर धोकर मंदिर में प्रवेश करने से बचना चाहिए।

मंदिर के पीछे न करें पूजा

अगर आप किसी भी मंदिर में अपने आराध्य की पूजा कर रहे हैं, तो मंदिर के पीछे न करें। इससे पूजा का शुभ फल नहीं मिलता है और व्यक्ति के जीवन में परेशानियां भी बढ़ने लग जाती है। इसलिए मंदिर में पूजा कर रहे हैं, तो सामने से करें। मंदिर के पीछे न करें।

मंदिर में ऐसे न करें परिक्रमा

do not do reverse parikarma in temple

आमतौर पर ऐसा होता है कि मंदिर में हम किसी भी दिशा में परिक्रमा करना शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसा गलती से भी नहीं करना चाहिए। अगर आप मंदिर की परिक्रमा लगा रहे हैं, तो बाएं हाथ से ही परिक्रमा लगाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें - मंदिर में प्रवेश के समय सीढ़ियों को झुककर स्पर्श क्यों किया जाता है, जानें कारण

देवी-देवता के सामने ऐसे खड़े न हो

कई लोग मंदिर में जाते ही देवी-देवताओं (देवी-देवता पूजा) की प्रतिमा के सामने खड़े हो जाते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। हमेशा प्रतिमा के तिरछे में खड़ा होना चाहिए।

दर्शन करने के दौरान न करें ये गलती

भक्त जब भी दंडवत प्रणाम कर रहा है, तो उसके सामने से कभी भी नहीं जाना चाहिए। इससे दोष लग सकता है और व्यक्ति का पुण्य फल शून्य हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें - मंदिर जाते समय घर से ले जाएं जल का लोटा, पूजा का मिलेगा संपूर्ण फल

मंदिर में न करें वाद-विवाद

कई बार ऐसा होता है कि मंदिर में दर्शन करने के दौरान भीड़ बढ़ने लग जाता है और इस वजह से भक्त एक-दूसरे से विवाद करने लग जाते हैं और मंदिर की शांति भंग होने लग जाता है। इसलिए जब भी मंदिर में जाएं, तो शांति बनाएं रखें और अपने आराध्य का ध्यन लगाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP