ब्लीच का प्रयोग घर की तमाम चीजों की साफ-सफाई में किया जाता है। मगर कई बार लोग यह सोच कर ब्लीच का गलत जगह और गलत तरीके से प्रयोग कर लेते हैं कि इससे अधिक सफाई हो जाएगी। मगर किसी भी चीज का अधिक प्रयोग आपको हमेशा नुकसान ही पहुंचाता है। वहीं यह भी जान लेना बहुत जरूरी है कि ब्लीच का इस्तेमाल कहां किया जाना चाहिए।
आज हम आपको बताएंगे कि ब्लीच का इस्तेमाल कहा किया जाना चाहिए और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।
अगर आपके कपड़े पर वाइन का दाग लग जाए तो वह आसानी से रिमूव नहीं होता है। ऐसे में अगर आप उस दाग को ब्लीच की मदद से छुड़ाना चाहती हैं, तो आपको बता दें कि ब्लीच का प्रयोग वाइन के दाग पर करने से वह दाग पीला हो जाता है। इसलिए जब भी कभी कपड़ों में वाइन का दाग लग जाए तो उसे ब्लीच न करें।
वॉशरूम में लगे डिजाइनर टाइल्स को साफ करने के लिए भी आप ब्लीच का प्रयोग न करें। ब्लीच टाइल्स के रंग को उड़ा देती है, जिससे वह भद्दे नजर आने लग जाते हैं। अगर टाइल्स को साफ करना है तो आप दूसरे क्लीनिंग हैक्स को ट्राई कर सकती हैं। इसी तरह अगर आपके किचन की गैस स्टोव स्लैब ग्रेनाइट या मार्बल की बनी है तो उसे भूल से भी ब्लीच से साफ न करें। इससे स्टोन की शाइन कम हो जाएगी और वह डल नजर आने लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: नमक के पानी की मदद से कुछ इस तरह क्लीन करें इयररिंग्स
अगर आपके घर में इंडोर या आउटडोर प्लांट्स लगे हुए हैं, तो भूल से भी उन्हें ब्लीच के संपर्क में न आने दें। ऐसा करने से वह मर जाएंगे। इतना ही नहीं, आपने जहां पर पेड़-पौधे लगाए हुए हैं, वहां आस-पास भी आपको ब्लीच का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर आपको ब्लीच से साफ-सफाई करनी है, तो आपको पहले पेड़-पौधों को वहां से शिफ्ट करना होगा।
अगर आपके मेटल और स्टील के बर्तनों में किसी भी तरह के दाग-धब्बे लग गए हैं, तो आपको ब्लीच से उन्हें साफ करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। यदि आप स्टील या अन्य किसी मेटल पर ब्लीच का प्रयोग करती हैं, तो वह नष्ट हो जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर इस तरह धोएं डिजाइनर सूट, नहीं होंगे खराब
अगर आपके घर पर वुड फ्लोरिंग की गई है तो आपको कभी भी ब्लीच से उसकी साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपकी वुडन फ्लोरिंग खराब हो जाएगी और फेड-फेड सी नजर आएगी।
आगे से आप भी जब ब्लीच का प्रयोग करें तो ऊपर बताई गईं गलतियों को करने से बचें। यह जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।