बदलते समय के साथ पिता और पुत्र के रिश्तों में बहुत बदलाव आया है। पहले जहां बच्चे अपने पिता जी से बात करने में डरते थे, वहीं आज के बच्चे अपने पिता के सामने काफी फ्रैंक हैं। यही वजह है के पिता और बेटे की बॉन्डिंग पेरेंटिंग में बेहद अहम रोल निभाती है। कई बार जाने अनजाने में पिता या बच्चे ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसके बाद उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहते। ऐसी गलतियां पिता और बच्चे के बीच बंधे नाजुक से रिश्ते पर असर डालती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको उन छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बताएंगे, जिस वजह से बेटे और पिता के रिश्ते कमजोर हो जाते हैं-
पिता पर फैसले थोपना-
जब बच्चे उम्र में बड़े हो जाते हैं, तब उनकी अपनी दुनिया बन जाती है। जिस कारण वो कई बार अपने फैसले माता-पिता पर थोपने लगते हैं। इस कारण कई बार पिता के आत्मसम्मान को ठेस भी पहुंच जाता है। ऐसे में फैसले थोपने की जगह बच्चों को माता-पिता की सलाह माननी चाहिए। इसके अलावा कई बार पिता को भी बच्चों पर अपने फैसले नहीं थोपने चाहिए, जिससे बच्चे खुद ही आपसे दूर होने लगें।
इसे भी पढ़ें-बेस्ट पेरेंटिंग के लिए ध्यान में रखें ये ज़रूरी बातें
पिता के साथ वक्त न बिताना-
समय सभी के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन इस भागदौड़ भरे जीवन में भी पिता और बच्चों दोनों को ही एक-दूसरे के लिए समय निकालना चाहिए। अक्सर बच्चे बड़े होने के बाद पिता के साथ वक्त नहीं बिता पाते, जिस कारण उनके बीच दूरियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में रिश्तों को समय देना बेहद जरूरी होता है, जिससे आपकी बॉन्डिंग बनी रहे।
इसे भी पढ़ें-पेरेंटिंग के ये 5 इफेक्टिव टिप्स जो करेंगे आपके बच्चे का बेहतर विकास
फैसलों में हिस्सेदारी न देना-
अक्सर बच्चे बड़े होने के बाद खुद-ब-खुद फैसले लेने लगते हैं। जिसमें पिता की कोई भागीदारी नहीं होती है। किसी भी पिता पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है।
घरेलू कामों का हिस्सा न बनना-
हर पिता को हमेशा अपने बेटे या बेटी लगभग हर घरेलू काम सिखाना चाहिए। ताकि इससे बॉन्डिंग( ग्रैंड पेरेंट्स के साथ बनाएं बॉन्डिंग) और भी बेहतर हो सके। लोग अक्सर घर के काम नहीं सिखाते हैं,जिससे बच्चों को आगे चलकर और समस्या होती है। इसलिए पिता और बेटे दोनों को आपस में मिलकर छोटे-छोटे घरेलू काम करने चाहिए।
प्रोत्साहित न करना-
प्रोत्साहन सभी के लिए बेहद जरूरी है। कई बार पिता अपने बच्चे की सफलता पर भी प्रोत्साहित नहीं करते हैं, जिस कारण बॉन्ड और कमजोर होने लगता है। साथ ही कई बार बच्चे भी अपने पिता के किए गए कार्यों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं, जिसका प्रभाव पिता पर भी होता है।
तो ये थीं कुछ ऐसी गलतियां जो बच्चे और पिता के बीच बने बॉन्ड को खराब करती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों