मीरा राजपूत से सीखें कि दो बच्‍चों की कैसे करनी चाहिए परवरिश

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली मीरा राजपूत अपनी पूरी प्रेगनेंसी में महिलाओं को टिप्‍स देती गईं हैं और अब बेटे के जन्‍म के बाद भी मीरा ने एक टीवी चैनल को इंटरव्‍यू के दौरान पेरेंटिंग से जुड़े कई टिप्‍स दिए । 

Mira rajput talk about how to do parenting of two kids

बॉलीवुड टाउन के सबसे क्‍यूटेस्‍ट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आजकल सातवे आसमान पर हैं। ऐसा क्‍यों है यह बात सभी जानते हैं। जी हां, मीरा राजपूत दूसरी बार मां बनी हैं और अपने सेकेंड बेबी को लेकर शाहिद और मीरा दोनों ही बहुत खुश हैं। मीरा और शाहिद ने अपने बेटे का नाम जैन कपूर रखा है। बेटे के जन्‍म के बाद मीरा और शाहिद दोनों ने ही कहा है कि अब उनकी फैमिली पूरी हो गई है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली मीरा राजपूत अपनी पूरी प्रेगनेंसी में महिलाओं को टिप्‍स देती गईं हैं और अब बेटे के जन्‍म के बाद भी मीरा ने एक टीवी चैनल को इंटरव्‍यू के दौरान पेरेंटिंग से जुड़े कई टिप्‍स दिए ।

Mira rajput talk about how to do parenting of two kids

ब्रेस्‍टफीडिंग से जुड़े टिप्‍स

मीरा ने मदर्स को टिप्‍स देते हुए कहा है कि, ‘जो महिलाएं अभी नवजात शिशु की मां बनी हैं उन्‍हें सबसे ज्‍यादा ध्‍यान बच्‍चे को ब्रेस्‍टफीडिंग कराने में देना चाहिए। ब्रेस्‍टफीडिंग के बारे में मैंने तब भी बोला था जब मीशा का जन्‍म हुआ था। ब्रेस्‍टफीडिंग से अच्‍छा गिफ्ट आप आपने बच्‍चे और खुद को नहीं दे सकती हैं। ब्रेस्‍टफीडिंग से आपका बच्‍चा और आप दोनों ही स्‍वस्‍थ रहेंगे। बहुत सी महिलएं ऐसा नहीं करती हैं। उन्‍हें अपने फिगर के खराब होने का डर होता है मगर ब्रेस्‍टफीडिंग कारने से आपकी बॉडी का शेप अच्‍छा हो जाता है।’

बच्‍चे को सिखाएं भगवान की आस्‍था करना

मीरा ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वह और उनकी बेटी मीशा बहुत ही धार्मिक हैं। उन्‍होंने कहा, ‘मैं और मीशा बहुत ज्‍यादा धार्मिक हैं और अपने बेटे जैन को भी हम यह सब सिखाएंगे। बच्‍चे को अच्‍छे संस्‍कार और अपने कलचर के बारे में बताना बहुत जरूरी है।’

Mira rajput talk about how to do parenting of two kids

मां को रखना चाहिए अपना ख्‍याल

जाहिर बच्‍चा होने के बाद एक मां की जिंदगी उसके इर्द गिर्द ही घूमती है। बच्‍चे के खाने पीने से लेकर उसके सोने तक का ख्‍याल मां को रखना होता है। मगर, मीरा कहती हैं, ‘बच्‍चे के साथ मां को अपना भी ध्‍यान रखना चाहिए। खासतौर पर मां को अपने खाने पीने का बहुत ध्‍यान रखना चाहिए और जैसे ही मौका मिले सो जाना चाहिए। क्‍योंकि मां के लिए अच्‍छी नींद लेना बहुत जरूरी है।’

कैसे संभाले दो बच्‍चों को

हर मां के लिए यह खुशी की बात होती है कि उसे दोबारा मां बनने का अवसर मिला मगर, दो बच्‍चों को पर एक साथ ध्‍यान देना थोड़ा मुश्किल भी होता है। मीरा कहती हैं, ‘मैं काम करना चाहती हूं, मगर मेरे लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी मेरे बच्‍चे हैं और उनकी जिम्‍मेदारी पूरी होने के बाद ही मैं कुछ और करना चाहती हूं। अगर आपने बच्‍चे को जन्‍म दिया है तो उसके जरूरी काम तो आपको करने ही पड़ेंगे। उससे आप भाग नहीं सकतीं। फिर मेरे तो अब दो बच्‍चे हैं और मुझे दोनों पर बराबर ध्‍यान देना है। इसमें शाहिद मेरी पूरी मदद कर रहे हैं। सारे हसबैंड्स को बच्‍चों को संभालने में अपनी वाइफ की हेल्‍प करनी चाहिए।’

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP