Metro Etiquettes: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मेट्रो में सफर करते समय ऐसी बचकानी हरकत परेशान कर सकती हैं

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें युवाओं को दिल्ली मेट्रो ट्रेनों या मेट्रो परिसर में रील बनाते या नाचते हुए देखा जा सकता है। मेट्रो में फर्श पर बैठने से भी मना किया जाता है।

What  allowed on Delhi Metro

अक्सर मेट्रो में सफर करते समय ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन पर आप भी किसी से कुछ कह नहीं पाते, बल्कि आप आधुनिक दौर को या फिर जेनरेशन पर तोहमत लगा देते हैं। पर क्या कभी आपने सोचा है कि मेट्रो में यात्रा करने के लिए सिर्फ टिकट की ही जरूरत नहीं होती है, इसके बजाए ऐसे तौर-तरीकों की भी जरूरत पड़ती है, जिनसे न सिर्फ आपको ही बल्कि आपके साथ यात्रा कर रहे हजारों लोगों में से किसी को तकलीफ न हो। उदाहरण के तौर पर आपके जूते पर कोई बिना सोचे समझे कुचलता हुआ चला जाए।

ऐसा करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है

दिल्ली मेट्रो में ऐसी गतिविधियां जिसमें यात्रियों को असुविधा हो सकती है, सख्ती से प्रतिबंधित हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें युवाओं को दिल्ली मेट्रो ट्रेनों या मेट्रो परिसर में रील बनाते या नाचते हुए देखा जा सकता है। मेट्रो में फर्श पर बैठने से भी मना किया जाता है, ताकि दूसरे यात्रियों को यात्रा के समय कोई परेशानी न हो। अगर कोई यात्री यात्रा के दौरान फर्श पर बैठता है, तो उसे 200 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।

What is not allowed on Delhi Metro ()

मेट्रो में सुरक्षित और सुचारू यात्रा के लिए, यात्रियों को इन शिष्टाचार का पालन करना चाहिए

  1. प्लेटफॉर्म के किनारे का ध्यान रखें
  2. कतार में खड़े हों
  3. यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति दें
  4. रेलिंग पकड़ें
  5. नो-एंट्री जोन से बचें
  6. समय अंतराल का ध्यान रखें
  7. कीमती सामान सुरक्षित रखें
  8. आपातकालीन निकासी के बारे में जानें
  9. धूम्रपान या थूकना बंद करें
  10. मेट्रोकर्मी के जरिए दिए जा रहे घोषणाओं का पालन करें
  11. असभ्य या मतलबी न हों, जरूरत पड़ने पर अपनी सीट जरूरतमंद शख्स को दें
  12. किसी को भी किसी अजनबी के करीब इस तरह नहीं आना चाहिए, जिससे उन्हें असुविधा हो
  13. खाली सीटों पर बैकपैक या पर्स न रखें
  14. बदबूदार खाना न खाएं
  15. मेट्रो रेल की मर्यादा का पालन करें
  16. मेट्रो रेल परिसर को साफ रखें
  17. सीट खाली होने तक इंतज़ार करें
  18. फर्श पर न बैठें
  19. दूसरों को परेशान न करें
  20. ऐसा पहनावा न पहनें जिससे दूसरे यात्रियों की भावनाएं आहत हों
  21. उतरते समय धक्का मुक्की न करें
  22. कचरा न फेंकें और न थूकें
  23. खाली सीटों पर बैग या पर्स न रखें
  24. ट्रेन के दरवाजे के सामने न झुकें

दिल्ली मेट्रो में इन चीज़ों को ले जाने की अनुमति नहीं है

  • नकली बंदूक या खिलौने वाली बंदूक
  • पटाखे
  • माचिस
  • केमिकल
  • शराब
  • पालतू जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली आदि

इसे भी पढ़ें: मेट्रो में रोजाना ट्रैवल करते हैं तो ये बातें जरूर जानें

मेट्रो में सफर करने के लिए क्या क्या चाहिए?

दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए, इन चीज़ों की ज़रूरत होती है

  • स्मार्ट कार्ड
  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड
  • नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC)
  • क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग मोबाइल फ़ोन
  • पेपर क्यूआर टिकट
  • 'DMRC Travel' ऐप
  • एक दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड

अगर संदेह हो, तो मान लें कि कोई व्यक्ति 65 वर्ष से अधिक उम्र का है और विकलांग सीटें खाली कर दें। जब कोई बच्चे के साथ चढ़ता है, तो हमेशा अपनी सीट दें।

इसे भी पढ़ें: Viral Video: मेट्रो में शर्मनाक हरकत करने पर युवक के खिलाफ हुई शिकायत, समझें पूरा मामला

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ-साथ लगभग देश के सभी मेट्रो कॉर्पोरेशन यात्रियों से सोशल एटिकेट यानी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है। यात्रियों को ऐसा कोई पहनावा नहीं पहनना चाहिए जिससे दूसरे यात्रियों की भावनाएं आहत हों।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP