herzindagi
sudha chakrapani mera power vote main

मेरा पावर वोट: आपके एक वोट पर टिकी है हार या जीत

क्या आप इस साल वोट करेंगी? आप वोट किस मुद्दे पर आधारित है? ऐसे ही कुछ मुद्दों पर जानने के लिए हमने सुधा चक्रपाणी से बात की।
Editorial
Updated:- 2019-03-26, 23:16 IST

2019 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं का योगदान बहुत बड़ा रहने वाला है, क्‍योंकि ये उम्‍मीद की जा रही हैं कि पिछली बार की तुलना में इस बार महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्‍सा लेंगी। इस साल होने वाले आम चुनावों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से ज़्यादा रहने का अनुमान है। मतदान के अपने अधिकार और महत्‍व को समझते हुए, अधिकतर महिलाओं का कहना है कि वो अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डालेंगी और वो इसके लिए किसी से परामर्श नहीं लेगी।

जी हां बेटियां और महिलाएं मजबूत होगीं, रोजगार पाएंगी तो शोषण अपने आप दूर हो जाएगा। इस बार वोट से महिलाएं तस्वीर बदलेंगी। पोलिंग बूथ पर महिलाएं सबसे आगे दिखाई देगी। अब महिला मतदाताओं को राजनीतिक पार्टियां भी खास महत्व देती हैं। वह महिलाओं को एक अलग इकाई मानती हैं और उनके लिए पढ़ाई में स्कॉलरशिप देने का वादा, सस्ती रसोई गैस देने का वादा, महिलाओं के लिए अलग-अलग पॉलिसी और कॉलेज जाने के लिए साइकिल देने जैसे कई वादे करती हैं। यानि ज्‍यादातर महिलाएं इस बार वोट करना चाहती हैं। लेकिन महिलाएं अपनी भागीदारी के सवाल को कैसे देखती हैं, वह अपने इलाके की कौन सी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराना चाहती हैं? आने वाली सरकार से आपकी महिलाओं को लेकर क्या उम्मीदें हैं? वह अपनी महिला मतदाता की पहचान को किस नजरिये से देखती हैं? ऐसे ही कुछ मुद्दों पर जानने के लिए हमने सुधा चक्रपाणी से बात की। जो एक सीनियर सिटीजन है और एक कॉर्पोरेट में डायरेक्‍टर के रूप में काम करती हैं। उनका मनाना है ''हर वोट महत्वपूर्ण है। एक वोट से एक जीत या हार सकता है। मेरा सभी महिलाओं से अनुरोध है कि हमारी देश की सभी महिलाएं बाहर आकर वोट दें।''

इसे जरूर पढ़ें: महिला वोटर्स बदल सकती हैं लोकसभा इलेक्शन्स की तस्वीर

sudha chakrapani mera power vote inside

1. क्या आप इस साल वोट करेंगी?

जी हां बिल्‍कुल। क्‍योंकि हर वोट जरूरी होता है। कोई भी एक वोट से हार भी हो सकती है और जीत भी। इसलिए हर किसी को वोट जरूर करना चाहिए।

2. आपका चुनाव क्षेत्र कौन सा है और क्या प्रत्याक्षी के बारे में अच्छी तरह से जानती हैं?

मैं द्वारका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, दिल्ली से वोट करुंगी। और मैं यहां से खड़े प्रत्‍याक्षी के बारे में अच्‍छी तरह से जानती हूं।

3. आप का वोट किस मुद्दे पर आधारित है?

देश के मुद्दे तो वाद-विवाद के लिए होते हैं, लेकिन महिलाओं के मुद्दे थोड़े अलग होते है। वह पढ़ाई / महिला सुरक्षा…जैसे मुद्दे पर वोट करना चाहती हैं। लेकिन मेरा वोट ओवरऑल डेवलपमेंट पर आधारित है। 

 

 

4. आप अपने इलाके की कौन सी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराना चाहती हैं?

द्वारका के आस-पास कोई भी सब्‍जी मार्केट नहीं है। सब्‍जी मार्केट हफ्ते में सिर्फ एक बार लगती है और मुझे पूरे हफ्ते एक साथ सब्‍जी लेकर रखनी पड़ती है। साथ ही बहुत अंदर के इलाकों में लाइफ की भी बहुत प्रॉब्‍लम है।

5. आने वाली सरकार से आपकी महिलाओं को लेकर क्या उम्मीदें हैं?

आने वाली सरकार से मुझे महिला सुरक्षा, वित्तीय स्थिति में देश के आगे आने और इस देश रहने के लिए बेहतर जगह बनाने की उम्‍मीद है।

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका, आलिया और अनुष्का से पीएम मोदी ने की अनोखी अपील

6. जो महिलाएं वोट नहीं करती हैं आपको उनसे क्या कहना है? 

हर वोट कीमती है, कुछ भी हो महिलाओं को वोट जरूर करना चाहिए। मेरा सभी महिलाओं से अनुरोध है कि हमारी देश की सभी महिलाएं बाहर आकर वोट दें।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।