लाखों को हंसाने वाले महमूद अली के लाइफ के बारे में जानें कुछ अनसुनी बातें

महमूद अली भले सबको हसाते थे लेकिन उनकी लाइफ में थे कई गम, चलिए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ बातें।

mehmood ali who made india laugh had a tragic life

अभिनेता महमूद अली को किसी पहचान की जरुरत नही हैं। उन्होने कॉमेडी को एक अलग मुकाम तक पहुंचाई हैं। वह भले ही पूरी दुनिया को हसाया करते थे लेकिन उनका खुद का जीवन दुखों से भड़ा था। आज के इस आर्टिकल में हम आपके महमूद अली के लाइफ के बारे में बताने वाले हैं।

टेनिस कोच हुआ करते थे महमूद अली

29 सितंबर 1932 को जन्में महमूद ने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने 23 जुलाई 2004 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बेहद कम लोग जानते हैं लेकिन फिल्मों मे आने से पहले एक्टर टेनिस कोच थे साथ ही डायरेक्टर पीएल संतोषी के ड्राइवर भी रह चुके हैं।

कभी बेचते थे अंडे

mehmood ali

घर की आर्थिक स्थिती खराब होने के कारण अभिनेता महमूद अली एक जमाने में अंडे बेचने और टैक्सी चलाने जैसे काम किया करते थे। महमूद अली बचपन के दिनों से ही एक्टिंग करना चाहते थे। साल 1943 में उनकी पहली फिल्म 'किस्मत' रिलीज हुई थी। उनकी पहली ही फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी।

तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई थी महमूद अली ने

अपनी मेहनत को बदौलत ही एक्टर ने तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई थी। उस दौर में अभिनेता एक्ट्रेस मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाने का भी काम करते थे। टेबल टेनिस सिखाते-सिखाते महमूद अली का दिल मीना की बहन पर आ जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-कॉमेडियन महमूद की वजह से अरुणा ईरानी के पास 3 साल तक नहीं था कोई काम

फिल्म हिट करवाने के लिए लगाते थे महमूद अली की तस्वीरें

उस जमाने में लोग महमूद अली के कारण फिल्म देखने जाया करते थे। यहीं कारण था कि उस दौर की फिल्मों में हीरो के साथ फिल्म के पास्टर पर महमूद अली की भी तस्वीर लगाई जाती थी। सभी जानते थे कि फिल्म को हिट करवाना है तो महमूद अली को अपने फिल्म में लेना ही होगा।

इसे जरूर पढ़ें-Throwback: जब जया बच्‍चन ने खोले थे पति अमिताभ बच्‍चन के ये 4 राज

रिहर्सल नहीं करते थें महमूद अली

महमूद अली को कभी किसी ने रिहर्सल करते हुए नहीं देखा था। वह जो भी करते थे लाइव करते थे। शायद यह भी कारण था कि दर्शक उनकी हर एक फिल्म को काफी ज्यादा पसंद करते थे।महमूद अली को एक बेहतर कलाकार के साथ ही साथ बेहतर इंसान के तौर पर भी याद किया जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Pic Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP