अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाली सुष्मिता सेन आज किसी पहचान की मोहताज नही है। वह अक्सर किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वही बात बॉलीवुड की करें तो उनके लिए बॉलीवुड में डेब्यू करना इतना आसान नही था।
सुष्मिता सेन के बारें में कितना जानते हैं आप
यू तो आपने सुष्मिता सेन के लव लाइफ से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक के किस्से सुने ही होगे। आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक खास किस्सा बताने वाले हैं। यह शायद आपने पहले कभी नही सुना होगा। इसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। चलिए जानते है इसके बारें में विस्तार से।
‘मिस यूनिवर्स’ बनने के बाद का किस्सा
ये किस्सा तब का है, जब ‘मिस यूनिवर्स’ सुष्मिता सेन बॉलीवुड में कदम रखने जा रही थीं। एक दिन अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से सुष्मिता सेन को फूट-फूट कर रोना पड़ गया। उस दिन सुष्मिता सेन को ऐसा भी लगा था कि वह शायद अब काम नही कर पाएंगी। बता दें कि उन्हें रुलाने वाला और कोई नही बल्कि मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट का हाथ था। चलिए जानें पूरा विवाद।
इसे भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे: ट्विंकल खन्ना खाती हैं इस फल के छिलके, जानें फायदे
ट्विंकल खन्ना को दिए इंटरव्यू में किए थे कई खुलासे
ट्विंकल खन्ना को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने खुद कई खुलासे किए थे। न्होंने बताया था कि 1994 में उनके सिर पर ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज सजने के बाद उन्हें बॉलीवुड से ऑफर आने लगे थे। इसके बाद एक बार सुष्मिता सेन को महेश भट्ट का फोन आया कि वह एक लड़की को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं तो आप इस फिल्म में काम कर लो। सुष्मिता सेन ने पहले मना किया फिर उन्होने हां कह दिया।
महेश भट्ट ने लगाई थी सबके सामने फटकार
फिल्म में एक टेक लेना था जो सुष्मिता सेन नही ले पा रही थी। इसके बाद क्या था महेश भट्ट को गुस्सा आया और उन्होने सुष्मिता सेन को काफी बुड़ा भला बोला। बता दें इसके बाद सुष्मिता सेन को उनकी यह बात बिल्कुल भी पसंद नही आई। वह फिल्म को छोड़ने का भी फैसला कर ली थी। उनके गुस्से को देखते हुए महेश भट्ट ने इतना ही कहा कि उन्हें यही गुस्सा कैमरे पर दिखाना है।
इसे भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना के बारे में कितना जानती हैं आप? परखिए अपनी नॉलेज
महेश भट्ट को शुक्रगुजार मानती है सुष्मिता सेन
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने इसके बाद काफी अच्छा शॅाट दिया और वहां मौजूद सभी को चौका दिया। वही आज के समय की बात करें तो वह महेश भट्ट की शुक्रगुजार है। उनका कहना है कि उनके कारण ही वह आज इतनी अच्छी एक्टिंग कर पाती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों