मुकेश अंबानी से लेकर सलमान खान तक वो 5 भारतीय जिनके पास है प्राइवेट लग्ज़री यॉट

सेलेब्स हो या फिर बिजनेस मैन वह हमेशा लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं, आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं। 

 

luxury yachts owned by indian celebrity

सेलेब्स हो या फिर बिजनेस मैन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए पानी की तरह पैसे बहा देते हैं। कभी वह करोड़ों के कपड़े में नजर आते हैं तो कुछ वह खुद के लिए करोड़ों का यॉट खरीदते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन भारतीयों के बारे में बताने वाले हैं जिनके पास है प्राइवेट लग्जरी यॉट। इतना ही नहीं, ये सेलेब्स

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान को तो आप जानते ही होंगे। एक्टर केवल फिल्मों से नहीं बल्कि कई अन्य तरीके से पैसे कमाते हैं। इन पैसे से वह काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2016 में सलमान ने अपने 50वें जन्मदिन पर खुद को ये लग्जरी यॉट तोहफे में दिया था। इस पर तकरीबन 10 लोगों के ठहरने की व्यवस्था दी गई है। ऐसे में इस लग्जरी यॉट की कीमत करोड़ों में हैं।

मुकेश अंबानी

भारत के सबसे अमीर इंसान के पास भला कैसे ना हो यॉट। मुकेश अंबानी के पास वह सब कुछ है जो एक आम इंसान ने केवल सपनों में देखा होगा। मुकेश अंबानी अक्सर अपनी लग्जरी चीजों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।मुकेश अंबानी के पास 3 डेक वाली लग्जरी यॉट है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कुल मिलाकर 90 करोड़ रुपये बताई जाती है।

इसे भी पढ़ें-मुकेश अंबानी के 4 सबसे महंगे महल, अरबों रुपये है कीमत

लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी मित्तल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मित्तल स्टील कंपनी एनवी एक भारतीय कंपनी थी और वॉल्यूम और टर्नओवर के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादों में से एक थी। ऐसे में इन्होंने भी खुद के लिए एक लग्जरी यॉट खरीद रखा है। इसके यॉट का नाम अमेवी यॉट है। यह काफी बड़ा यॉट है, आज के तारीख में इस यॉट का दाम काफी ज्यादा होगा।

इसे भी पढ़ें-मुकेश अंबानी के पड़ोस में रहते हैं ये 5 अरबपति, सभी के पास है बेशुमार दौलत

टीना अंबानी

टीना अंबानी अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस रह चुकी है। हालांकि अभिनेत्री ने सालों पहले फिल्मों दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनेत्री ने अनिल अंबानी संग शादी रचा ली थी। बता दें कि अनिल अंबानी मुकेश अंबानी के भाई है। हालांकि दोनों अब एक साथ नहीं बल्कि अलग- अलग अपने तरीके से अपनी कंपनी चला रहे हैं। टीना अंबानी के पास भी एक लग्जरी यॉट है जो कि उन्हें उनकी पत्ती ने उनके बर्थडे पर दिया था।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP