Indoor Plants: कम रोशनी में भी खिल उठेंगे ये खूबसूरत पौधे, होम गार्डन आप भी लगाएं

Low light indoor Plants: गर्मी के मौसम में भी होम गार्डन को हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो फिर इन कम रोशनी वाले मनमोहक फूलों का पौधा आसानी से लगा सकते हैं।

know low light indoor flowers to grow at home

Low light indoor plants for home: गार्डनिंग करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए कई लोगों को जब भी समय मिलता है, वो गार्डन के कामों में लग जाते हैं। आजकल गार्डनिंग का चलन भी अधिक देखा जाने लगा है।

होम गार्डन में तरह-तरह के पौधों को लगाना आजकल बहुत लोग पसंद करते हैं, लेकिन कई पौधों को उचित धूप नहीं मिलता है, इसलिए वो जल्दी ही खराब या ड्राई जाते हैं।

अगर आप भी होम गार्डन में कुछ खूबसूरत पौधे लगाना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि कम रोशनी में पौधे खिल उठें, तोहम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप कम रोशनी में भी आसानी से उगा सकते हैं।

कम रोशनी में उगने वाले फूल (low light indoor flowers)

best low light indoor flowers

  • पीस लिली प्लांट
  • फ्यूशिया प्लांट
  • कोलियस फूल
  • ऐथूरियम प्लांट
  • होया फ्लावर प्लांट
  • ब्लीडिंग हार्ट प्लांट

पौधा लगाने के लिए सामग्री

कम रोशनी वाले पौधों को लगाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे-

  • कम रोशनी वाले पौधों का बीज
  • खाद
  • मिट्टी
  • गमला
  • पानी

कम रोशनी वाले पौधों का बीज सही चुनें

low light indoor flowers

किसी भी फल-फूल का सब्जी का पौधा लगाना बहुत ही आसान है, लेकिन अगर बीज सही नहीं, तो सभी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए कम रोशनी वाले पौधों को लगाने से पहले आपको सही बीज का चुनाव करना बहुत जरूरी है।

पीस लिली, फ्यूशिया प्लांट, कोलियस फूल और ऐथूरियम प्लांट जैसे कम रोशनी वाले पौधों का सही बीज खरीदने के लिए आप बीज भंडार या नर्सरी जा सकते हैं। इन दोनों ही स्थानों पर सही और सस्ते में बीज मिल जाते हैं।

पौधे लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान (low light indoor flowering tips)

low light indoor flowers for home

कम रोशनी वाले पौधों को होम गार्डन में लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पौधा लगाने से पहले आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जैसे-

  • सबसे पहले जिस मिट्टी को आप गमले में इस्तेमाल करने वाले हैं, उसे फोड़कर कुछ समय के लिए धूप में रख दीजिए।
  • मिट्टी को शुप में रखने से मिट्टी में मौजूद कीड़े भाग जाते हैं। इससे मिट्टी में मौजूद नमी भी दूर हो जाती है।
  • इसे बाद मिट्टी में खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • मिट्टी के खाद को मिक्स करने के बाद मिट्टी को गमले में डालकर बराबर कर लें।
  • इसके बाद मिट्टी में 1-2 इंच गहरा करके पौधे के बीज को डालकर मिट्टी को बराबर कर लें।
  • मिट्टी बराबर करने के बाद 1-2 मग पानी डालना न भूलें।
  • नोट: अगर पौधे का बीच पौधे के रूप में है, तो सबसे पहले पौधे को गमले में बीच में रखकर साइड-साइड मिट्टी को डालकर बराबर कर लें।
  • नोट: पौधे की ग्रोथ अच्छी है, इसके लिए आप जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। केमिकल खाद की वजह से पौधे बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं।

कम रोशनी वाले पौधे का बीज लगाने के बाद इन बातों का ध्यान रखें (low light flowering tips)

low light indoor flowers in hindi

पौधे की ग्रोथ सिर्फ बीज लगा देने से ही नहीं होती है। इसके लिए आपको बीज लगाने के बाद भी आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है। जैसे-

  • पौधे की ग्रोथ अच्छी है, इसके लिए आपको नियमित समय पर सिंचाई करने की जरूरत है।
  • पौधे की ग्रोथ अच्छी हो, इसके लिए आपको नियमित समय पर पौधे में खाद डालने की जरूरत है।
  • पौधे में किसी तरह के कीड़े न लगे, इसके लिए आप होममेड कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP