टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने हिना खान को घर-घर की चहेती बना दिया था। हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत में जो शोहरत हासिल की थी वो अब भी वहीं है। पर अब वही सफलता और लोगों का प्यार मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को मिल रहा है। अगर आपको नहीं पता कि ये कौन हैं तो मैं आपको बता दूं कि इन्हें अक्सर कार्तिक और नायरा के नाम से जाना जाता है। ये टीवी जगत की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। इस जोड़ी को रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी लोग बहुत पसंद करते हैं। अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि ये जोड़ी 2017 से एक दूसरे को डेट कर रही है।
लंबे समय से ये दोनों हमें #CoupleGoals दे रहे हैं। इन दोनों के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें घर-घर पसंद किया जाता है। चाहें फैशन की बात हो, लवी-डवी तस्वीरों की बात हो या फिर इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज अपलोड करने की बात हो। ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा कंफर्टेबल रहते हैं।
टीवी के कार्तिक और नायरा को लेकर कई खबरें आती रहती हैं, कई बार ब्रेकअप की खबरें भी आई हैं, लेकिन ये जोड़ा हमेशा से ही आगे बढ़ता रहा। रिलेशनशिप में समस्या कई लोगों के आ सकती है, लेकिन हमारे कार्तिक और नायरा ने टीवी सीरियल की कहानी की तरह यहां भी सब ठीक कर लिया।
इसे जरूर पढ़ें- दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेगी काम्या पंजाबी, 10 फरवरी को लेंगी सात फेरें
कैसे हुआ मोहसिन को शिवांगी से प्यार-
अपने एक इंटरव्यू में मोहसिन ने इस बारे में खुलासा किया था कि उन्हें शिवांगी से प्यार कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि पहले वो दोस्त ही थे, लेकिन शिवांगी की मासूमियत पर उन्हें प्यार आ गया था। उनका कहना था कि उन दोनों के कपल होने की बात तो काफी पहले से ही चल रही थी। यहां तक कि जब उनका रिश्ता शुरू नहीं हुआ था तब भी उनके कपल होने की अफवाह उड़ती थी। शिवांगी जोशी उन्हें काफी क्यूट और भोली लगती हैं जिसके कारण उन्हें काफी पसंद हैं शिवांगी।
जब इन दोनों ने अपना रिश्ता फाइनल किया था तब ये खबर किसी शॉक की तरह नहीं आई थी। लोगों को उनका ये फेवरेट टीवी कपल वैसे भी साथ अच्छा लगता था।
जब आई ब्रेकअप की खबरें-
ऐसा नहीं है कि रिश्ते में सब कुछ सही ही चला था। इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी ज़ोरों पर थीं। ये 2019 के अंत की बात है जब हर जगह ये बात सामने आई थी कि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने एक दूसरे से अलगाव कर लिया है। पर वो दोनों एक साथ रिश्ते का दावा करते हैं ताकि शो की टीआरपी न जाए। एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट थी कि ये दोनों स्टार एक साथ एक वैनिटी वैन शेयर करते थे, लेकिन उन्होंने एक वैन शेयर करने से मना कर दिया। ये रिपोर्ट सभी जगह वायरल हो गई।
इसे जरूर पढ़ें- शादी के एक साल बाद ही पति से तलाक ले रही हैं श्वेता बसु
पर हाल ही में एक और मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में मोहसिन ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल, एक फाइट सीक्वेंस के शूट के दौरान मोहसिन को मिट्टी में लड़ाई करनी थी। इस वजह से उन्हें नहाने की जरूरत थी। जो वैनिटी उनके पास थी उसमें बाथरूम नहीं था जहां पर वो शॉवर ले सकें, इसलिए उन्होंने प्रोडक्शन वालों से दूसरी जगह की मांग की थी। उन्होंने कहा कि वो तो अभी भी शिवांगी के साथ ही वैनिटी वैन शेयर कर रहे हैं।
कुल मिलाकर जिस तरह से हिना खान अपनी पहचान इस शो से बनाई है वैसे ही शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने भी बनाई है और जैसे शुरुआत में नैतिक और अक्षरा की रियल लाइफ केमेस्ट्री की बात चल रही थी उसी तरह मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की भी बातें चल रही है। हमारी तरफ से इस जोड़े को बधाई।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों