herzindagi
dia mirza and vaibhav rekhi love story

एनिवर्सरी स्पेशल: लॉकडाउन के दौरान बढ़ी नजदीकियां और फिर दीया मिर्जा और वैभव रेखी बन गए सात जन्म के साथी

दीया मिर्जा और वैभव रेखी की एनिवर्सरी के खास मौके पर आज हम आपको बताएंगे कि कैसे इन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। 
Editorial
Updated:- 2022-02-15, 11:00 IST

कौन कहता है कि प्यार सिर्फ एक बार होता है। जिस व्यक्ति ने यह बात कही होगी शायद उसने कभी असल में प्यार को जाना हीं न हो। कोई एक रिश्ता टूट जाने का मतलब यह नहीं होता है कि अब आप किसी से प्यार नहीं कर सकते हैं। खासतौर पर अगर यह रिश्ता शादी का हो। इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होनें अपने शादी का रिश्ता तोड़ दोबारा शादी की है और वह हमेशा ही साथ रहे हैं।

पूर्व मिस एशिया पैसिफिक और बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पिछले साल 15 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी से शादी रचाई थी। आज उनकी एनिवर्सरी के खास मौके पर हम आपको दीया और वैभव रेखी की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। कैसे ये दोनों एक दूसरे से मिलें और फिर शादी के बंधन में बंध गए। चलिए जानते हैं इस बारे में।

कौन है वैभव रेखी?

vaibhav rekhi

जब दीया वैभव को डेट कर रही थीं तब उन्होनें अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधी हुई थी। दूसरे शब्दों में कहें तो दीया ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया था। लेकिन, जब मीडिया में दीया की शादी की खबरें आग की तरह फैलने लगी तब सबके दिमाग में बस एक ही सवाल आया था, कौन हैं वैभव रेखी। बता दें कि वैभव रेखी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं।

उनका घर बांद्रा के पाली में है। वह पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के पार्टनर हैं। इसके साथ ही वैभव ने अमेरिका के वॉर्टन बिज़नेस स्कूल से पढ़ाई की है। अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत वापस लौट आए और उन्होनें हैदराबाद के इंडिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया।

कैसे हुई दीया मिर्जा और वैभव रेखी की मुलाकात?

dia mirza and vaibhav

कई रिपोर्ट्स की मानें तो दीया और वैभव की पहली मुलाकात साल 2020 में हुई थी। यह समय लॉकडाउन का था। दोनों ने ही लॉकडाउन का समय एक साथ बिताया। दोनों करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उन्होनें अपने रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा था। करीब 1 साल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और एक-दूसरे को समझने के बाद दीया और वैभव ने शादी करने क फैसला लिया और 15 फरवरी 2021 में शादी के बंधन में बंध गए।

दोनों की है दूसरी शादी

View this post on Instagram

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

बता दें कि दीया मिर्जा ने साल 2014 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल संघा से शादी रचाई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और फिर साल 2019 में दीया और साहिल संघा ने तलाक ले लिया था। दीया और साहिल करीब 11 साल एक-दूसरे के साथ थे। इस बात की खबर दीया ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करके दी थी जिसमें दीया ने बताया था कि हम दोनों ने अपनी रजामंदी से अलग होने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर वैभव रेखी का भी तलाक हो चुका है। बता दें कि वैभव रेखी की पहली शादी योग गुरु सुनैना से हुई थी। हालांकि, यह शादी भी ज्यादा समय टिक नहीं पाई और दोनों अलग हो गए।

इसे भी पढ़ें:ना हुआ कन्यादान, न ही बिदाई, महिला पंडित द्वारा करवाई गई दीया मिर्जा की खास शादी

इस तरह संपन्न हुई शादी

dia and vaibhav

15 फरवरी को दीया मिर्जा और वैभव रेखी ने इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी की थी। इस शादी में अदिति राव हैदरी,जैकी भगनानी और निर्देशक कुणाल देशमुख शामिल थे। अपनी शादी के दिन दीया मिर्जा ने लाल बनारसी साड़ी पहनी थी। दीया मिर्जा ने अपने वेडिंग लुक को महाराष्ट्रियन टच देने के लिए रेड बैंगल के बजाय हरी चूडियां पहनी थी और इसके साथ गोल्डन कड़ा पहना था। मेकअप की बात करें तो अपने पूरे लुक को सिंपल रखने के लिए दीया ने सटल मेकअप किया था।

वहीं उन्होंने बिंदी के साथ गोल्ड और ग्रीन कलर का मांगटीकाऔर गोल्ड नेकलेस के साथ अपने वेडिंग लुक को कम्पलीट किया है। दीया अपनी शादी के दिन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं वैभव रेखी ने शेरवानी पहनी थी। इस शादी में बेहद ही कम लोगों को बुलाया गया था। (मांगटीका के बेहतरीन डिजाइन्स देखें)

इसे भी पढ़ें:लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं दीया मिर्जा, वायरल हो रही हैं एक्ट्रेस की शादी की ये तस्वीरें

आज तक की सबसे अनोखी शादी

View this post on Instagram

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

बता दें कि दीया की शादी को भारत में हुई आज तक की अनोखी शादी कहना गलत नहीं होगा। आप सोच रहे होंगे कि उनकी शादी में ऐसा क्या हुआ तो बता दें कि दीया का कन्यादान नहीं हुआ था, न ही बिदाई हुई थी और सबसे खास और अलग बात इस शादी को महिला पंडित द्वारा संपन्न किया गया था। जी हां, क्या आप सोच सकते हैं कि किसी महिला और वो भी पंडित द्वारा शादी संपन्न कराना। इसलिए यह शादी बेहद अनोखी थी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram.Com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।