कॉलेज जाने वाली लड़कियों के बैग में जरूर होने चाहिए ये सामान

कॉलेज जाने वाली लड़कियों को अपने बैग में कुछ सामान रखना जरूरी होता है। अगर आप भी कॉलेज जाना शुरू करने वाली हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको अपने बैग में कौन-कौन सा सामान रखना चाहिए।

list of items that every college girl always carry in her bag in hindi

बोर्ड रिजल्ट आने के बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। अगर आप भी जल्द कॉलेज ज्वाइंन करने वाली हैं तो आप कॉलेज बैग तैयार करने के लिए एक लिस्ट बना सकती हैं ताकि आप कोई सामान ना भूलें। आइए जानते हैं कॉलेज बैग में आपके क्या-क्या होना चाहिए।

1)फेस वाइप्स

कॉलेज जाने के कुछ घंटो बाद ही चेहरा ऑयली और चिपचिपा नजर आने लगता है, इसलिए फेस वाइप्स रखना जरूरी है। गर्मी में आपको टिशू पेपर भी अपने बैग में जरूर रखना चाहिए। यह आपके के लिए काफी यूजफुल होते हैं। आप कुछ भी खाने या पीने के बाद आप अपने हाथों को साफ करने के लिए इसका यूज कर सकती हैं।

2) पेपर स्प्रे

things that every college girl always carry in her bag

महिलाओं के लिए पेपर स्प्रे रखना बहुत जरूरी हो गया है। बढ़ते हुए छेड़खानी के मामलों से और खुद को सुरक्षित रखने के लिए पेपर स्प्रे काफी काम का होता है। इससे सामने वाले को कोई परमानेंट डैमेज तो नहीं होता है, लेकिन आपको खुद को बचाने का मौका मिल जाता है। पेपर स्प्रे को आप अपने साथ बैग में कैरी कर सकती हैं। इससे आपको राह चलते मनचलों और चोरों से भी सुरक्षा मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- जीवन जीने की कला सीखने की पहली सीढ़ी है कॉलेज लाइफ

3)वाटर बोतल

आपको कॉलेज बैग में वाटर बोतल भी रखनी चाहिए। कॉलेज की तरफ से कई बार इंडस्ट्रियल विजिट पर लेकर जाया जाता है। ऐसे में आपके पास एक पानी की बोतल जरूर होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास वॉलेट में कुछ पैसे भी जरूर होने चाहिए। कॉलेज जाते हुए रास्ते में या कॉलेज में आपको कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। कॉलेज के बड़े बैग में कई बार पैसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है इसलिए कैश को एक छोटे वॉलेट में रखें।

इसे भी पढ़ें-कॉलेज जाती हैं तो अपने बैग में यह चीज़ें ज़रूर रखें

इन सभी सामानों को आपको अपने कॉलेज बैग में रखना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP