हमारे घर में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जो वास्तव में जीवन और भविष्य के लिए चमत्कारी परिणाम दे सकती हैं। ऐसी ही चीजों में से एक है किचन में मौजूद नींबू। यह हमारे खाने के स्वाद को तो बढ़ाता ही है और हमारे जीवन के लिए भी कई शुभ परिणाम देता है।
नींबू का इस्तेमाल आप खाने के साथ सफाई में तो कर ही सकती हैं और ज्योतिष के अनुसार भी नींबू से कई समस्याएं हल की जा सकती हैं। ज्योतिष के अनुसार अगर नींबू से जुड़े नियमों और उपायों को सही तरीके से पालन किया जाए तो यह आपके जीवन से कई प्रकार की परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है।
नजर दोष से मुक्ति के साथ धन लाभ के लिए नींबू का प्रयोग कई तरह से किया जाता है। इसके कुछ अचूक टोटकों से आप अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधार सकती हैं और सुख समृद्धि बनाए रख सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें नींबू के कुछ उपायों के बारे में।
धन लाभ के लिए नींबू का टोटका
अगर आपके घर में अक्सर धन हानि (धन हानि से बचने के उपाय) होती है और आप उसका कारण भी पता नहीं लगा पाती हैं, तो एक नींबू लेकर उसे घर के चारों कोनो में 7 बार घुमाएं और कहीं सुनसान जगह पर ले जाकर उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओ में नींबू का एक- एक टुकड़ा डालकर लौट आएं।
रुके हुए काम बनाएगा नींबू का टोटका
एक नींबू लें और उसको अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर उसके दो टुकड़े करें। बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ और दाएं हाथ का टुकड़ा बायीं तरफ फेंक दें। एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय से आपके बिगड़े काम बन जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: मंगलवार के दिन करें काली मिर्च के ये अचूक टोटके, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी
रोग मुक्ति के लिए करें नींबू का टोटका
शनिवार के दिन एक नींबू लेकर रोगी के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं फिर एक चाकू सिर से पैर तक धीरे- धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें। दोनों टुकड़े दो दिशा में संध्या के समय फेंक दें। इस उपाय से आपके घर के सभी रोग दूर हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: नींबू के चमत्कारी टोटके
सुख समृद्धि के लिए नींबू का टोटका
घर में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए एक नींबू लें और किसी चौराहे पर जाकर उसे सात बार अपने ऊपर से घुमाते हुए दो भागों में बांटें। एक भाग को पीछे की तरफ और दूसरे को आगे की ओर फेंकें और बिना मुड़े हुए आगे बढ़ जाएं। नींबू के इस उपाय से आपके लिए समृद्धि के द्वार खुल जाएंगे। एक बात का आपको हमेशा ध्यान रखना है कि नींबू का कोई भी टोटका करते समय आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है, नहीं तो इसके उपाय फलदायी नहीं होते है।
बुरी नज़र से बचने के लिए नींबू का टोटका
बुरी नज़र से बचाने के लिए भी नींबू बहुत लाभकारी माना जाता है। इसके लिए आप अपने घर के सामने हरी मिर्च के साथ एक नींबू टांग सकती हैं। नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर से बचाने (बुरी नजर से बचने के उपाय)में मदद करता है और अपने अंदर सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को समाहित कर लेता है।
नींबू के ये असरदार उपाय आजमाकर आप अपने जीवन में सुख समृद्धि के द्वार खोल सकती हैं और इन उपायों से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी। इन उपायों को आप अपने लाभ के लिए आजमा सकती हैं, लेकिन ज्योतिष में किसी भी बुरी मानसिकता से कोई भी टोटका या उपाय आजमाने की सलाह नहीं दी जाती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: unsplash.com, freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों