Laundry hacks to save time washing machine| हफ्ते भर में सबसे मुश्किल काम कपड़े धोना होता है। कम से कम मेरे जैसे लोगों के लिए तो ऐसा ही होता है। हमेशा मुझे यह लगता है कि किस तरह से कपड़े धोने का अपना समय मैं कम कर दूं। पूरा हफ्ता काम करने के बाद छुट्टी वाले दिन अगर कपड़े धोने पड़ें, तो यकीनन मुश्किल होती है। ऐसे में अगर कुछ हैक्स की मदद से हमारा समय और मेहनत दोनों ही बचते हैं, तो यह बहुत अच्छी बात हो सकती है।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ हैक्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपका लॉन्ड्री टाइम भी बच सकता है और आपको होने वाली परेशानी भी कम हो सकती है।
दाग वाले कपड़ों पर पहले से ही करें काम
यहां समय बचाने की बात हो रही है, तो मैं आपको बता दूं कि अगर किसी कपड़े में दाग लगा है, तो कपड़े धोने से 30 मिनट पहले अगर आप सिर्फ 2 मिनट का समय निकाला जा सकता है। जिस कपड़े में दाग है उसे या तो मार्केट में मिलने वाले किसी स्टेन रिमूवर से साफ करें या फिर आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इस काम को करने में आपको दो मिनट का समय ही लगेगा, लेकिन इसे करने के बाद जब आप मशीन में कपड़े धोएंगी, तो दाग अपने आप हट जाएगा और अलग से कपड़ों को घिसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें- वाशिंग मशीन में कपड़े सुखाते समय इस्तेमाल करें ये टिप्स, कभी नहीं होंगे खराब
ध्यान रखें कि किस तरह के कपड़े में किस तरह का स्टेन रिमूवर यूज करना है। बहुत ही डेलिकेट कपड़ों में बेकिंग सोडा ना लगाएं क्योंकि इससे कपड़ों का रंग उड़ने की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आप कोई ऐसा स्टेन रिमूवर चुनें जो कम केमिकल वाला हो।
वाशिंग मशीन में मोजों को धोने का हैक
आपके लिए एक और हैक बहुत काम का साबित हो सकता है। अक्सर वाशिंग मशीन में दिक्कत आती है कि उसके ड्रायर में मोजे फंस जाते हैं या फिर मोजों की वजह से ही बहुत ज्यादा लिंट ट्रैप हो जाता है। ऐसे में छोटे-छोटे नेट्स ले सकती हैं जिसमें मोजे बांधकर आप वाशिंग मशीन में धोएं। एक जो जोड़ मोजे तो ऐसे बांधे ही जा सकते हैं। ऐसे में आपके लिए फायदा ये होगा कि मोजे एक साथ धुल भी जाएंगे और इनके वाशर में फंसने की समस्या भी नहीं होगी।
यही नहीं मेश लॉन्ड्री बैग्स का इस्तेमाल कर आप ब्रा जैसी डेलिकेट चीजें भी साफ कर सकती हैं। ऐसे में वाशिंग मशीन में धोते समय ब्रा के हुक्स किसी अन्य कपड़े को खराब भी नहीं करेंगे। हां, अगर कोई डेलिकेट कपड़ा धो रही हैं, तो आप हमेशा डेलिकेट मशीन साइकिल पर ही चलाएं।
चादर और कंबल को धोते समय इस्तेमाल करें सफेद सिरका
अगर आपके कंबल और चादर धोते-धोते रफ हो गए हैं और उन्हें धोने के लिए मशीन का हार्ड साइकिल ही यूज करना पड़ता है, तो आप उन्हें धोते समय गुनगुने पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर यूज करें। इससे होगा यह कि चादर और कंबल जिनका रंग भी फीका हो जाता है या वो रफ हो जाते हैं उन्हें सफेद सिरका सॉफ्ट करेगा। हां, इसे बहुत ज्यादा मत मिलाइएगा। एक लोड के लिए 3 बड़े चम्मच सफेद सिरका बहुत होगा। इससे ज्यादा मिलाने पर कपड़ों की क्वालिटी खराब हो सकती है।
खुद से बनाएं कपड़ों से रिंकल हटाने का स्प्रे
अगर कपड़ों पर रिंकल आ गए हैं, तो आप एक DIY स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए आप 2 कप पानी, 1 छोटा चम्मच हेयर कंडीशनर और 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका मिलाकर कपड़ों पर स्प्रे करें जब तक वो थोड़े नम ना हो जाएं। इसके बाद हाथ से ही खींचकर कपड़ों से रिंकल्स हटा दें। ऐसा करने से कपड़ों में शाइन भी आएगी, कपड़े कंडीशनर के कारण सॉफ्ट भी होंगे और अगर आप जल्दी-जल्दी में कपड़ों में प्रेस नहीं कर पा रही हैं, तो उसकी दिक्कत भी खत्म हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- Washing Tricks: कपड़े धोने के ये ट्रिक्स आजमाएं, न होंगे फेड और चमक रहेगी बरकरार
वोदका की मदद से कपड़ों को रखें फ्रेश
यहां आपको वोदका पानी में मिलाकर कपड़ों पर छिड़कना है। बार-बार कोई कपड़ा धोने से वो जल्दी खराब हो जाता है और अगर आपके कपड़े में सिर्फ फ्रेशनेस चाहिए जिससे आप उसे दोबारा पहन सकें, तो वोदका और पानी का स्प्रे उन पर छिड़कें। ऐसा करने से आपके कपड़े ज्यादा फ्रेश नजर आएंगे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों