Labor Day Wishes In Hindi: विश्व भर में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1886 में इसकी शुरुआत हुई थी। यह खास दिन आसपास काम कर रहे मजदूरों के महत्व, उनके सम्मान, एकता और अधिकारों के समर्थन में मनाया जाता है।
मजदूर दिवस के खास मौके पर कई लोग एक-दूसरे को बधाई या सम्मान सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर सकते हैं। अगर आप भी मजदूर दिवस के खास मौके पर किसी को सम्मान देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शुभकामनाएं और बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं।
लेबर डे विशेज इन हिंदी (Labour Day Wishes in Hindi)
1. परेशानियां बढ़ जाए,
तो इंसान मजबूर होता है,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है !
Happy Labor Day 2025 !
2. मैं मजदूर हूं, मजबूर नहीं
यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूं
मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं !
मजदूर दिवस की बधाई !
3. मेहनत एक मात्र प्रार्थना है,
जिसका फल एक ना एक दिन
प्रकृति जरुर देती है !
Happy Labor Day 2025 !
लेबर डे कोट्स इन हिंदी (Labour Day Quotes in Hindi)
4. हाथों में लाठी है
मजबूत उसकी कद-काठी है
हर बाधा वो कर देता है दूर
दुनिया उसे कहती है मजदूर !
Happy Labor Day 2025 !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
5. उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल
हमेशा दूर है
जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है
वो मजदूर है !
मजदूर दिवस की बधाई !
6. अगर इस जहान में मजदूर का न होता
तो फिर न बनता हवा महल और न होता ताज महल !
Happy Labor Day 2025 !
लेबर डे मैसेज इन हिंदी (Labour Day Message in Hindi)
7. जिन लोगों को अपने परिश्रम पर विश्वास होता है,
वे लोग कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते है !
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं !
8. अमीरी में अमीर अपना सुकून खोता है
मजदूर खाकर सूखी रोटी आराम से सोता है !
आपको मजदूर दिवस की बधाई !
9. जो सच्चे मन से परिश्रम करता है
जिसका कर्म दूसरों को सुख पहुंचाता है
वह ईश्वर के प्रिय भक्त होता है !
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं !
लेबर डे स्टेटस इन हिंदी Labour Day Status in Hindi)
10. भगवान ने हमें काम करने के लिए भेजा है
और जीवन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक
हमें भगवान काम देना बंद नहीं करता !
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं !
11. कार्य पैसा कमाने के लिए नहीं है
जीवन का औचित्य साबित करने के लिए करते हैं !
Happy Labor Day 2025 !
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Labour Day ki Hardik Shubhkamnaye)
12. किसी को क्या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम
बस इतना समझ लीजिए कि मजदूर हैं हम
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं !
13. जो बनाते इमारतें भव्य है
उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।
Happy Labor Day 2025 !
इसे भी पढ़ें:Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार
14. जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर है
जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर हैं
वो और कोई नहीं साहब
लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है !
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं !
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों