हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एक्सपर्ट सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय बर्थ डेट के अनुसार आने वाले पूरे हफ्ते का भविष्यफल लेकर आए है। ताकि आप उसके हिसाब से अपने दिनों की प्लानिंग करके अपनी लाइफ को बेहतर बना सकें। जी हां भविष्य को जानने के लिए बर्थ डेट सबसे बेहतरीन तरीका कुछ और हो ही नहीं सकता है। अगर आपके मन में भी यह सवाल हैं कि आने वाला हफ्ता यानि 17 जून से 23 जून 2019 आपके लिए कैसा रहेगा तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि इस बारे में हरजिंदगी को मनीष मालवीय जी ने बताया है। उनका कहना हैं कि कुछ खास तारीख में जन्मे लोगों को वसीयत मिलने वाली है। अगर आपका जन्म भी इस तिथि में हुआ है तो इसे जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें: राशि भविष्यफल 2019: ये हफ्ता 01,10,19,28 तारीख में जन्मी महिलाओं के लिए होगा कुछ खास
01,10,19,28 बर्थडेट
इस समय मौका है कि आगे बढ़कर चौका लगा दें। और अगर आपने अपनी मेहनत और इन्टीयूशन में तालमेल बना लिया, तो फायदे में रहेंगे। जिन्हें जीवन साथी की तलाश थी वह पूरी होगी। संबंध मजबूत बनेंगे। सेहत अच्छी रहेगी।
Lucky Tips: 10 रूपये का एक नोट अपने पर्स में रखें।
Lucky Colour: सफ़ेद, क्रीम
Lucky Date: 19,20,21,23
02,11,20,29 बर्थडेट
कोई वसीयत मिल सकती है। जिनके साथ बचपन बीता, उनसे कुछ फायदा हो सकता है। वर्कप्लेस में आपका सोचा हुआ काम पूरा होगा। बेहतर होते रिश्तों में कुछ तनाव पनप सकता है, और आप जो चाहते थे वो ना हो पाये। अच्छी सेहत के लिये किये गये प्रयास रंग लायेंगे।
Lucky Tips: गायत्री मन्त्र का जाप करें।
Lucky Colour: नारंगी, लाल।
Lucky Date: 19,20,21
03,12,21,30 बथेडेट
कुछ नये अवसर फायदेमंद हो सकते है। वर्कप्लेस में प्रगति होगी और सभी सुविधाये मिलेंगी। संबंधों को संतुलन से साध लेंगे। अच्छी सेहत का आनंद उठायेंगे।
Lucky Tips: किसी सेवा कर्मचारी को आठ सिक्के दान करें।
Lucky Colour: लाल, पीला, हरा।
Lucky Date: 19,21
04,13,22,31 बर्थडेट
पैसे अपने आप तो आने से रहे, आगे बढ़कर पकड़ना पड़ेगा। आय में इजाफ़ा हो सकता है। संबंधों में मधुरता बनी रहेगी और परिवार में कोई नया मेहमान,वाहन आ सकता है पर किसी की नेगेटिव एनर्जी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।
Lucky Tips: शिवलिंग की पूजा करें।
Lucky Colour: लाल,ब्राउन,ऑफ वाइट।
Lucky Date: 19,23
05,14,23 बर्थडेट
पैसे कमाने की जितनी धुन सवार है, उतनी मेहनत भी करनी पड़ेगी। वर्कप्लेस में सक्रियता ही फायदा देगी। अपनों के साथ भरपूर इंजॉय करेंगे। सेहत ठीक रहेगी पर नशे से बचें।
Lucky Tips: किसी गरीब को भोजन करवाये।
Lucky Colour: सिल्वर, सफ़ेद, पिंक, ब्राउन
Lucky Date: 19,2।
06,15,24 बर्थडेट
पैसो के मामले में ब्लेम-गेम का हिस्सा बन सकते है। वर्कप्लेस में जो आप चाह रहे हैं उसके लिये अभी और इंतजार करना होगा। बिगड़े संबंध हफ्ते के अंत तक सुधर सकते है। अपने सकारत्मक प्रयासों से सेहत अच्छी रख पायेंगे।
Lucky Tips: केले के पेड़ की पूजा करें।
Lucky Colour: हरा
Lucky Date: 19,20,23
07,16,25 बर्थडेट
मेहनत के हिसाब से पैसे बनेंगे। कार्य क्षेत्र में दबाव और तनाव के बावजूद अपना लक्ष्य हासिल कर सकते है। अपनों के साथ आनंद भरे पल बीतेंगे। दिल संबंधित किसी रोग का पता चल सकता है, और उसके इलाज़ के लिये पैसों की बाहरी मदद मिल जायेगी।
Lucky Tips: गायत्री मन्त्र का जाप करें।
Lucky Colour: सफ़ेद, नारंगी
Lucky Date: 21,23
08,17,26 बर्थडे
आमदनी में इजाफ़ा होगा, तो साथ हीअच्छे ऑफर दुविधा में डाल सकते है। तो इस परिस्थिति में किसी समझदार से सलाह ले लें। संबंधों में संतुलन बनाये रखें। जो किसी रोग से पीड़ित है, उन्हें इलाज़ के लिये बाहर जाना पड़ सकता है।
Lucky Tips: चीटियों को आटा दें।
Lucky Colour: पीला, क्रीम
Lucky Date: 17,21,23
इसे जरूर पढ़ें: जानिए किस राशि में महिलाओं में होती है कौन सी खास क्षमता, जिसकी बदौलत वे रहती हैं दूसरों से आगे
09,18,27 बर्थडे
अकस्मात कुछ लाभ हो सकता है। वर्कप्लेस में तनाव बढ़ेगा। संबंधों के लिये बहुत अच्छा समय है। किसी प्राकृतिक दुर्घटना से बच कर रहें।
Lucky Tips: पीले रंग का रुमाल पास रखें।
Lucky Colour: पीला,नारंगी
Lucky Date: 19,21,23
अगर आपके मन में भी अपने भविष्य, हेल्थ, पढ़ाई और सफलता से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से [email protected] या मोबाइल नंबर +917715965860 पर संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी हर समस्या का समाधान आपकी बर्थ डेट के हिसाब से बता देंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों