herzindagi
best story of mukesh and akash ambani

आखिर क्यों आकाश अंबानी को वॉचमैन से मांगनी पड़ी थी माफी, मुकेश अंबानी ने बेटे को दी थी ये सीख

अंबानी परिवार में पिता का बेटे को सज़ा देने का एक अनोखा तरीका होता है। सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में मुकेश और नीता अंबानी ने इसके बारे में विस्तार से बताया। 
Editorial
Updated:- 2021-07-26, 12:00 IST

मुकेश अंबानी सिर्फ देश के सबसे अमीर इंसान हैं। आमतौर पर ये मान्यता है कि लोग जितने अमीर होते हैं उनमें उतना ही घमंड होता है, लेकिन मुकेश अंबानी में न तो घमंड है और न ही उन्हें कभी कोई ऐसी हरकत करते देखा गया है जो अन्य लोगों को नुकसान पहुंचाए। मुकेश अंबानी और उनका परिवार बहुत ही साधारण जीवन बिताते हैं। भले ही उनके पास दुनिया के सबसे महंगे मकानों में से एक है, लेकिन वो अपने परिवार के साथ समय बिताने और एक साधारण जीवन शैली का पालन करने से पीछे नहीं हटते हैं।

मुकेश अंबानी को हमेशा एक पारिवारिक इंसान की तरह देखा गया है और उनके अंदर अभी भी वो सारे गुण हैं जो धीरूभाई अंबानी ने उन्हें सिखाए थे। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बच्चों को भी उसी तरह से व्यवहार का ज्ञान देते आए हैं जिस तरह से धीरूभाई अंबानी और कोकीलाबेन अंबानी ने मुकेश को दिया है।

सिमी ग्रेवाल के शो RENDEZVOUS में मुकेश और नीता अंबानी ने एक ऐसे ही किस्से को साझा किया था जहां वो आकाश अंबानी को व्यवहारिक ज्ञान के बारे में बता रहे थे।

मुकेश अंबानी ने इस शो में कहा कि, 'मैं कोशिश करता हूं कि मैं कभी किसी से गलत तरीके से बात न करूं और किसी को गुस्सा न दिखाऊं। अगर ऐसा कभी हुआ तो भी मुझे माफी मांगने में कभी हिचकिचाहट नहीं होती भले ही वो कोई भी हो।' इसी बात पर नीता अंबानी ने ये बताया कि किस तरह से मुकेश अंबानी ने आकाश अंबानी से वाचमैन से माफी मांगने को कहा था।

mukesh ambani simi grewal show

इसे जरूर पढ़ें- मुकेश अंबानी हर 1 घंटे में कमाते हैं 7 करोड़ रुपए, जानिए अंबानी परिवार के बारे में कुछ अनोखे FACTS

इस कारण आकाश अंबानी ने मांगी थी वॉचमैन से माफी-

नीता अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के शो में इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि, 'आकाश अंबानी एक दिन फोन पर नीचे वॉचमैन से बात कर रहे थे और उनकी आवाज़ काफी ऊंची हो गई थी। मुकेश अंबानी ये देख रहे थे और जैसे ही आकाश ने फोन रखा वैसे ही मुकेश ने आकाश से कहा कि वो नीचे जाएं और वाचमैन से माफी मांगे। मुकेश को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया कि आकाश इस लहज़े में वॉचमैन को डांट रहे थे।'

नीता अंबानी ने कहा कि वो भी दूर से ये सब कुछ देख रही थीं और उन्हें लगा कि ये सही है और आकाश को माफी मांगनी चाहिए।

ये किस्सा बताता है कि आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को जीवन का पाठ पढ़ाने के लिए मुकेश और नीता ने कितनी मेहनत की है।

mukesh and akash ambani

धीरूभाई अंबानी ने मुकेश और अनिल अंबानी दो दिन रखा था गराज में-

जिस तरह से हमने मुकेश अंबानी की बात सुनी कि उन्होंने कैसे अपने बेटे आकाश को सज़ा दी और वॉचमैन से माफी मांगने को कहा। इसी तरह धीरूभाई अंबानी ने भी कभी अपने दोनों बेटों को सज़ा दी थी। धीरूभाई अंबानी ने पूरे दो दिन उन्हें गराज में रहने को कहा था।

dhirubhai ambani and family facts

सिमी ग्रेवाल के ही इस शो में मुकेश अंबानी ने एक किस्से के बारे में जिक्र किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि, 'मैं उस समय 11 साल का था और अनिल 9 साल के थे। हमारे घर मेहमान आए हुए थे और मेरी मां उन्हें खाना सर्व कर रही थीं। हम दोनों ने उनके सामने बहुत बदमाशी की और मेहमानों के खाने से पहले हमने खाना भी शुरू कर दिया और हमारे पिता ने बस हमसे ये कहा कि शांत हो जाओ। अगले दिन वो बहुत ज्यादा गुस्सा हुए और कहा कि तुम दोनों गराज में समय बिताओगे और दो दिनों तक वहीं रहोगे जब तक तुम्हें सही ढंग समझ में नहीं आ जाता। मुकेश ने बताया कि उनकी मां कोकीला बेन अंबानी ने काफी मिन्नतें की, लेकिन धीरूभाई अपनी बात पर अडिग थे। दो दिन वाकई दोनों बेटों को गराज में रहना पड़ा और सादा खाना खाना पड़ा।' मुकेश अंबानी के अनुसार उस दिन उन दोनों ने बहुत ही जरूरी बात सीखी।

इसे जरूर पढ़ें- महंगा प्लेन नहीं नीता का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने दिया था एक खास सर्प्राइज

परिवार और व्यवहार के जो नियम धीरूभाई अंबानी ने मुकेश और अनिल अंबानी को शुरुआत में सिखाए थे वो अभी तक बाकी हैं।

ये दोनों किस्से बताते हैं कि अंबानी परिवार आज भी उन्ही धारणाओं पर चल रहा है जो उन्हें विरासत में मिली हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।