पौधों की ग्रोथ के लिए एप्सम साल्ट हो सकता है बेस्ट, इन प्लांट्स में करें इस्तेमाल

पौधे की ग्रोथ के लिए एप्सम साल्ट का इस्तेमाल करना एक बेस्ट तरीका हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे एप्सम साल्ट का इस्तेमाल करें।

 

know which plants like epsom salt in hindi

बागवानी का शौक कई लोगों को होता है, लेकिन उसे सही से कर पाना कई लोगों के लिए आसान भी नहीं होता है। खासतौर जब पौधे की ग्रोथ अच्छी न हो या फिर पौधा लगाने के कुछ दिन बाद ही प्लांट्स मरने लगे।

प्लांट्स की ग्रोथ और देखभाल के लिए कई लोग दालचीनी, चाय की पत्ती, फल और सब्जियों के छिलके आदि का इस्तेमाल करते हैं। एप्सम साल्ट भी एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल गार्डन में कर सकते हैं।

जी हां, इस लेख में हम आपको एप्सम साल्ट के कुछ बेहतरीन उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप पौधे की ग्रोथ को सही कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

प्लांट्स के लिए एप्सम साल्ट के फायदे

epsom salt uses

प्लांट्स के लिए एप्सम साल्ट को एक बेस्ट फर्टिलाइजर के रूप में माना जाता है। कहा जाता है कि एप्सम साल्ट का इस्तेमाल उन पौधों में किया जाता है जिन्हें अधिक पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है।

एप्सम साल्ट को लेकर यह भी कहा जाता है कि इसके उपयोग से अधिक फल और फूल अधिक लगते हैं और फलों का स्वाद भी सही रहता है। इससे पौधा मजबूत और घना भी होता है।

एप्सम साल्ट का उपयोग किन प्लांट्स में करें

Uses of epsom salt in plants tips

एप्सम साल्ट का इस्तेमाल आप किसी भी प्लांट्स में भूलकर भी न करें। एप्सम साल्ट का उपयोग कुछ गिने-चुने प्लांट्स ही होता है। जैसे-

  • गुलाब का पौधा
  • टमाटर
  • मिर्च का पौधा
  • मक्का
  • पत्ता गोभी
  • सुकुलेंट प्लांट्स

गुलाब के पौधे में एप्सम साल्ट का इस्तेमाल कैसे करें?

जिस तरह किसी भी खाद का इस्तेमाल करने का तरीका होता है ठीक वैसे ही गुलाब के पौधे में एप्सम साल्ट का इस्तेमाल करने का तरीका होता है। इसके लिए आप दो कप पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट को डालकर घुलने के लिए छोड़ दें। साल्ट घुलने पर पौधे की मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और प्लांट के साइड-साइड से डालकर मिक्स कर दें।

नोट: महीने के 1-2 से अधिक न डालें।

मिर्च का पौधा

Uses of epsom salt in plants

गार्डनिंग करने वाले गार्डन में मिर्च का पौधा ज़रूर लगाते हैं। अन्य प्लांट्स की तरह मिर्च के पौधे को भी मैग्नीशियम की ज़रूर होती है। इससे पौधे मजबूत होने के साथ-साथ फल भी अच्छे होते हैं।

इसके लिए एप्सम साल्ट के पाउडर को पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भर लें और मिर्च के पत्तों पर अच्छे से छिड़काव कर दें। इसके अलावा मिट्टी में घोल को मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

टमाटर के पौधे में एप्सम साल्ट का उपयोग कैसे करें?

कहा जाता है कि टमाटर के पौधे की ग्रोथ के लिए मैग्नीशियम की जरूरत होती है, इसलिए कई लोग मैग्नीशियम युक्त खाद टमाटर की मिट्टी में डालते हैं। इसके इस्तेमाल से प्लांट की ग्रोथ तो अच्छी होती ही है साथ में पौधे में लगने वाले कीड़े भी भाग जाते हैं।

सबसे पहले एप्सम साल्ट के पाउडर को 2-3 कप पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर टमाटर के पौधे पर अच्छे से छिड़काव करें। इस टिप्स को महीने में एक बार ज़रूर फॉलो करें। मिट्टी में मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:गार्डनिंग का रखते हैं शौक तो नवम्बर में इन पौधों को लगाएं

इन बातों भी रखें ध्यान

how to mix epsom salt for plants

  • अगर आप अधिक मात्रा में एप्सम साल्ट का इस्तेमाल करते हैं तो पौधे ख़राब भी हो सकते हैं।
  • दानेदार एप्सम साल्ट को मिट्टी में मिक्स करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • एप्सम साल्ट को किसी अन्य फर्टिलाइजर में मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट: एप्सम साल्ट और सेंधा नमक अलग होता है। कहा जाता है कि एप्सम साल्ट मैग्नीशियम सल्फेट युक्त होता है जो पौधे के लिए बेस्ट माना जाता है और सेंधा नमक में सोडियम क्लोराइड होता है जो खाने योग्य होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP