यह संकेत नजर आएं तो अपने फुटवियर को कह दें अलविदा

अगर आपको यह संकेत नजर आते हैं तो आपको अपने फुटवियर को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।

get rid of your shoes tips

किसी भी महिला के लुक को संवारने या बिगाड़ने में फुटवियर एक गेम चेंजर की तरह काम करते हैं। इतना ही नहीं, अलग-अलग तरह के आउटफिट के साथ डिफरेंट फुटवियर पहने जाते हैं। यही कारण है कि आजकल महिलाएं अपने आउटफिट पर जितना फोकस करती हैं, उतना ही ध्यान अपने फुटवियर पर भी देती हैं और इसलिए हर घर में फुटवियर का भी एक बिग कलेक्शन देखा जाता है। हालांकि जिस तरह आप अपने क्लोसेट को समय-समय पर De-clutter करती हैं, ठीक उसी तरह फुटवियर वार्डरोब को भी क्लीन करना जरूरी होता है। फुटवियर वार्डरोब को क्लीन करने का सबसे पहला कदम है पुराने फुटवियर को बाहर कर देना। अब सवाल यह उठता है कि किन फुटवियर को आपको अपने फुटवियर क्लोसेट से बाहर करना चाहिए और किन्हें रखना चाहिए। इसका जवाब बेहद ही आसान है। दरअसल, आपके फुटवियर खुद ही इस बात का संकेत देते हैं। बस आपको उन संकेतों को समझने की जरूरत है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो अगर आपको नजर आएं तो आपको उन फुटवियर को अपने फुटवियर क्लोसेट से बाहर कर देना चाहिए-

फुटवियर की कंडीशन

get rid of your shoes inside

जब आप फुटवियर को बाहर करने के बारे में सोच रही हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने फुटवियर की कंडीशन पर ध्यान दें। हो सकता है कि आपके फुटवियर क्लोसेट में कुछ ऐसे फुटवियर हों, जिन्हें आप कई बार जुड़वा चुकी हों और अब उन्हें सिलवाने के बाद वह आपके पैरों में चुभने लगे हों और इसलिए आप उन्हें पहनने से बचती हों, बस वह आपके फुटवियर वार्डरोब में जगह घेर रहे हों। ऐसे में उन फुटवियर को बाहर कर देना ही अच्छा है।

इसे भी पढ़े:गर्मी में स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन हैं यह फुटवियर

फुटवियर का साइज

get rid of your shoes inside

फुटवियर क्लोसेज में घर के सभी सदस्यों के फुटवियर रखे जाते हैं। बच्चों के फुटवियर को समय-समय पर बदलने की जरूरत पड़ती है। हो सकता है कि आप बच्चों के लिए फुटवियर लाई हों, लेकिन अब बच्चे का पैर बड़ा हो गया हो और वह फुटवियर उसे फिट ना आ रहा हो। ऐसे में अगर वह बेहतर कंडीशन में है तो आप उन फुटवियर को अपने फुटवियर क्लोसेट से निकालकर किसी जरूरतमंद को दे दें।(इसे भी पढ़ें: लेगिंग्स के साथ बेस्ट हैं ये 6 तरह के Footwear)


फैशन पर फोकस

get rid of your shoes inside

जिस तरह आउटफिट का ट्रेंड बदलता रहता है, ठीक उसी तरह फुटवियर इंडस्ट्री में भी बदलाव आते हैं। हो सकता है कि आप हर लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो ना कर सकें। लेकिन अगर आपका कोई फुटवियर बेहद पुराना और आउट ऑफ ट्रेंड हो गया है तो ऐसे में उन फुटवियर को पहनना काफी अजीब लग सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप उन फुटवियर को भी बाहर ही कर दें।

इसे भी पढ़े:Shoes चलेंगे सालों-साल, बस इनकी केयर करते समय यह गलतियां ना करें


कंफर्ट का ख्याल

get rid of your shoes inside

यह भी अधिकतर महिलाओं के साथ होता है। लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करने या फिर स्टाइलिश दिखने के चक्कर में महिलाएं कई बार ऐसे फुटवियर को खरीद लेती हैं, जिनमें वह बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं करतीं। हो सकता है कि आपने भी हाई हील्स या फिर पेंसिल हील सैंडल खरीदें हो। लेकिन उन्हें खरीदने के बाद सिर्फ एक या दो बार ही पहना जाता है। चूंकि वह कंफर्टेबल नहीं होते, इसलिए महिलाएं उन्हें पहनना अवॉयड करती हैं। ऐसे फुटवियर सिर्फ परेशानी खड़ी करते हैं और फुटवियर क्लोसेट में जगह घेरते हैं। अगर आपके पास भी ऐसे फुटवियर हैं तो उन्हें बाहर कर दें। सच मानिए, आप उन्हें कभी भी पहनने वाली नहीं हैं।(इसे भी पढ़ें: पैरों को कम नुकसान पहुंचा सकते हैं ये 6 तरह के जूते)

यकीनन इस लेख को पढ़ने के बाद आपके लिए अपने फुटवियर क्लोसेट को मैनेजर करना और पुराने फुटवियर को बाहर करना आसान हो जाएगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP