घर को व्हाइट कलर से पेंट करने के पहले जान लीजिये ये अहम बातें

रंगों की पहचान तो हमको बचपन से हो जाती है लेकिन इनसे जुडी विशेष जानकारी बहुत क़म लोगों को होती है।ऐसा ही है, व्हाइट कलर जिससे जुडी यह जानकारी आपको भी होनी चाहिए।

facts before painting your home with white colour

जब अपने घर को रंगने की बारी आती है तो घर का हर एक मेम्बर घर में अपनी पसंद के रंग कराना चाहता है। लेकिन सफ़ेद रंग एक ऐसा रंग है जो तकरीबन हर किसी को अच्छा लगता है। जहां एक तरफ यह क्लासी लुक देता है वहीँ इसकी वजह से घर स्पेसियस भी लगता है। अगर आप भी अपना घर पेंट कराने जा रही हैं और सफ़ेद रंग आपकी पसंद है तो इस रंग से जुडी कुछ जरूरी जानकारी आपको होनी चाहिए ताकि आप अपने घर को मनचाहा रूप दे सकें।

सभी सफ़ेद रंग एक जैसे नहीं होते

important facts before painting your home with white colour inside

केवल कुछ व्हाइट कलर ही रियल व्हाइट होते हैं, बहुत से लोग समझते हैं कि व्हाइट तो व्हाइट इसमें क्या डिफ्रेंस हो सकता है।अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपको बता दें कि व्हाइट कलर, ब्लूइश, येलोइश और ग्रीनिश टोन में भी आता है। जब आप मल्टीप्ल व्हाइट कलर को एक साथ देखेंगी तो आपको फर्क साफ़ नज़र आता है। इसलिए जब भी आप अपने घर को व्हाइट पेंट कराएं तो इसकी टोन को बख़ूबी जांच लें।

इसे भी पढ़ें:घर में लाना है गुड लक तो वास्तु के अनुसार लगाएं आईना

घर की लाइटिंग भी करती है इफ़ेक्ट

important facts before painting your home with white colour inside

व्हाइट कलर एक ऐसा कलर है जिस पर घर की लाइटिंग का इफेक्ट भी नज़र आता है।घर के जिस कमरे में सूरज की रोशनी आती है वहां इसका शेड अलग नज़र आता है और दूसरी जगह इसकी टोन अलग दिखाई पड़ती है।साथ ही कमरे में लगी अलमारियों का कलर भी इसको इफ़ेक्ट करता है।इन 5 बोहेमियन डेकोर आइटम्स से सजाएं अपना घर


कम खर्च में रेनोवेशन

important facts before painting your home with white colour inside

जब भी आपको घर की दिवारें गंदी दिखने लगती हैं तो आप इसको फिर से कलर कराने का सोचते है। और व्हाइट कलर एक ऐसा कलर है जिससे दोबारा कलर कराना आपके लिए बहुत हद तक सस्ता होता है। आप बहुत ही आसानी से बिना कुछ सोचे-समझे दिवारों पर एक नयी व्हाइट पेंट की लेयर कराकर अपने घर का रेनोवेशन कर सकती हैं।

व्हाइट बेडरूम अच्छी नींद

important facts before painting your home with white colour inside

जिन लोगों को आसानी से नींद नहीं आती और सोते वक़्त बेचैनी महसूस करते हैं तो उनको अवश्य ही अपने बेडरूम को व्हाइट कलर से पेंट कराना चाहिए।और साथ ही कमरे के फर्नीचर के लिए भी हल्का रंग ही चुने।इससे आप अपने भीतर अलग सा हल्कापन महसूस करती हैं।रूम के इंटीरियर में इसके पंखे से लेकर बेडशीट में भी व्हाइट कलर का ख्याल रखें। व्हाइट कलर की वजह से रूम स्पेसियस लगेगा और वहां का माहौल आपको मेन्टल पीस देगा। इससे आपकी नींद न आने की प्रॉब्लम भी बहुत हद तक कम हो जायेगी।

इसे भी पढ़ें:अपने एक्सपेंसिव फर्नीचर को इन टिप्स की मदद से दीजिये लॉन्ग लाइफ

मल्टीप्ल टाइप की पैटर्न फिनिशिंग

important facts before painting your home with white colour inside

अपने घर में व्हाइट कलर को मल्टीप्ल टाइप की पैटर्न फिनिशिंग दें।किसी दिवार पर ब्रिक का पैटर्न तो कहीं पर टाइल्स पैटर्न।इससे आपके घर में एक ही कलर होने के बावजूद वेरिएशन आ जायेगी और एक कलर में भी आपका घर खूबसूरत लगेगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP