प्यूमिक स्टोन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या ख्याल आता है। यकीनन आपके दिमाग में सॉफ्ट पैरों की छवि बनती होगी। प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल आमतौर पर घरों में महिलाएं पैरों के डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने के लिए करती हैं, जिससे उनके पैर सॉफ्ट बनते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो इसे अपने घर में कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। यह घर में साफ-सफाई करने से लेकर उसे महकाने में मदद करता है। हो सकता है कि अब तक आप भी प्यूमिक स्टोन को सिर्फ एक ही तरह से इस्तेमाल करती आई हों। लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आपके विचार प्यूमिक स्टोन के प्रति बदल जाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्यूमिक स्टोन के कुछ बेहतरीन व अनोखे इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं-
हम सभी चाहती हैं कि हमारा घर हमेशा महकता रहे। वैसे भी जब आप घर में आएं और अगर आपका घर महक रहा हो तो ऐसे में आपका सारा तनाव दूर हो जाता है। लेकिन घर को महकाने के लिए आपको महंगे डिफ्यूज़र खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपने बाथरूम में मौजूद प्यूमिक स्टोन की मदद से घर को महका सकती हैं। इसके लिए आप एक बाउल लें और उसे आधा एसेंशियल ऑयल से भर दें। आप अपनी पसंद का कोई भी ऑयल डिफ्यूज़र चुन सकती हैं। अब प्यूमिक स्टोन को तेल में डुबोएं। एक जालीदार या मैश बैग भी लें और उसे भी कटोरे में डुबोएं। अब प्यूमिक स्टोन को मैश बैग में डालें और फिर अपने घर में कहीं भी लटका दें। यह आपके घर को महकाएगा। आप घर को हमेशा महकाने के लिए हर दूसरे हफ्ते में कुछ बूंदें तेल की मिलाती रहें।
इसे जरूर पढ़ें: इन आदतों से बनाए रखें अपने घर को हमेशा चमकता-दमकता
किचन की क्लीनिंग करते हुए ओवन व गैस स्टोव की सफाई करते हुए वास्तव में एक टफ टास्क है। लेकिन प्यूमिक स्टोन की मदद से आप अपने इस काम को बेहद आसान बना सकती हैं। प्यूमिक स्टोन की मदद से सफाई कार्य शुरू करने से पहले आप उसे भिगोना ना भूलें। बस एक बाउल में पानी भरें और फिर इसमें प्यूमिक स्टोन को 15-20 मिनट के लिए डुबोकर रखें। अब इसकी मदद से आप धीरे-धीरे घी और जले हुए दागों को कुरेदने के लिए इस्तेमाल करें। हालांकि किसी भी तरह के स्क्रैच से बचने के लिए बीच-बीच में प्यूमिक स्टोन को गीला करती रहें।
इसे जरूर पढ़ें: जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन प्यूमिक स्टोन का उपयोग आप उंगली और पैर की उंगलियों के आसपास के पतले बालों से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है। यह शरीर के फाइन हेयर को हटाने के लिए एक दर्द रहित हैक है। इसके लिए आप सबसे पहले स्क्रब और गुनगुने पानी का उपयोग कर त्वचा को एक्सफोलिएट करें। इससे बाल मुलायम होंगे। जब बॉडी हल्की गीली हो, तब आप सर्कुलर मोशन में बालों पर प्युमिक स्टोन को रगड़ें। आप स्किन पर बेहद हल्का प्रेशर दें। इससे बाल आसानी से निकल जाएंगे। अंत में, स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।