ओवन को साफ करने से लेकर ऑयल डिफ्यूज़र बन सकता है प्यूमिक स्टोन

प्यूमिक स्टोन को अब तक आप पैरों पर इस्तेमाल करती आई होंगी, लेकिन आज इस लेख में हम आपको इसके कुछ अनोखे यूज के बारे में बता रहे हैं। 

neww cleaning tips main

प्यूमिक स्टोन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या ख्याल आता है। यकीनन आपके दिमाग में सॉफ्ट पैरों की छवि बनती होगी। प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल आमतौर पर घरों में महिलाएं पैरों के डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने के लिए करती हैं, जिससे उनके पैर सॉफ्ट बनते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो इसे अपने घर में कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। यह घर में साफ-सफाई करने से लेकर उसे महकाने में मदद करता है। हो सकता है कि अब तक आप भी प्यूमिक स्टोन को सिर्फ एक ही तरह से इस्तेमाल करती आई हों। लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आपके विचार प्यूमिक स्टोन के प्रति बदल जाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्यूमिक स्टोन के कुछ बेहतरीन व अनोखे इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं-

बनाएं ऑयल डिफ्यूज़र

cleaning tips inside

हम सभी चाहती हैं कि हमारा घर हमेशा महकता रहे। वैसे भी जब आप घर में आएं और अगर आपका घर महक रहा हो तो ऐसे में आपका सारा तनाव दूर हो जाता है। लेकिन घर को महकाने के लिए आपको महंगे डिफ्यूज़र खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपने बाथरूम में मौजूद प्यूमिक स्टोन की मदद से घर को महका सकती हैं। इसके लिए आप एक बाउल लें और उसे आधा एसेंशियल ऑयल से भर दें। आप अपनी पसंद का कोई भी ऑयल डिफ्यूज़र चुन सकती हैं। अब प्यूमिक स्टोन को तेल में डुबोएं। एक जालीदार या मैश बैग भी लें और उसे भी कटोरे में डुबोएं। अब प्यूमिक स्टोन को मैश बैग में डालें और फिर अपने घर में कहीं भी लटका दें। यह आपके घर को महकाएगा। आप घर को हमेशा महकाने के लिए हर दूसरे हफ्ते में कुछ बूंदें तेल की मिलाती रहें।

इसे जरूर पढ़ें: इन आदतों से बनाए रखें अपने घर को हमेशा चमकता-दमकता

ओवन व गैस स्टोव की सफाई

cleaning tips inside

किचन की क्लीनिंग करते हुए ओवन व गैस स्टोव की सफाई करते हुए वास्तव में एक टफ टास्क है। लेकिन प्यूमिक स्टोन की मदद से आप अपने इस काम को बेहद आसान बना सकती हैं। प्यूमिक स्टोन की मदद से सफाई कार्य शुरू करने से पहले आप उसे भिगोना ना भूलें। बस एक बाउल में पानी भरें और फिर इसमें प्यूमिक स्टोन को 15-20 मिनट के लिए डुबोकर रखें। अब इसकी मदद से आप धीरे-धीरे घी और जले हुए दागों को कुरेदने के लिए इस्तेमाल करें। हालांकि किसी भी तरह के स्क्रैच से बचने के लिए बीच-बीच में प्यूमिक स्टोन को गीला करती रहें।

इसे जरूर पढ़ें: जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई

हटाएं बाल

cleaning tips inside

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन प्यूमिक स्टोन का उपयोग आप उंगली और पैर की उंगलियों के आसपास के पतले बालों से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है। यह शरीर के फाइन हेयर को हटाने के लिए एक दर्द रहित हैक है। इसके लिए आप सबसे पहले स्क्रब और गुनगुने पानी का उपयोग कर त्वचा को एक्सफोलिएट करें। इससे बाल मुलायम होंगे। जब बॉडी हल्की गीली हो, तब आप सर्कुलर मोशन में बालों पर प्युमिक स्टोन को रगड़ें। आप स्किन पर बेहद हल्का प्रेशर दें। इससे बाल आसानी से निकल जाएंगे। अंत में, स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP