जेनिफर विंगेट किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री ने कई सुपरहिट सीरियल में काम किया है। जेनिफर ने अपने करियर की शुरुआत महज 12 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। अब वह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं।
जेनिफर विंगेट की नेट वर्थ
View this post on Instagram
जेनिफर विंगेट जब 11वीं क्लास में थी तब वह मैगजीन के लिए प्रिंट एड शूट किया था। इस प्रिंट शूट के लिए उन्हें 1 हजार रुपये मिले थे। उस जमाने में एक हजार रुपये काफी ज्यादा हुआ करते थे। वहीं खबरों की मानें तो जेनिफर विंगेट की नेट वर्थ 44 करोड़ रुपये के करीब है। हालांकि यह आकड़ा एबीपी वेबसाइट ने जारी किया है।
जेनिफर का बिना बालों वाला लुक हुआ था वायरल
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिना बालों वाला लुक फैन्स के साथ शेयर किया था। साथ ही उनका कैप्शन भी बेहद खास था। हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए चर्चाओं में रहने वाली टीवी स्टार के इस अंदाज ने उनके कई फैन्स को चौका दिया था। वहीं लाखों फैंस ने जैनिफर के इस रूप को भी काफी पसंद किया था।
इसे जरूर पढ़ें- जेनिफर से पहले इन एक्ट्रेसेस ने लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप
गोवा से लेकर मुंबई में है घर
View this post on Instagram
जेनिफर विंगेट अपनी लाइफ पूरी तरह से एंजॉय करती हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री अक्सर अपनी दोस्तों के साथ वेकेशन पर जाती रहती हैं। वैसे तो गोवा में है जेनिफर विंगेट का घर, लेकिन मुंबई में भी उन्होंने एक घर ले रखा है जो बेहद ही आलीशान है।
इसे जरूर पढ़ें-एथनिक वियर में भी जेनिफर विंगेट लगती हैं स्टाइल क्वीन, देखें लुक्स और करें रीक्रिएट
जेनिफर के पास है लग्जरी गाड़ी
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अक्सर जेनिफर अपने घर से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री की स्टोरी से आप इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं कि उन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। जेनिफर के बार बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज है, जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जाती है।
टीवी सीरियलों के अलावा बॉलीवुड में भी कर चुकी है काम
View this post on Instagram
जेनिफर विंगेट बॉलीवुड के आलावा कई लोकप्रिय हिंदी टीवी सीरियलों में काम कर चुकी है। जिसमें 'कुसुम, 'कहीं तो होगा, 'कार्तिका, 'संगम' और 'दिल मिल गए' शामिल हैं। बता दें कि मनोरंजन जगत की क्वीन जेनिफर विंगेट बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। लेकिन बॉलीवुड में असल मायने में उन्होंने साल 2015 में फिल्म 'फिर से' से डेब्यू किया था।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों