किसी भी सुहागन के लिए करवा चौथ के व्रत का एक अलग महत्व होता है। करवाचौथ के त्योहार पर एक स्त्री पूरा दिन निर्जला व्रत करके अपने पति की लंबी आयु व उसके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती है। यूं तो करवाचौथ हर सुहागन के लिए खास होता है लेकिन अगर शादी के बाद पहला करवा चौथ हो तो फिर बात ही कुछ और है।
करवा चौथ के दिन नई नवेली दुल्हन पूरा शृंगार करके तैयार होती है और पति के लिए सजती संवारती है। इतना ही नहीं, महिला करवा चौथ आने के कई दिन पहले से ही इसकी तैयारियों में जुट जाती है, ताकि उसका पहला करवाचौथ उसके लिए यादगार बने। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आपका पहला करवा चौथ आपके लिए बेहद ख़ास बन जाएगा -
सरगी से शुरूआत
करवा चौथ की शुरूआत सरगी से होती है तो क्यों न सरगी से ही इस दिन को स्पेशल बनाया जाए। चूंकि करवा चौथ के दिन महिला को पूरा दिन भोजन तो क्या पानी भी नहीं पीना होता। ऐसे में आप कोशिश करें कि आप सरगी के समय अपनी पत्नी के कुछ बेहद अच्छा व खास तैयार करें। जब आप उनकी फेवरिट डिशेज तैयार करेंगे तो यह सरप्राइज देखकर उन्हें काफी अच्छा लगेगा।
रूटीन की छुट्टी
अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें उनके दैनिक रूटीन व कार्यों से छुट्टी से दें और थोड़ा पैम्पर करें। कोशिश करें कि इस दिन पति ही इस दिन खाना बनाए। अगर आप कुकिंग में अच्छे नहीं हैं तो आप घर के अन्य सदस्यों की मदद ले सकते हैं या फिर आप इंटरनेट पर देखकर भी कुछ अच्छा पका सकते हैं। जब एक पति अपनी पत्नी का ध्यान रखता है तो पत्नी के लिए इससे बड़ी खुशी दूसरी नहीं होती।
करवा चौथ पार्टी
यह भी करवाचौथ को खास बनाने का एक असरदार तरीका है। इसके लिए पति अपनी पत्नी को बिना बताए एक सरप्राइज करवा चौथ पार्टी का आयोजन कर सकता है। आप पहले ही अपनी पत्नी के सबसे अच्छी सहेलियों को करवा चौथ पूजा और उसके बाद पार्टी के लिए घर पर बुला सकते हैं। शाम के समय जब आपकी पत्नी अपनी सहेलियों को देखेगी तो यकीनन उसे काफी अच्छा लगेगा। इतना ही नहीं, सबके साथ मिलकर पूजा करने और पार्टी करने का मजा कुछ और ही है। हालांकि घर को करवा चौथ पार्टी की थीम पर डेकोरेट करना न भूलें।
इसे जरूर पढ़ें: Karwa Chauth: पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं क्यों देखती हैं छलनी से चांद, जानिए कारण
उपहार का सिलसिला
यूं तो हर पति अपनी पत्नी को करवाचौथ के दिन उपहार देता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी अपने पहले करवा चौथ को जीवनभर न भूले, इसके लिए आप कोशिश करें कि आप शाम को व्रत खोलने के बाद उपहार देने की बजाय दिनभर इस सिलसिले को जारी रखें। आप कुछ गिफ्ट को घर में अलग-अलग जगह छिपा दें और उन्हें कुछ ऐसे संकेत दें, जिससे वह उन स्पेशल गिफ्ट (करवा चौथ में अपने पत्नी को दीजिए ये शानदार गिफ्ट्स) को ढूंढ सके। वैसे अगर आप चाहें तो इस तरह पत्नी के साथ मिलकर एक खेल भी खेल सकते हैं, जिसमें वह आपके द्वारा छिपाए गए उपहारों को संकेतों की मदद से ढूंढने का प्रयास करें। इससे उनका पूरा दिन भी निकल जाएगा और यह काफी रोमांचक भी होगा।
इसे भी पढ़ेंं:Karva Chauth 2019 Saree Looks: करवा चौथ पर पहन रही हैं साड़ी तो दीपिका पादुकोण से इन 5 लुक्स से लें आइडिया
बिताएं साथ दिन
एक स्त्री का सबसे बड़ा सुख होता है उसके पति का साथ। आप कितने ही महंगे उपहार अपनी पत्नी का दे दें, लेकिन अगर आप काम में बिजी हैं तो यकीनन आपकी पत्नी आपको काफी मिस करेंगी। इसलिए अगर संभव हो तो आप अपने काम से छुट्टी लेकर पूरा दिन साथ में बिताएं। आप साथ में फिल्म देखने या कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। अगर आपका बाहर जाने का मन नहीं है तो घर पर भी क्वालिटी टाइम बिताना एक अच्छा विचार होगा।
साथ में रखें व्रत
जिस तरह एक पत्नी अपने पति के स्वास्थ्य व लंबी आयु के लिए व्रत रखती है, उसी तरह पति भी अपनी पत्नी के लिए उपवास रख सकते हैं। इससे आपकी पत्नी को अहसास होगा कि उनके पति को उनका कितना ख्याल है। साथ ही यह उन्हें स्पेशल फील करवाने का एक अच्छा उपाय है। अगर आपने उपवास रखा है तो आप सारे व्रत के नियमों का पालन उसी तरह करने की कोशिश करें, जैसा आपकी पत्नी कर रही है।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों