अगर आपका पार्टनर है ओवर पजेसिव तो कुछ इस तरह संभाले अपना रिश्ता

अगर आपका पार्टनर जरूरत से ज्यादा ही पजेसिव है तो आप उसे हैंडल करने के लिए इन तरीकों को अपना सकती हैं।

over possessive partner main

रिश्ते में एक-दूसरे की फ्रिक होना लाजमी है। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उसकी हर बात जानने की इच्छा रखते हैं। उसके साथ अपना हर पल शेयर करना चाहते हैं और उसके भी हर पल के बारे में जानना चाहते हैं। रिलेशन के शुरूआती दिनों में इसमें आपको कोई बुराई नजर नहीं आती क्योंकि उस समय दोनों ही पार्टनर पर प्यार का खुमार कुछ इस तरह छाया रहता है कि उन्हें अपने पार्टनर की या अपने रिलेशन की कोई भी नेगेटिव बात दिखाई ही नहीं देती। लेकिन कुछ समय बाद यही फ्रिक घुटन में तब्दील हो जाती है। दरअसल, जब एक पार्टनर दूसरे का ख्याल रखने के चक्कर में उसकी लाइफ में जरूरत से ज्यादा दखलअंदाजी करने लगता है तो इससे दूसरे पार्टनर को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। हर व्यक्ति को अपनी लाइफ में एक स्पेस चाहिए होता है और एक ओवर पजेसिव व्यक्ति कभी भी अपने पार्टनर को वह स्पेस देना पसंद नहीं करता। इस स्थिति में किसी भी व्यक्ति के लिए ऐसे ओवरपजेसिव पार्टनर के साथ रह पाना काफी कठिन हो जाता है। ऐसे में सिर्फ एक रास्ता ही नजर आता है कि रिश्ते को खत्म कर दिया जाए, लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान उपाय अपनाकर ओवर पजेसिव पार्टनर को बेहद आसानी से हैंडल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन्हीं उपायों के बारे में-

इसे जरूर पढ़ें: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत

दृढ़ता से करें बात

over possessive partner INSIDE

यह एक ऐसा उपाय है, जिसे अधिकतर लड़कियां सही ढंग से नहीं अपनातीं। दरअसल, जब उन्हें अपने रिश्ते में घुटन का अहसास होने लगता है तो शुरूआत में तो उन्हें समझ ही नहीं आता कि आखिर उनके रिश्ते में क्या गलत हो रहा है, जिसके कारण वह खुश नहीं हैं। जब उन्हें समझ में आता है तो भी वह अपने पार्टनर से बात करने में हिचकिचाती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनके पार्टनर को बुरा लगेगा। ऐसे में वह खुद ही मन ही मन घुटती हैं। अगर वह बात करती भी हैं तो भी उस बातचीत में वह दृढ़ता नहीं होती। लेकिन अगर आपको सच में समस्या का हल ढूंढना है तो ना सिर्फ अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें, बल्कि दृढ़तापूर्वक अपनी बात रखें। तभी आप किसी हल तक पहुंच पाएंगी।

शेयर करें फीलिंग

over possessive partner INSIDE

जब आप अपने पार्टनर से बात करें तो उस दौरान अपनी फीलिंग को शेयर करने में बिल्कुल भी ना हिचकिचाएं। उन्हें कहें कि आप उन्हें बेहद प्यार करती हैं, लेकिन उनका इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। साथ ही उन्हें कहें कि वह आपकी लाइफ का एक अहम् हिस्सा हैं, लेकिन सिर्फ वहीं आपकी पूरी लाइफ नहीं हो सकते। उनके अलावा आपकी लाइफ में पैरेंट्स, रिश्तेदार, दोस्त व जानने वाले अन्य भी लोग हैं और उनके लिए आप उन सभी को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं। इतना ही नहीं, उनके इस तरह के व्यवहार से आपको किस हद तक घुटन का अहसास होता है। अगर वह सच में आपसे प्यार करते होंगे तो यकीनन आपके मन के भावों को समझेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें

ना हों नरम

over possessive partner INSIDE

अमूमन ऐसा होता है कि बातचीत के दौरान सामने वाला व्यक्ति ऐसा करता है कि वह वादा तो कर देता है कि वह फिर से ऐसा नहीं करेगा। लेकिन फिर भी आदतन धीरे-धीरे वह आपके पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश करता है। उस समय कई बार महिलाएं नरम पड़ जाती हैं। लेकिन आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें। जब भी आपको यह लगे कि आपका पार्टनर आपके पर्सनल स्पेस को छीनने की कोशिश कर रहा है तो उसे वहीं रोक दें। हो सकता है कि शुरूआत में आपका पार्टनर थोड़ा नाराज हो। लेकिन जब आप दृढ़तापूर्वक अपने निर्णय पर अटल रहती हैं तो फिर आप अपने पार्टनर की आदतों को बदलने में सफल हो पाती हैं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और रिश्तों की गुत्थी को सुलझाने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit: amazonaws.com, insider.com, nirogdarpan.in

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP