herzindagi
about raghav chadha family in hindi

जानिए राघव चड्ढा के परिवार से जुड़ी ये खास बातें

हाल ही में दिल्ली के कपूरथला हाउस में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई हुई है। चलिए आज हम आपको राघव चड्ढा के परिवार के बारे में बताते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-22, 11:17 IST

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा अपनी सगाई की वजह से चर्चा में बने हुए है। ऐसे में कई लोग परिणीति और राघव के बारे में और जानना चाहते हैं। बात करें राघव चड्ढा की तो वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। राघव चड्ढा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। आइए हम आपको उनके परिवार के बारे में बताते हैं।

राधव चड्ढा का परिवार

about raghav chadha family

राधव चड्ढा के पिता का नाम सुनील चड्ढा है और वह बिजनेसमैन हैं। वहीं राघव की मां का नाम अलका चड्ढा है और वह हाउसवाइफ हैं। राघव ने सीए की नौकरी छोड़ राजनीति में अपना करियर चुना था। सुनील चड्ढा का राधव चड्ढा के राजनीतिक जीवन पर एक बड़ा प्रभाव था और राघव लिए यह एक प्रेरणा भी बनी।

पिता से इंस्पायर होकर राधव ने अपने अधिकांश समय राष्ट्रीय राजधानी में बिताया और फिर राजनीति में ही अपना करियर बनाया। राधव चड्ढा अपने माता-पिता के साथ कई फोटोज ट्विटर या इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा राघव के घर में एक डॉग भी है जिसे वह वॉक पर ले जाते हैं कई बार स्पॉट भी किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा बचपन में दिखती थीं बेहद क्यूज, देखें फोटोज

दिल्ली से पूरी की है राघव चड्ढा ने पढ़ाई

राघव ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से पूरी की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने सीए की पढ़ाई भी की है और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ईएमबीए (एग्जीक्यूटिव एमबीए) का सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर किया है।

आपको बता दें कि राघव चड्ढा ने कुछ समय अकाउंट्स की नौकरी भी थी। राजनीतिक जीवन की बात करें तो राघव चड्ढा ने साल 2011 में अन्ना हजारे के अनशन में भाग लिया था जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे। फिर साल 2013 में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी राजनीति पार्टी का गठन किया और राघव चड्ढा तब से ही इस पार्टी से जुड़े हैं। (परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ)

राघव चड्ढा की कुल संपत्ति

राघव चड्ढा ने डेलॉइट, श्याम मालपानी और ग्रांट थॉर्नटन आदि कई एकाउंटेंसी फर्म के साथ काम किया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राघव चड्ढा की कुल संपत्ति लगभग 50 लाख रुपये है। राघव के पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर भी है इसके अलावा उनके पास 37 लाख रुपये की कीमत का एक घर भी है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ बॉलीवुड मूवी ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने राजनीति में भी कमाया है खूब नाम

तो ये थी राघव चड्ढा से जुड़ी हुई जानकारी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।