एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा अपनी सगाई की वजह से चर्चा में बने हुए है। ऐसे में कई लोग परिणीति और राघव के बारे में और जानना चाहते हैं। बात करें राघव चड्ढा की तो वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। राघव चड्ढा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। आइए हम आपको उनके परिवार के बारे में बताते हैं।
राधव चड्ढा का परिवार
राधव चड्ढा के पिता का नाम सुनील चड्ढा है और वह बिजनेसमैन हैं। वहीं राघव की मां का नाम अलका चड्ढा है और वह हाउसवाइफ हैं। राघव ने सीए की नौकरी छोड़ राजनीति में अपना करियर चुना था। सुनील चड्ढा का राधव चड्ढा के राजनीतिक जीवन पर एक बड़ा प्रभाव था और राघव लिए यह एक प्रेरणा भी बनी।
पिता से इंस्पायर होकर राधव ने अपने अधिकांश समय राष्ट्रीय राजधानी में बिताया और फिर राजनीति में ही अपना करियर बनाया। राधव चड्ढा अपने माता-पिता के साथ कई फोटोज ट्विटर या इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा राघव के घर में एक डॉग भी है जिसे वह वॉक पर ले जाते हैं कई बार स्पॉट भी किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा बचपन में दिखती थीं बेहद क्यूज, देखें फोटोज
दिल्ली से पूरी की है राघव चड्ढा ने पढ़ाई
राघव ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से पूरी की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने सीए की पढ़ाई भी की है और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ईएमबीए (एग्जीक्यूटिव एमबीए) का सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर किया है।
आपको बता दें कि राघव चड्ढा ने कुछ समय अकाउंट्स की नौकरी भी थी। राजनीतिक जीवन की बात करें तो राघव चड्ढा ने साल 2011 में अन्ना हजारे के अनशन में भाग लिया था जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे। फिर साल 2013 में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी राजनीति पार्टी का गठन किया और राघव चड्ढा तब से ही इस पार्टी से जुड़े हैं। (परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ)
राघव चड्ढा की कुल संपत्ति
राघव चड्ढा ने डेलॉइट, श्याम मालपानी और ग्रांट थॉर्नटन आदि कई एकाउंटेंसी फर्म के साथ काम किया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राघव चड्ढा की कुल संपत्ति लगभग 50 लाख रुपये है। राघव के पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर भी है इसके अलावा उनके पास 37 लाख रुपये की कीमत का एक घर भी है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ बॉलीवुड मूवी ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने राजनीति में भी कमाया है खूब नाम
तो ये थी राघव चड्ढा से जुड़ी हुई जानकारी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों