पानी मनुष्य की एसेंशियल जरूरतों में से एक है जिसके बिना जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। दिनभर में पानी पीने के अलावा खाना बनाने, नहाने और साफ-सफाई आदि करने के लिए भी लगातार पानी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण हर घर में पानी की डिमांड होती है। लेकिन पानी को साफ करके उसे इस्तेमाल योग्य बनाने में काफी खर्चा आता है। ऐसे में साफ पानी की बढ़ती डिमांड के कारण ही पानी काफी महंगा होता जा रहा है।
पहले की अपेक्षा वर्तमान समय में पानी के बिल में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी व्यक्ति को काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। हालांकि, अगर आप इस बोझ को कम करना चाहती हैं तो आपको पानी का समझदारी से इस्तेमाल करना होगा। पानी की खपत के आधार पर ही उसका बिल आता है। ऐसे में अगर खपत कम होगी तो पानी का बिल भी कम आएगा। तो चलिए जानते हैं पानी के बिल में कटौती करने के लिए पानी की खपत को कम करने के कुछ आसान तरीके-
कभी-कभी नल से पानी टपकता है और हम उसे बाद में ठीक करवाने के लिए ऐसे ही छोड़ देते हैं। लेकिन यह आपके बढ़ते वाटर बिल की वजह बन सकता है। इसलिए नल के अलावा पानी की लाइनों को भी समय-समय पर चेक करवाते रहें। एक नल से पानी की बूंद बहुत कम दिख सकती है, लेकिन जब ड्रिप लगातार होती है, तो यह एक दिन में कुछ गैलन पानी यूं ही वेस्ट हो जाता है और महीने में आप कितना अधिक पानी वेस्ट करेंगे, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इस तरह वाटर बिल भी दोगुना आएगा।(नल से लीकेज को रोकने के लिए टिप्स)
यह एक आसान तरीका है पानी की बचत करने का और वाटर बिल को कम करना। आपको इस इतना करना है कि आप अपने नल में एरेटर को इंस्टॉल करें। इन एरेटर की खासियत यह होती है कि जब आप इन्हें इंस्टॉल करती हैं तो पानी का फ्लो एरेटर के माध्यम से जाता है, जिससे पानी अपेक्षाकृत कम वेस्ट होता है यह बहने वाले पानी को सीमित करके पानी के उपयोग को कम करते हैं। अपने घर के सभी नलों पर एरेटर लगाने से आपका पानी का बिल काफी कम हो सकता है।
अमूमन महिलाएं अपने काम को आसान बनाने के लिए वॉशिंग मशीन और डिशवॉशर आदि का इस्तेमाल करती हैं (वॉशिंग मशीन को सालों साल चलाने के लिए टिप्स)। लेकिन इनमें काफी मात्रा में पानी खर्च होता है। इसलिए, इन अप्लाइंसेस का इस्तेमाल करते समय आपको थोड़ा समझदारी दिखाने की जरूरत है। कोशिश करें कि आप इन्हें तब तक ना यूज करें, जब तक कि वह फुली लोडेड ना हो। अगर एक-दो बर्तन ही गंदे हों तो उन्हें डिशवॉशर के स्थान पर हाथों से धोने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें :इन टिप्स की मदद से समय और चीज़ों की बर्बादी बचाएं
यह पानी के बिल को कम करने का सबसे कारगर तरीका है। रेनवाटर हारवेस्टिंग के जरिए आप बहुत अधिक मात्रा में पानी की बचत कर सकते हैं। यदि आपके क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा होती है या बारिश होने पर आप बहुत अधिक पानी एकत्र कर सकते हैं, तो रेनवाटर हारवेस्टिंगके जरिए आप अपने पानी के बिल को लगभग शून्य तक पहुंचा सकते हैं। इस पानी को घर को साफ करने, कपड़े धोने, बर्तन साफ करने और बगीचे को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :इन स्मार्ट टिप्स की मदद से करें अपने monthly electricity bill को reduce
ज्यादातर लोग पानी का इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंक देते हैं। हालांकि, पानी को फेंकने के बजाय, उसे रिसाइकल व रियूज करना अच्छा विचार हो सकता है। मसलन, अगर पानी पीने के बाद गिलास में पानी बच जाता है, तो उस झूठे पानी को फेंक देना किफायती नहीं है। इसके बजाय, आपको पानी इकट्ठा करना चाहिए और अपने पौधों को पानी देने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इसी तरह, अपने घर को साफ करने जैसे कार्यों में भी पानी का इस्तेमाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।