इन टिप्स की मदद से समय और चीज़ों की बर्बादी बचाएं

हो सकता है रोजमर्रा की ज़िन्दगी में आपको अपने घर में कुछ के ख़राब होने दुःख होता हो, ऐसे में हमारे ये टिप्स थोड़ी से राहत दे सकते हैं।

 

tips to make your household easier tips

हम अपनी जीवन को आसान बनाने के लिए हम बहुत हद तक मशीनों पर निर्भर हो चुकें है। फिर चाहे आपकी किचन में मौजूद मिक्सर हो या वॉशरूम में फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन। ऐसी सभी चीज़ें हमारी लाइफ को आसान तो बनाती ही हैं साथ ही समय की बचत भी करते हैं। लेकिन इतनी टेक्नोलॉजी के बाद घर में कुछ कामों को करते समय हमको कुछ कामों को करने में परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिनको यूज करने से कभी आप अपना समय तो कभी चीज़ों को वेस्ट होने से बचा सकेंगे।

Foil paper

tips to make your household easier inside

ज्यादातर फलों की लाइफ मैक्सिमम 2-3 दिन होती है। ऐसे में उनको ज्यादा दिन तक रखने से वो खराब भी हो सकते हैं। विशेष रूप से केला एक ऐसा फल है जो जल्द ही खराब होने लगता है। अगर आप केलों को जयादा दिन तक फ्रेश रखना चाहतीं हैं तो इसके डंठल (स्टेम) को Foil paper से अच्छे से कवर करके रखें। इस तरह आप कई दिन तक फ्रेश बनाना एन्जॉय कर सकेंगी।

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग से कैसे बचाएं पैसे, एक्सपर्ट से जानिए बचत करने के ये सीक्रेट टिप्स


Latex Gloves और Glue

tips to make your household easier inside

आपके घर में आपके साथ Pet भी रहते हैं। विशेष रूप से कुत्ता या बिल्ली तो यकीकन उनके बाल आपके सोफे या बेड पर गिर जाते होंगे। जिनको साफ़ करना बहुत मुश्किल वाला काम होता है। इसको आसानी से साफ़ करने के लिए आप Latex Gloves को अपने हाथ में पहनकर उस पर थोड़ी सी ग्लू लगा लें। इसके बाद इसको सोफे पर चारों तरफ घुमाएं। इससे सोफे पर गिरे सारे बाल इसमें चिपक जाएंगे और आपका सोफा बिल्कुल साफ़ हो जाएगा।

विनेगर से शावर की सफाई

समय के साथ बाथरूम में लगी एक्सेसरीज अपनी चमक खो देती हैं। अगर आपके वॉशरूम के शावर में जंग लग गयी है तो आप इसको विनेगर की मदद से आसानी से साफ़ कर सकती हैं। एक के पॉलीथिन व्हाइट विनेगर डालें और इसको शावर पर इस तरह बांधें कि शावर इसमें डूब जाएं। इसको ऐसे ही एक रात के लिए छोड़ दें। अगली सुबह आपको इस पर लगी सब जंग साफ़ मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:ट्रैवलिंग के दौरान पैसे बचाने में आपके काम आएंगे यह टिप्स


माइक्रोवेव में पानी का गिलास

tips to make your household easier inside

रात के बचे हुए पिज़्ज़ा को हम अगली सुबह खा नहीं पाते क्योंकि इसका फ्रेश फ्लेवर खत्म हो जाता है। अगर आप इसको गर्म करके खाते भी हैं तो यह बहुत ज्यादा टाइट लगता है। जिसको खाना मुश्किल होता है। ऐसे में आप रात के बचे पिज़्ज़ा का फ्रेश फ्लेवर एन्जॉय करने के लिए इसको री-हीट करते समय माइक्रोवेव में एक गिलास या कटोरी में थोड़ा सा पानी रख दें। ध्यान रखें कि बर्तन माइक्रोवेव सेफ हो। आप देखेंगे कि री-हीट होने के बाद आपका बासी पिज़्ज़ा भी आपको फ्रेश टेस्ट देगा।

हम उम्मीद करते हैं कि आप इन टिप्स की मदद से अपने जीवन में कुछ आसानी महसूस करेंगे। शायद आप कुछ चीज़ों को बर्बाद होने से भी बचा सकें।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP