जब एक स्त्री मां बनती है तो उसे पूर्णता का अहसास होता है। दुनिया में एक स्त्री के लिए सबसे अमूल्य रिश्ता होता है उसका बच्चा। हर मां चाहती है कि उसका बच्चा स्वस्थ व सफल हो। इसके लिए हो सकता है कि आप काफी मेहनत भी करती हों। लेकिन बच्चे की ख्वाहिशें पूरा करने के चक्कर में आप इतना व्यस्त हो जाती हैं कि वास्तव में बच्चे की तरफ ही ध्यान नहीं दे पातीं। हो सकता है कि कभी-कभी इस चक्कर में आपको अंदर ही अंदर अपराधबोध भी महसूस होता है।
वैसे भी एक बच्चे की परवरिश करना इतना ही आसान नहीं होता। आपको हर दिन नए चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप एक बेहतर मां के रूप में अपने बच्चे की परवरिश करना चाहती हैं तो आपको खुद से कुछ संकल्प लेने होंगे। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जो आप नए साल पर ले सकती हैं और खुद को एक बेहतर मां बनाकर अपने बच्चे का ख्याल रख सकती हैं-
गले लगाना प्यार की एक खूबसूरत अभिव्यक्ति है। भले ही आप पूरा दिन कितना भी बिजी हों, लेकिन अगर आप दिन में महज एक बार भी अपने बच्चे को प्यार से गले लगाती हैं तो इससे उसे कभी भी आपके बिजी होने का अहसास नहीं होता। ऐसे में आप यह संकल्प लें कि आप हर दिन काम पर जाने से पहले और लौटने के बाद बच्चे को प्यार से गले जरूर लगाएंगी।
अमूमन यह देखने में आता है कि एक मां को कई जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होता है और इसलिए वह बच्चों को कम समय दे पाती हैं। इतना ही नहीं, जब वह बच्चों के साथ होती हैं, तब भी फोन भी बिजी होती हैं। ऐसे में आप नए साल पर यह संकल्प लें कि आप जब भी बच्चों के साथ होंगी तो अपने फोन को साइलेंट या एयरप्लेन मोड पर रखेंगी। इस तरह आप कम समय में भी बच्चे के साथ भरपूर मस्ती कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में भी हमेशा बेड को गर्म रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
एक मां के रूप में हर स्त्री को नए साल पर यह संकल्प जरूर लेना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि हम काम की टेंशन में होते हैं या फिर अगर गुस्से में होते हैं तो अपना गुस्सा बच्चों पर निकालती हैं या फिर बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देती हैं। भले ही बाद में आपको बुरा लगे, लेकिन गलत शब्दों का बच्चे के बालमन पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए आप यह संकल्प लें कि आप बिना सोचे-समझे बच्चे को कुछ नहीं बोलेंगी। इतना ही नहीं, अगर आपको बच्चे को कुछ कहना है या समझाना है तो भी शब्दों का चयन सोच-समझकर करेंगी।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु की लड़की ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 58 मिनट में बनाए 46 व्यंजन
वर्तमान हालात को देखते हुए मां के लिए यह संकल्प लेना भी काफी जरूरी है। पिछले एक साल से बच्चे घर पर ही हैं और ऐसे में उनका स्क्रीन टाइम काफी बढ़ गया है, जबकि फिजिकल एक्टिविटी ना के बराबर है। इसलिए आप बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए संकल्प लें कि आप उनके साथ एक फिटनेस रूटीन बनाएंगी। भले ही आप आउटडोर वर्कआउट ना करें, लेकिन आप घर पर ही उनके साथ योगा, ब्रीदिंग एक्सरसाइज, इनडोर वर्कआउट व गेम्स आदि खेलेंगी। इससे आपको बच्चे के साथ एक क्वालिटी टाइम बिताने का भी मौका मिलेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।