ऑफिस में सिर्फ काम को सही तरह से और सही समय पर ही खत्म करना जरूरी नहीं होता। ऐसी कई छोटी-बड़ी बातें होती हैं, जो आपकी प्रोफेशनल इमेज को बना या बिगाड़ सकता है। यह सच है कि ऑफिस में आपका काम काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके अलावा आप खुद को ऑफिस में कैसे प्रेजेंट करती हैं या फिर लोगों की आपको लेकर क्या राय है, इन सब बातों का भी आपकी सफलता व प्रोफेशनल पर अहम् प्रभाव पड़ता है।
आपने भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कदम रखा हो और आप किसी ऑफिस में बतौर इंटर्न काम कर रही हों या फिर आपको काम करते हुए सालों बीत गए हों और आप अपने ऑफिस के एनवायरनमेंट से लेकर कलीग्स के साथ काम करते हुए काफी कंफर्टेबल फील करती हों, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे office Etiquette होते हैं, जिसे हर व्यक्ति को ध्यान में रखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-नया ऑफिस जॉइन किया है तो इस तरह बनें काम में माहिर
आपको शायद अहसास ना हो, लेकिन यह Etiquetteआपके करियर व सफलता में मील का पत्थर साबित होते हैं। तो चलिए जानते हैं इन Etiquette के बारे में-
सोशल मीडिया जरा संभलकर
आज के समय में सोशल मीडिया हर किसी की जिन्दगी का एक अहम् हिस्सा बन गया है। कुछ महिलाएं अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल लाइफ जैसे ऑफिस वर्क, कलीग्स बिहेवियर आदि के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं।
आपको भले ही इसमें कोई बुराई ना दिखती हो, लेकिन यह आप पर backfire भी हो सकता है। भले ही आपने सबकुछ अच्छा लिखा हो, लेकिन हो सकता है कि ऑफिस वर्क के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना आपके कलीग्स व सीनियर्स को पसंद ना आए।
परफ्यूम का इस्तेमाल
ऑफिस में यकीनन आप good smell करना चाहती हांगी, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप खुद को परफ्यूम में नहला लें। कुछ महिलाएं जरूरत से ज्यादा ही परफ्यूम का प्रयोग करती हैं, इससे दूसरे लोगों को काफी असहज होता है। कई बार तो परफ्यूम की महक सिरदर्द का कारण भी बनती है। इसलिए आप घर से निकलने से पहले थोड़ा ही परफ्यूम लगाएं। आप pulse points पर स्प्रे कर सकती हैं।
बचें गॉसिप से
ऑफिस में यकीनन आप दिन का एक लंबा वक्त बिताती हैं और इसलिए आपकी आपके कलीग्स से बातचीत ना हो, यह तो संभव नहीं है। लेकिन ऑफिस में दूसरों से कम्युनिकेशन करना भी एक कला है। अगर आप बेहद चुप रहती हैं तो लोग आपको अकड़ू समझते हैं या फिर आपको लेकर गलत राय कायम कर लेते हैं।
वहीं जरूरत से ज्यादा बातचीत करना भी अच्छा नहीं माना जाता। इसलिए आप ऑफिस में दूसरों से मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखें, लेकिन किसी भी गॉसिप का हिस्सा ना बनें और ना ही किसी ग्रुप का।
फोन को रखें साइलेंट
यह एक ऐसा office Etiquette है, जिस पर शायद ही आपने कभी ध्यान दिया हो, लेकिन वास्तव पर इस पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए। जब आप ऑफिस में हैं तो आप अपना फोन साइलेंट या फिर वाइब्रेशन मोड पर रखें। जरा सोचिए, ऑफिस में सभी लोग काम कर रहे हैं और अचानक से आपका फोन बजता है, तो इससे यकीनन दूसरों का ध्यान बटेगा।
इसे जरूर पढ़ें-करीना कपूर ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों जगह पाई कामयाबी
हो सकता है कि वह आपसे कुछ ना कहें, लेकिन फिर भी बार-बार फोन आना या आपका फोन पर लगे रहना आपकी ऑफिस इमेज को डैमेज करता है। खासतौर से, मीटिंग के दौरान फोन को साइलेंट रखना बेहद जरूरी है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों