herzindagi
home decor ideas main

ट्रेवलिंग करने में आता है बहुत मजा, तो घर को भी सजाएं कुछ ऐसे ही

अगर आपको घुमक्कड़ी करना पसंद है और आप चाहती हैं कि आपके घर से आपकी पसंद-नापसंद भी साफतौर पर झलके तो ऐसे में आप ट्रेवल थीम पर अपने घर को सजा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-10-22, 14:56 IST

घूमने का अपना एक अलग ही मजा होता है। जब हम अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी से पूरी तरह से थक जाते हैं तो ऐसे में एक बदलाव के लिए घूमना पसंद करते हैं। हालांकि कई महिलाएं स्वभाव से ही घुमक्कड़ी प्रवृत्ति की होती है और वह हमेशा ही बाहर घूमने और नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहती हैं। लेकिन इन दिनों हालात काफी बदल गए हैं और अब आपके लिए घूमना पहले जैसा नहीं रहा। हो सकता है कि आपके लंबे वक्त से कहीं बाहर घूमने का प्लॉन भी ना बनाया हो और इसलिए आपको अंदर ही अंदर काफी तनाव महसूस हो रहा हो। यकीनन यह स्थिति सामान्य है। लेकिन आपको खुद को परेशान करने की जरूरत नहीं है। भले ही अभी आप  स्वतंत्र रूप से बाहर घूमने नहीं जा सकतीं, लेकिन अपने घर में ही एक दुनिया सजा सकती हैं। जी हां, अगर आपको घूमने का बेहद शौक है तो आप अपने घर को ट्रेवल थीम पर सजा सकती हैं। वैसे भी घर उसमें रहने वाले व्यक्तियों के व्यक्तित्व का आईना होता है और इसलिए आपको जिस चीज का सबसे ज्यादा शौक हो, आपको उसी के आधार पर अपने घर को सजाना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको ट्रेवल थीम पर घर को सजाने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी पसंद आएंगे-

ट्रेवल वॉल आर्ट

 home decor ideas inside

जब भी ट्रेवल थीम पर घर या दीवारों को सजाने की बात आती है तो हमेशा दिमाग में मैप्स आदि को डिजाइन करने का ख्याल ही आता है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि मैप्स आदि से घर को सजाने से यह बेहद खूबसूरत लगता है। लेकिन अगर आप  कुछ हटकर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ट्रेवल वॉल आर्ट का सहारा लें। मसलन, जब आप अलग-अलग जगहों पर घूमने गई थीं तो यकीनन आपने कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक की होंगी या फिर उन जगहों से कुछ वॉल आर्ट आदि को खरीदा होगा। अब आप उन्हें अपनी दीवारों पर डिस्पले करें।

सूटकेस को जरूर करें शामिल

 home decor ideas inside

एक ट्रेवल लवर को अपना घर रिडेकोरेट करते हुए सूटकेस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह उसकी घूमने के दिनों की कुछ बेहतरीन यादों को ताजा करता है। इन सूटकेस को कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। मसलन, आप एक के उपर एक सूटकेस रखकर एक साइड टेबल तैयार कर सकती हैं। यह सिंपल लेकिन यूनिक आईडिया है। 

इसे जरूर पढ़ें: छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना

सोफे को बनाएं खास

 home decor ideas inside

जब आप ट्रेवल थीम पर घर को सजा रही हैं तो आप हर छोटी से छोटी डिटेलिंग पर ध्यान देने की कोशिश करें। मसलन, आप अपने सोफे के कुशन को एक यूनिक लुक दे सकती हैं। आप ऐसे कुशन कवर चुनें, जिनमें ट्रेवल या कुछ फेमस लैंडमार्क की प्रिटिंग हों। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगते हैं और आपकी थीम को भी कॉम्पलीमेंट करेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: अपनी लाडली के कमरे को आर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं यह आईडियाज

 

कलेक्शन को करें डिस्पले

 home decor ideas inside

ट्रेवल थीम पर घर को सजाने का यह एक बेहतरीन तरीका है। जब भी कोई बाहर जाता है तो वहां से कुछ ना कुछ खरीदकर जरूर लाता है। लेकिन बाद में हम उसे इधर-उधर रख देते हैं। लेकिन अब आप अपने घर में अपनी घुमक्कड़ी के सभी पुराने दिनों की यादों को एक बार फिर से ताजा कर रही हैं तो ऐसे में खरीदी गई उन सभी चीजों को बाहर निकालें और अपने कलेक्शन को एक दीवार या ओपन अलमारी में डिस्पले करें।

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: homedesignlover

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।