मेकअप ब्रश को इन अमेजिंग तरीकों से किया जा सकता हैं इस्तेमाल, जानिए

अगर आप मेकअप ब्रश को अब तक केवल मेकअप अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल करती आई हैं तो अब इन्हें अलग तरह से इस्तेमाल करने के बारे में जानें। 

Makeup Brushes amazing uses

जिन महिलाओं को मेकअप करने का शौक होता है, वह अक्सर अपनी मेकअप किट में आईशैडो ब्रश से लेकर फैन ब्रश तक रखती हैं। अलग-अलग टाइप्स के ब्रश डिफरेंट तरीके से काम करते हैं और आपके मेकअप एप्लीकेशन को अधिक आसान व स्मूद बनाते हैं। लेकिन इन मेकअप ब्रशेस की भी अपनी एक शेल्फ लाइफ होती है। बार-बार इस्तेमाल के बाद यह धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं। ऐसे में जब आपको एक परफेक्ट मेकअप लुक नहीं मिलता तो आप न्यू मेकअप ब्रश किट खरीद लेती हैं।

हालांकि, इस स्थिति में पुराने मेकअप ब्रश खराब ही नजर आते हैं। आपने भले ही इन मेकअप ब्रशेस को अपनी मेकअप किट से बाहर कर दिया हो, लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि अब यह किसी काम के नहीं है। अगर आप चाहें तो इन मेकअप ब्रशेस को कई बेहतरीन तरीकों से यूज कर सकती हैं और अपने कई कामों को बेहद आसान बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मेकअप ब्रशेस को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करने के कुछ आइडियाज शेयर कर रहे हैं-

बच्चे करेंगे पेंटिंग

Makeup Brushes

यह मेकअप ब्रश के यूज करने का एक बेहतरीन आइडिया है। अगर आपके मेकअप ब्रश खराब हो गए हैं तो ऐसे में आप उन्हें फेंकने की जगह बच्चों को दे दें। मेकअप किट में अक्सर कई तरह के मेकअप ब्रशेस होते हैं और इस तरह बच्चे इन ब्रशेस की मदद से तरह-तरह की पेंटिंग बना पाएंगे।

एक ब्रश से लें डबल काम

Makeup Brushes hacks

यह भी एक तरीका है मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करने का। दरअसल, अच्छी क्वालिटी के मेकअप ब्रश काफी महंगे हो सकते हैं और इसलिए अलग-अलग काम के लिए इन्हें खरीदना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप एक ही ब्रश की मदद से डबल काम ले सकती हैं। बस आपको इस हैक को अपनाना होगा। मसलन, अगर आपके पास ब्लश ब्रश है तो आप उसे फैश ब्रश की तरह भी काम में ला सकती हैं। आप ब्लश ब्रश और कुछ बॉबी पिन का उपयोग करके एक फैन ब्रश बना सकती हैं। बस आप ब्रिसल्स को हल्का फैलाकर उसे पिन्स की मदद से फिक्स करें। ऐसे में आप उन्हें पतले व फैन्ड-आउट आकार में पतला करें। अब आप इससे हाईलाइर अप्लाई कर सकती हैं। इसके बाद, जब आपको ब्लश लगाना हो तो बस पिन हटा दें और आपका ब्रश पहले जैसा हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-बड़े काम का है नेल पेंट रिमूवर, इन मज़ेदार कामों में करें इस्तेमाल

बनाएं नेल आर्ट डिजाइन

hacks Makeup Brushes

अगर आप अपने मेकअ ब्रश को एक नए तरीके से इस्तेमाल करने के मूड में हैं तो ऐसे में आप उससे नेल आर्ट डिजाइन भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको जेल आईलाइनर मेकअप ब्रश की जरूरत होगी। आप चाहें तो किसी बेहद फाइन टिप वाले ब्रश को भी यूज कर सकती हैं। अब आप इसे नेल टूल के रूप में इस्तेमाल करें। आप बेस नेल कोट लगाने के बाद अपना फेवरिट नेल पेंट अप्लाई करें। अब आप इस मेकअप ब्रश को नेल पेंट में डिप करें और उससे स्ट्राइप्स या पोल्का डॉट्स बनाए जा सकते हैं। जब आप नेल आर्ट फिनिश कर लें, तो अपने क्यूटिकल्स को साफ करने के लिए नेल पॉलिश रिमूवरमें एक स्मॉल मेकअप ब्रश को डिप करें और फिर उसे यूज करें।

इसे जरूर पढ़ें-मेकअप ब्रश को क्लीन ही नहीं, सुखाने का भी होता है एक तरीका, जानिए

फॉल्स लैशेस को करें रिमूव

Makeup Brushes amazing hacks

मेकअप रिमूव करते समय फॉल्स लैशेस को हटाना भी बेहद आवश्यक होता है और इसमें मेकअप ब्रश आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है। कि आप एक आईशैडो ब्रश लें और इसे मिसेलर वाटर में डिप करें। अब इसे अपनी लैशेस के अपोजिट साइड पर अप्लाई करें। इस तरह, रिमूवर ग्लू को जल्दी से ब्रेकडाउन कर देता है, जिससे आपकी फॉल्स लैशेसआसानी से हट जाती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP