आप अपने ऑफिस में बाइंडर क्लिप का इस्तेमाल अवश्य करती होंगी। किसी भी ऑफिस या ऑफिस डेस्क में पेपर्स को एक साथ आर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वास्तव में इनका इस्तेमाल महज यही तरह सीमित नहीं है। मेटल से बने यह छोटे-छोटे क्लिप्स वास्तव में आपकी कई बिग प्रॉब्लम्स को बेहद आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।
अगर आप चाहें तो बाइंडर क्लिप्स को अपने घर के हर हिस्से में इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बाइंडर क्लिप्स एक बेहद ही वर्सेटाइल प्रोडक्ट है। बस जरूरी है कि आप इसे एक अलग तरह से इस्तेमाल करने पर विचार करें। हालांकि, अगर आप इसे अलग-अलग तरह से यूज करने के बारे में नहीं जानती हैं, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बाइंडर क्लिप्स से जुड़े कुछ अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके भी बेहद काम आने वाले हैं-
फोन स्टैंड की तरह करें इस्तेमाल
हम सभी को फोन में तरह-तरह के शोज, मूवी व वीडियोज देखने का शौक होता है, लेकिन हममें से कोई भी फोन को लंबे समय तक पकड़कर नहीं रखना चाहता है। यूं तो इस स्थिति में फोन स्टैंड का इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है, लेकिन अगर आपके पास फोन स्टैंड नहीं है तो आप बाइंडर क्लिप की मदद भी ले सकती हैं। बस आप दो क्लिप्स के बीच में अपना फोन फिक्स करें और बस अब आपके हाथ पूरी तरह से फ्री हैं।
रेजर ब्लेड्स को करें प्रोटेक्ट
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रेजर ब्लेड्स काफी शॉर्प होते हैं और अगर इन्हें सही तरह से ना रखा जाए तो आपको चोट लगने की संभावना रहती है। इतना ही नहीं, इससे रेजर ब्लेड्स में जंग भी लग जाता है। ऐसे में आप रेजर ब्लेड्स को प्रोटेक्ट करने के लिए उन्हें बाइंडर क्लिप से कवर करें। आप इस तरह इसे अपने बाथरूम में रख सकती हैं। इसके अलावा, ट्रेवलिंग के लिए भी इसे इस तरह बेहद आसानी से कैरी किया जा सकता है।
आयरन में होगी आसानी
अगर आपको आयरन करते समय अक्सर कपड़ों के रिंकल्स हटाते समय बहुत अधिक परेशानी होती है और आप ट्राउजर से लेकर शर्ट तक एक स्ट्रेट लाइन की तरह बिछाकर आयरन करना चाहती हैं ताकि रिंकल्स एक बार में हट जाएं तो ऐसे में बाइंडर क्लिप की मदद लें। बस आपको पैंट या शर्ट के दोनों सिरों पर बाइंडर क्लिप लगानी है और अब आप अधिक आसानी से व जल्दी कपड़ों को आयरन कर पाएंगी। (कपड़े आयरन करते वक्त न करें ये गलतियां)
इसे भी पढ़ें:पुरानी टेनिस बॉल्स को फेकें नहीं, इन 7 अद्भुत तरीकों से करें इस्तेमाल
नहीं खोएंगी जुराबें
यह समस्या तो अधिकतर घरों में होती हैं। अमूमन महिलाएं कपड़े धोती हैं, लेकिन बाद में अलमारी (इन तरीकों से करें अलमारी को साफ) में एक जुराब मिलती है और दूसरी नहीं। ऐसे में जब आप एक जुराब को बाहर कर देती हैं तो आपको दूसरी जुराब मिल जाती है। इस तरह जुराब का पेयर ऐसे ही खराब हो जाता है। लेकिन अगर आप अपनी फेवरिट जुराब को खोने से बचाना चाहती हैं तो ऐसे में आप उन दोनों को बाइंडर क्लिप से अटैच कर दें और फिर अलमारी में रखें। इसके बाद आपकी जुराब कभी भी मिस नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें:पेंसिल के इन Amazing Uses को जानकर कहेंगी कि पहले क्यों नहीं बताया
चीजों का करें मैक्सिमम यूज
आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन बाइंडर क्लिप आपके पैसे भी बचा सकती है। जी हां, अक्सर हम टूथपेस्ट या अन्य ट्यूब के खाली होने पर उन्हें फेंक देते हैं, जबकि उसमें कुछ मात्रा में प्रोडक्ट तब भी बचा होता है। ऐसे में अगर आप बाइंडर क्लिप का यूज करती हैं तो उस बचे हुए प्रोडक्ट को भी यूज कर सकती हैं। बस खाली ट्यूब को रोल करें और क्लिप लगाएं। यह तकनीक प्रोडक्ट को पुश करते हुए आगे की ओर बढ़ाती है, जिससे आप उसे पूरा इस्तेमाल कर पाती हैं।
तो अब आप बाइंडर क्लिप का इस्तेमाल किस तरह करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: homehacks.com & pixabay.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों