जिन महिलाओं को बेकिंग करने का शौक होता है, वह अक्सर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे घरों की किचन में बेकिंग सोडा बेहद आसानी से मिल जाता है। हो सकता है कि आपने भी कुकिंग के दौरान बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई बार किया हो। लेकिन वास्तव में बेकिंग सोडा एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जिसे कई तरीकों से घर में इस्तेमाल किया जा सकता है। खासतौर से, अगर आप होम क्लीनिंग के लिए अगर आप कमर्शियल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स या केमिकल युक्त क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा आपके बेहद काम आ सकता है।
यूं ते आप बेकिंग सोडा को घर के किसी भी कोने में इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन बाथरूम क्लीनिंग के दौरान इसे यूज करना एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। दरअसल, बाथरूम घर की एक ऐसी जगह है, जिसे घर के अन्य सभी हिस्सों से कहीं अधिक क्लीनिंग की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बाथरूम में बेकिंग सोडा के इस्तेमाल के कुछ आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
बाथटब और सिंक में अक्सर साबुन का मैल नजर आता है। यूं तो इसे नियमित रूप से पोंछना अच्छा विचार है, इससे गंदगी जमा नहीं होती है। लेकिन अगर आपका बाथटब और सिंक गंदा है तो इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। आप बेकिंग सोडा और डिशवाशिंग डिटर्जेंट का एक पेस्ट तैयार करें। अब स्पंज की मदद से इस पेस्ट को बाथटब और सिंक पर रब करें। अंत में पानी की मदद से इसे साफ करें। अगर मैल जिद्दी है और इस उपाय से साफ ना हो तो 1 गैलन गर्म पानी में 1/4 कप बेकिंग सोडा, 1/2 कप सिरका और 1 कप अमोनिया मिलाएं। अब इस पानी को टब या सिंक में डालें और फिर इसे अच्छी तरह क्लीन करें। ध्यान दें कि इस दौरान आप रबर के दस्ताने पहनें और इस दौरान आपने मास्क भी लगाया हो।
बाथरूम में ग्लास के शावर डोर देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगते हैं। लेकिन साबुन के पानी के धब्बे और टूथपेस्ट या शेविंग क्रीम के छींटे कांच के दरवाजों को गंदा बनाते हैं। ऐसे में इसकी क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आप एक नम स्पंज पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें और इसकी मदद से कांच के दरवाजे को पोंछ लें। अच्छी तरह धोकर सुखा लें। आप कांच के दरवाजे एक बार फिर से चमचमाने लगेंगे।(शीशे से Hard Water के निशान हटाने के लिए अपनाएं यह टिप्स)
इसे जरूर पढ़ें-जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
कई बार बाथरूम की नालियों से पानी का प्रवाह सही तरह से नहीं होता। ऐसा अक्सर वहां पर जमी गंदगी के कारण होता है। ऐसे में बेकिंग सोडा उन्हें साफ कर सकता है। बाथरूम नालियों को क्लीन करने के लिए पहले नाली में 1/2 कप (120 मिलीलीटर) बेकिंग सोडा और उसके बाद 1 कप (235 मिलीलीटर) सिरका डालें। 10 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। फिर नाली को बहुत गर्म पानी से धो लें। यह साबुन, बाल, जमी हुई मैल और अन्य बाथरूम की गंदगी को तोड़ने में मदद करता है, जो फ्लो को धीमा कर देते हैं। हालांकि, इस उपाय को कभी भी बंद नालियों पर न आजमाएं।
इसे जरूर पढ़ें-ऑलराउंडर बेकिंग सोडा से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
बाथरूम नालियों की ही तरह शावरहेड्स में भी अक्सर पानी बहुत धीमी गति से आता है। ऐसा मिनरल्स डिपॉसिट की वजह से हो सकता है। इसे क्लीन करने के लिए सबसे पहले शॉवरहेड को अलग करें और 1/2 कप (120 मिलीलीटर) बेकिंग सोडा में 1 कप (235 मिलीलीटर) सिरका मिलाकर एक घंटे के लिए भिगो दें। अब इसे रिअटैच करें और कई मिनट के लिए तेज गर्म पानी चलाएं। यह पहले की तरह हो जाएगा। यदि शॉवरहेड रिमूवेबल नहीं है तो ऐसे में सिरका और बेकिंग सोडा को एक प्लास्टिक बैग के अंदर डालें और इस बैग से शॉवरहेड को कवर कर दें। साथ ही रबर बैंड के साथ शॉवरहेड के चारों ओर बैग को सुरक्षित करें। करीबन एक-दो घंटे बाद बैग को हटा दें और गर्म पानी को कई मिनट तक चलाएं।(बाथरूम शॉवर को साफ करने के लिए ये टिप्स)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, pexels
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।