herzindagi
Know About Some Cooking Games You Can Play With Kids In Hindi

बच्चों के साथ खेलें ये कुकिंग गेम्स, आएगा बेहद मजा

अगर आप बच्चों के साथ मिलकर मस्ती करना चाहती हैं तो उनके साथ ये कुकिंग गेम्स खेलें। 
Editorial
Updated:- 2022-02-26, 11:00 IST

बच्चे अक्सर अपनी मम्मी को किचन में कुकिंग करते हुए देखते हैं और उनके साथ कुकिंग करवाने की जिद करते हैं। लेकिन बच्चों के लिए कुकिंग करना सेफ ऑप्शन नहीं माना जाता। जब बच्चे उम्र में छोटे होते हैं तो ऐसे में उन्हें कुकिंग करना काफी एक्साइटेड लगता है। यह उनके लिए किसी गेम से कम नहीं होता। इतना ही नहीं, कुछ बच्चे कुकिंग गेमिंग सेट भी खरीदकर उसके साथ खेलते हैं। हो सकता है कि आपके घर में भी बच्चे आपके साथ किचन में काम करने के लिए कहते हों। ऐसे में आप उनकी सुरक्षा के साथ-साथ इच्छा पूर्ति करने के लिए कुछ कुकिंग गेम्स खेल सकती हैं।

अमूमन बच्चों को तरह-तरह के नए गेम्स खेलने में काफी मजा आता है। ऐसे में डिफरेंट तरह के कुकिंग गेम्स भी उन्हें काफी एक्साइटेड करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही एक्साइटिड कुकिंग गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने बच्चों के साथ मिलकर खेल सकती हैं-

ब्लाइंड टेस्ट गेम

Cooking Games

यह एक ऐसा गेम है, जो बच्चे के टेस्ट को डेवलप करने में मदद करता है और इस तरह वह खेल-खेल में डिफरेंट फूड को टेस्ट करना सीख जाते हैं।

ऐसे खेलें गेम

  • इस गेम को खेलने के लिए आप डिफरेंट डिशेज को टेबल पर रख दें।
  • आप कुक्ड या कुछ फ्रेश सब्जियों, फ्रूट्स व जूसेस को भी टेबल पर रख सकती हैं।(बिना फ्रिज के भी सब्जियों को रखें लंबे समय तक फ्रेश)
  • अब आप बच्चे की आंखों पर पट्टी बांधें।
  • आप अपने हाथों की मदद से उसे वह फूड आइटम खिलाएं।
  • बच्चे को केवल चखकर उस फूड का नाम बताना होगा।
  • अगर वह सही नाम बताता है तो अगले प्लेयर की बारी होगी, अन्यथा उसे दूसरी डिश चखनी होगी।

इसे जरूर पढ़ें-अगर चाहती हैं कि आपका बच्चा खाए हेल्दी फूड, तो उन्हें इन 5 तरीकों से करें इंस्पायर

कुक द केक गेम

Cooking Games tips for kids

यह गेम भी बेहद मजेदार है। हालांकि, इसमें बच्चे को आपकी मदद की जरूरत होगी। इसलिए दो टीम बनानी आवश्यक है। हर टीम में एक बच्चा व एक बड़ा शामिल होगा।

ऐसे खेलें गेम

  • इस गेम को खेलने के लिए कुछ इंग्रीडिएंट्स को टेबल पर रख दें और इन्हें ढक दें।
  • इंग्रीडिएंट्स ऐसे होने चाहिए, जिनसे तरह-तरह के केक बनाए जा सकते हैं।
  • अब दोनों टीम के मेंबर्स उन इंग्रीडिएंट्स को बिना देखे ही सलेक्ट करेंगे।
  • इस तरह टेबल पर रखी सभी सामग्री को बराबर-बराबर बांट दें।
  • अब दोनों टीम को केक के बेसिक इंग्रीडिएंट जैसे आटा, बटर, बेकिंग पाउडर दे दें।
  • इसके बाद दोनों टीम अपने सलेक्ट किए गए इंग्रीडिएंट की मदद से केक को एक अलग तरह से बनाने की कोशिश करेंगी।
  • जिसकी प्रेजेंटेशन व टेस्ट ज्यादा बेहतर होगा, वहीं टीम जीतेगी।
  • केक टेस्टिंग के लिए घर के किसी अन्य सदस्य को इस गेम में जज बनाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-बच्चे से इन तरीकों से करेंगी बात तो आपकी हर बात सुनेगा बच्चा

एल्फाबेट कुकिंग गेम

kids Cooking Games

अगर आपके बच्चे उम्र में बेहद छोटे हैं तो ऐसे में उनके साथ यह गेम खेलना अच्छा आइडिया है।

ऐसे खेलें गेम

  • इस गेम को खेलने के लिए आप सभी एल्फाबेट्स को अलग-अलग स्लिप्स पर लिखकर रखें।
  • अब इन स्लिप्स को एक बाउल में डालें।
  • दोनों प्लेयर को बाउल में से तीन-तीन स्लिप निकालने के लिए कहें।
  • बच्चा जिस भी स्लिप को निकालेगा, उस पर लिखे एल्फाबेट से उसे कोई फूड आइटम का नाम बताना होगा।
  • अब उसे तीन फूड आइटम की मदद से कोई सलाद, शेक या फिर डिश तैयार करनी होगी। (अपने और बच्चों के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट फूड्स)
  • इसके लिए आपको उसकी मदद करनी होगी।
  • एक बार डिश तैयार हो जाने के बाद सामने वाले प्लेयर को वह खाना होगा।
  • इस तरह दोनों ही प्लेयर एक फूड आइटम बनाएंगे, जिसका आइटम बेस्ट होगा, वहीं विनर बनेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- pixels, freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।