तीन बच्चों के लिए बंक बेड को कुछ इस तरह करें डिजाइन

अगर आपके घर में तीन बच्चे हैं और आप उनके लिए बंक बेड डिजाइन करने के बारे में सोच रही हैं तो यहां से आईडियाज ले सकती हैं। 

triple bed design main

घर में सबसे मुश्किल होता है बच्चों का कमरा सजाना। दरअसल, बच्चों का कमरा सजाते हुए ना सिर्फ उनकी सुरक्षा का ख्याल रखना होता है, बल्कि उनकी जरूरतों व पसंद-नापसंद पर भी उतना ही फोकस करना जरूरी है। इसके अलावा यह भी बेहद आवश्यक है कि आप यह देखें कि आपके घर में कितने बच्चे हैं। मसलन, अगर आपके तीन बच्चे हैं तो आप उनका कमरा डिजाइन करते हुए अलग-अलग बेड नहीं रख सकतीं, क्योंकि इससे कमरे में सिर्फ बेड रखने में ही काफी स्पेस घिर जाएगा। ऐसे में उनके कमरे के लिए बंक बेड का इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन है। आपने मार्केट में दो बच्चों के लिए बंक बेड के कई डिजाइन तो देखे होंगे, लेकिन तीन बच्चों के लिए बंक बेड को किस तरह डिजाइन किया जाए, यह शायद आपको समझ ना आए। तीन बच्चों के लिए बंक बेड डिजाइन करते हुए आपको ना सिर्फ उनके आराम के बारे में सोचना होगा, बल्कि स्पेस को भी मैनेज करना होगा। तो चलिए आज हम आपको तीन बच्चों के लिए बंक बेड के कुछ डिजाइन्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

पहला डिजाइन

triple bed design inside

इस तरह के बंक बेड डिजाइन को आप बच्चों के कमरे में कार्नर पर डिजाइन करवा सकती हैं। इस बेड का डिजाइन ही कुछ ऐसा है, जिसे कमरे के सेंटर में नहीं रखा जा सकता। हालांकि इस तरह के बंक बेड में स्टोरेज की उतनी सुविधा नहीं है, लेकिन यह बच्चों को जरूर पसंद आएगा।

इसे जरूर पढ़ें: बेडरूम को आर्गेनाइज करने में यह हैक्स आएंगे आपके काम

दूसरा डिजाइन

triple bed design inside

अगर आप कम स्पेस में तीन बच्चों के लिए एक स्टाइलिश बंक बेड बनवाना चाहती हैं तो आपको यह डिजाइन यकीनन काफी पसंद आएगा। इसे कमरे में किसी भी जगह पर प्लेस किया जा सकता है। इस तरह के बंक बेड में स्टोरेज भले ही कम है, लेकिन बेड पर बैठकर या लेटकर बच्चे आपस में बेहद आसानी से कम्युनिकेशन कर सकते हैं।

तीसरा डिजाइन

triple bed design inside

यह एक काम्पैक्ट स्टाइल बंक बेड डिजाइन है। जिन महिलाओं को अक्सर घर में स्पेस की प्रॉब्लम होती है, वह इस तरह के बंक बेड को बच्चों के कमरे में बनवा सकती हैं। यह देखने भी काफी अच्छा लगता है और इसके लिए आपको बहुत अधिक जगह ही जरूरत नहीं है। ऐसे में कम स्पेस के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है।

इसे जरूर पढ़ें: अपने बेडरूम को नया लुक देने के लिए अपनाएं ये टिप्स

चौथा डिजाइन

triple bed design inside

अगर आप तीन बच्चों के लिए ऐसा बंक बेड बनवाना चाहती हैं, जिसमें स्टोरेज की भी काफी अच्छी व्यवस्था हो तो ऐसे में आप इस तरह के बंक बेड डिजाइन को बनवा सकती हैं। इस तरह का बंक बेड बच्चों के लिए काफी कंफर्टेबल है और इसमें सीढ़ियों से लेकर स्टोरेज बॉक्स बच्चों को सामान रखने की पूरी जगह देगा।

पांचवां डिजाइन

triple bed design INSIDE

बंक बेड का यह डिजाइन बेहद ही क्लासी लगता है। इस तरह के डिजाइन की खासियत यह है कि इसमें नीचे छोटे पहियों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण आप दिन में सबसे नीचे के बेड को अंदर करके डबल बंक बेड बना सकती हैं और फिर जरूरत पड़ने पर इसे तीन के लिए भी बंक बेड बनाया जा सकता है। इस तरह का बंक बेड बच्चों के रूम को बेहद काम्पलीमेंट करता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: topdreamer.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP