आखिर कौन थे मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के पिता? जानें रोचक तथ्य

स्‍कूल में इतिहास की किताबों और कई टीवी सीरियल्स में आपने टीपू सुल्तान के बारे में सुना और देखा भी होगा।, लेकिन आज हम आपको इनके पिता हैदर अली के बारे में बताएंगे। 

know about hyder ali father of tipu

टीपू सुल्तान मैसूर के शासक होने के साथ-साथ एक मौलिक सुधारक और अच्‍छे योद्धा भी थे। वहीं, जब बात देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों से टकराने वाले वीरों की होती है तो उसमें एक नाम 'मैसूर के शेर' कहे जाने वाले टीपू सुल्तान का भी आता है।

स्कूल में इतिहास की किताबों और कई टीवी सीरियल्स में आपने टीपू सुल्तान के बारे में सुना और देखा भी होगा। ऐसा कहा जाता है कि टीपू सुल्तान की तलवार की धार से अंग्रेज भी कांपते थे। इतना ही नहीं, टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कंपनी के खिलाफ कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी और जीती भी थी।

मगर क्या आपने कभी सोचा है कि टीपू सुल्तान इतने ताकतवर थे, तो उनके पिता कितने ताकतवर होंगे। तो देर किस बात की आइए इस लेख में जानते हैं टीपू सुल्तान के पिता कौन थे।

टीपू सुल्तान के पिता कौन थे?

Hyder ali history in hindi

टीपू सुल्तान के पिता का नाम सुल्तान हैदर अली है। वहमैसूर के सुल्तानथे और वे 18वीं और 19वीं सदी के भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों में से एक थे। उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान बहादुर था। सुल्तान हैदर अली का जन्म 1720 में हुआ था।

वो मैसूर सल्तनत के सुल्तान रहे हैं और उन्होंने अपनी काबिलियत, अपने साहस, और वीरता के लिए मशहूर थे। उनका शासनकाल 1761 से 1782 तक रहा। इनके शासनकाल में वे ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़े और मैसूर सल्तनत की स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रयास करते रहे।

बता दें कि सुल्तान हैदर अली ने कानपूर, आर्कोट, आबू, मलबार, मांगलोर, बेलगाम, नैडु गुप्ता, पांडिचेरी, आदि क्षेत्रों को अपने शासन में रखा।

इसे जरूर पढ़ें-'ऐसा रिजाइन मेल पढ़कर बॉस भी चकरा गए...', 5 कर्मचारियों ने शेयर की टॉक्सिक ऑफिस से जुड़े Secret Confessions

हैदर अली की बेगम के बारे में जानें

हैदर अली की बेगम का नाम फातिमा फाखरुन्निसा बेगम था, जिन्हें 'बीबी साहिब' भी कहा जाता था। उनकी शादी हैदर अली से काफी छोटी उम्र में हुई थी, जिनके तीन बेटे और एक बेटी थे। बता दें किफातिमा फाखरुन्निसा बेगमने अपने पति के साथ मिलकर मैसूर सल्तनत को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी और नए-नए नियम बनाए।

हैदर अली ने कौन-सा किला बनवाया था?

Hyder ali facts

कहा जाता है कि हैदर अली नेटीपू का किलाबनवाया था। इस किले को पालक्काड के नाम से भी जाना जाता है। यह खूबसूरत इमारत सैन्य छावनी से जुड़ा हुआ था, जिसे हैदर अली ने 18वीं शताब्दी में पुनर्निर्माण करवाया था। यह किला अंग्रेजों के अधिकार में जाने से पहले मैसूर के शासकों के अधीन था।

हैदर अली ने कितने युद्ध लड़े?

हैदर अली को कई वजहों से अंग्रेजों के साथ युद्ध करना पड़ा था। उसने अंग्रेजों से मैसूर का पहला युद्ध सन 1767 से 1769 तक लड़ा। वहीं, मैसूर का दूसरा युद्ध सन 1780 से लेकर 1784 तक लगा था।

इसे जरूर पढ़ें-ओलंपिक जीतने वाली रेस्लर साक्षी मलिक ने लिया रिटायरमेंट, इस विवाद के चलते करना पड़ा ऐसा फैसला

हैदर अली की मृत्यु कब हुई थी?

हैदर अली की मृत्यु 7 मार्च 1782 को हुई थी। उनकी मौत के बाद ही, उनके पुत्र टीपू सुल्तान ने सुल्तान हैदर अली के शासनकाल को आगे बढ़ाने का काम किया। हैदर अली की मृत्यु के बाद उनको कर्नाटक राज्य के मैसूर नगर के पास दफनाया गया था।

सुल्तान हैदर अली से जुड़े यह रोचक तथ्य जानकर आपको कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा। यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP