बांग्लादेश में पहली बार बोईशाखी टीवी पर ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर तश्नुवा आनन शिशि ने समाचार प्रस्तुत किए थे। बांग्लादेश की आजादी के 50 साल बाद एक ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर को न्यूज प्रेजेंट करने का मौका मिला था।
कौन हैं तश्नुवा आनन शिशिर?
तश्नुवा आनन शिशिर ने साल 2007 में थिएटर मंडली नटुआ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह दो साल से अधिक समय तक थिएटर मंडली बोट टोला का हिस्सा रही हैं, इस दौरान कई प्रस्तुतियों में उन्होंने अहम भूमिका भी निभाई है। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की दो फीचर फिल्मों में काम भी किया है। 8 मार्च 2021 उन्होंने बोईशाखी टीवी चैनल पर अपना पहला समाचार बुलेटिन प्रस्तुत किया था। आपको बता दें कि किशोरावस्था में तश्नुवा के पिता ने उनसे बात करना भी बंद कर दिया था और वह घर छोड़कर ढाका आ गई थी।(जानिए एलजीबीटी परेड का इतिहास)
इसके बाद उन्होंने हार्मोन थेरेपी ली और थियेटर में काम करना शुरू किया। यह सब कुछ उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ किया था। जनवरी में वह पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री हासिल करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनी।
इसे जरूर पढ़ें:Pride Month: LGBTQ+ समुदाय की जिंदगी के दर्द को बखूबी दर्शाती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में
तश्नुवा का बढ़ा आत्मविश्वास
बांग्लादेश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर तश्नुवा अनान शिशिर ने जब पहली बार न्यूज पढ़ी तो यह पल बांग्लादेश और खुद तश्नुवा के लिए यादगार बन गया। जब न्यूज खत्म हुई तो तश्नुवा की आंखों में खुशी के आंसू थे।(LGBTQIA क्या है?)
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह अंदर से पूरी तरह से हिली हुई थीं, लेकिन एक बार बुलेटिन खत्म हुआ, तो उन्हें बहुत अच्छा लगा। इस पल ने उनके हौसले और आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया है और वो बेहद खुश हैं।
इसे जरूर पढ़ें- जानें किन फिल्मी सितारों ने निभाए हैं लेस्बियन और ट्रांसजेंडर के किरदार
तश्नुवा आनन शिशिर ने देश में एक ऐसा उदाहरण स्थापित किया है जो सभी लोगों के लिए एक मिसाल है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- facebook/twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों