बेटी खतीजा की नकाब वाली तस्वीरें शेयर करने पर ए आर रहमान हुए ट्रोल, बेटी ने दिया करारा जवाब

भारत के वर्ल्ड फेमस संगीतकार ए आर रहमान ने जब अपनी बेटी खतीजा की नकाब वाली तस्वीरें शेयर कीं, तो वे ट्रोल हो गए। इस पर खतीजा ने साफ किया कि वह अपनी तरह से रहने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं।

khatija a r rahman daughter burkha controversy article

ऑस्कर विजेता मशहूर संगीतकार ए आर रहमान के दिल छू लेने वाले संगीत के देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में दीवाने हैं। रहमान ऐसे म्यूजीशियन हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से बिल्कुल अलग रखते हैं। रहमान बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने परिवार की एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसमें उनकी पत्नी सायरा बानो, बेटियां खतीजा और रहीमा रहमान नीता अंबानी के साथ नजर आ रहे थे और इसी तस्वीर पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई।

khatija a r rahman daughter with mother sister nita ambani burkha controversy inside

मौका था पिता ए आर रहमान की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के म्यूजिक के दस साल पूरे होने का, और इस समय में उनकी बेटियां और पत्नी देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सेलिब्रेट कर रहे थे। 51 साल के रहमान ने यह तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी पत्नी सायरा और बेटी रहीमा बिना नकाब के दिख रहे हैं, जबकि खतीजा साड़ी और नकाब में नजर आईं, इस पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी गई थीं।

बेटी के बुर्का पहने के लिए रहमान ने ये जवाब दिया

khatija a r rahman daughter burkha controversy inside

जब रहमान की बेटी के नकाब को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हुई, तो उन्होंने अपने बयान में साफ किया कि वह बेटियों की परवरिश में उन्हें कितना ज्यादा स्पेस देते हैं। रहमान ने कहा,'मेरी बेटी को अपनी पसंद की पोशाक चुनने का अधिकार है।' खतीजा ने भी इस मुद्दे पर करारा जवाब देते हुए फेसबुक पर लिखा, "मैं बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं या जो फैसले मैं जिंदगी में लेती हूं, उनका मेरे पेरेंट्स से कोई लेना-देना नहीं है। नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था। मैं एडल्ट हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं।"

इरफान पठान भी अपनी पत्नी को लेकर हुए थे ट्रोल

गौरतलब है कि नकाब पर विवाद का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी क्रिकेटर इरफान पठान अपनी पत्नी सफा बेग के साथ प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की शादी में शामिल हुए थे और सफा हिजाब में नजर आई थीं तो उन्हें ट्रोल किया गया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP