वास्तु शास्त्र वह विज्ञान है जो आपके आस-पास की चीजों को नियंत्रित करने के साथ आपके जीवन में समृद्धि लाने में भी मदद करते हैं। ऐसे ही वास्तु उपायों में से कुछ ऐसे भी हैं जो आपको धनवान बनाने में मदद करते हैं। वास्तु की मानें तो आपके पर्स में यदि कुछ चीजें वास्तु के अनुसार रखी जाती हैं तो वो आपके लिए धन के योग बनाने में मदद करते हैं। इन्हीं सामग्रियों में से एक है लौंग।
लौंग आपके किचन में इस्तेमाल होने वाला ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल पूजा-पाठ से लेकर कई स्थानों में किया जाता है। लौंग को पर्स में रखने से आप व्यर्थ के खर्चों से बचते हैं और धन संग्रह में भी आसानी होती है। वास्तु में ऐसा माना जाता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि को आकर्षित करती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि पर्स में लौंग रखने से आपको क्या -क्या लाभ हो सकते हैं और इसका महत्व क्या है।
वास्तु के अनुसार लौंग का महत्व
वास्तु सिद्धांतों के अनुसार लौंग को सकारात्मक ऊर्जा और वित्तीय समृद्धि को आकर्षित करने के लिए शक्तिशाली सामग्री माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसकी सुगंध पवित्रता और प्रचुरता का वातावरण बनाने में मदद करती है।
यदि आप नियमित रूप से पूजन में लौंग का इस्तेमाल करती हैं तो आपको कई समस्याओं का समाधान मिलता है और घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। ऐसे ही वास्तु में लौंग को कपूर के साथ जलाने से घर का वातावरण पवित्र होता है और सभी नकारात्मक ऊर्जाओं से मुक्ति मिलती है।
पर्स में लौंग रखने के फायदे
वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि लौंग समृद्धि और वित्तीय कल्याण के लिए चुंबक की तरह कार्य करती है। अगर आप अपनी पर्स में एक लौंग का टुकड़ा रखती हैं तो पर्स हमेशा पैसों से भरी रहती है और धन हानि के योग नहीं होते हैं।
पर्स में लौंग रखने से आपके जीवन को धन और प्रचुरता का आशीर्वाद मिलता है। लौंग की खुशबू सकारात्मक ऊर्जा का वाहक मानी जाती है, जो आपके आस-पास के वातावरण को भी अनुकूल बनाती है।
इसे जरूर पढ़ें: पर्स में रखें हल्दी की गांठ, जीवन में आने वाली परेशानियां होंगी दूर
लौंग में शुद्धिकरण के गुण होते हैं
वास्तु शास्त्र के अनुसार लौंग में शुद्धिकरण के गुण मौजूद होते हैं। वास्तु में ऐसा माना जाता है कि लौंग अपने पर्स में रखने से पैसे से जुड़ी ऊर्जा शुद्ध हो जाती है, जिससे आपका पर्स समृद्धि के लिए अनुकूल हो जाता है और धन को आकर्षित करता है।
इस प्रक्रिया से आप फिजूलखर्ची से भी बचे रहते हैं। यदि आप शुक्रवार के दिन तीन साबुत लौंग माता दुर्गा को अर्पित करके इसे अपने पर्स में रखती हैं तो आपको इसके कई गुना फायदे होते हैं।
लौंग सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है
यदि आप अपने पर्स में लौंग रखती हैं तो ये किसी भी तरह की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और इसके प्रभाव से आपके मन मस्तिष्क में भी सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आपके मन में हमेशा धन की बढ़ोत्तरी जैसे विचार आते हैं और धन हानि के योग काफी हद तक कम हो जाते हैं।
अपार धन लाभ के लिए लौंग के साथ रखें दालचीनी
अपार धन लाभ के लिए आप अपने पर्स में लौंग के साथ दालचीनी की एक स्टिक भी रखें। इन दोनों ही सामग्रियों की खुशबू धन को आकर्षित करने में मदद करती है और आपको इससे धन लाभ होता है।
बुरी नजर से बचाती है लौंग
यदि आप पर्स में लौंग रखती हैं तो आपको किसी भी तरह की बुरी नजर से बचने में मदद मिलती है। इसके लिए आप पर्स में साबुत 5 लौंग रखें और इसे यदि लाल रंग के कागज़ में बांधकर रखेंगी तो इसके कई गुना ज्यादा लाभ हो सकते हैं। इससे आपके पैसों पर किसी की भी बुरी नजर नहीं लगती है।
इसे जरूर पढ़ें: Evil Eye: किचन का 1 मसाला मिटाएगा बुरी नजर का असर
धन लाभ के लिए पर्स में लौंग रखते समय ध्यान रखें ये बातें
- यदि आप धन को आकर्षित करने के लिए अपने पर्स में लौंग रखती हैं तो आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आप हमेशा साबुत और फूल वाली लौंग का ही प्रयोग करें।
- जिस तरह आपके निवास स्थान पर ऊर्जा को नवीनीकरण की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार यह सिद्धांत आपके पर्स के लिए भी लागू होता है। इसके लिए आपको लौंग समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। कोशिश करें कि हर शुक्रवार इसे बदलकर इसके स्थान पर दूसरी लौंग रखें, इससे आपको बहुत अधिक लाभ मिलते हैं।
- अपने पर्स में लौंग रखते समय, सुनिश्चित करें कि आप इसे साफ-सुथरे ढंग से रखें और आपके पर्स में कोई ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जिनका आप इस्तेमाल न करते हों। आपको अपनी पर्स हमेशा व्यवस्थित ढंग से रखनी चाहिए और इससे पुराने बिल हटा देने चाहिए।
यदि आप लौंग के यहां बताए उपायों की आजमाती हैं तो आपकी पर्स कभी भी खाली नहीं रहती है और आपको विशेष रूप से धन लाभ होता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों