White Flowers For Peace: परिवार के बीच हर समय रहता है कलेश तो घर के मंदिर में रखें ये 5 सफेद फूल

अगर आपके घर में भी हर समय अशांति का माहौल बना रहता है तो ऐसे में घर के मंदिर में आप ये 5 सफेद फूल रख सकते हैं।   

white flowers at home

White Flowers For Peace: अगर आपके भी घर में कलह का वातावरण पसरा रहता है। अगर आप भी रोज-रोज के लड़ाई झगड़ों से परेशान हैं। अगर आपके भी घर में हर समय अशांति बनी रहती है तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस अपने घर के मंदिर में सफेद फूल रखने हैं।

दरअसल, हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि घर के मंदिर में सफेद फूल रखने से घर में शांति का वास बना रहता है और परिवार के सदस्यों के बीच हुआ मनमुटाव भी दूर हो जाता है। हालांकि, वास्तु के अनुसार कुछ फूलों को घर में रखना अशुभ माना जाता है।

ऐसे में ज्योतिष और वास्तु की पूर्ण गणना के साथ आज हम आपको 5 ऐसे सफेद फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर के मंदिर में रखने से गृह क्लेश खत्म होगा और परिवार में प्यार की भावना अपने आप ही जगह लेने लगेगी।

गंधराज (Gardenia)

Gardenia

गंधराज के फूल को अनंता के नाम भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस फूल को घर के मंदिर में रखने से न सिर्फ घर में सकारात्मकता आती है बल्कि गृह कलेश उत्पन्न करने वाले दोष भी खत्म हो जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Loan Astrology: ज्योतिष गणना के माध्यम से जानें किन नक्षत्रों और वारों में नहीं लेना चाहिए ऋण

कनेर (White Nerium Oleander)

White Nerium Oleander

कनेर का फूल किसी भी प्रकार के क्लेश को काटने में माहिर माना जाता है। इसी कारण से ज्योतिष में इसे न सिर्फ घर के मंदिर बल्कि ऑफिस या व्यावसायिक स्थानों पर रखने की भी सलाह दी जाती है। कनेर के फूल से राहु (राहु से बचने के उपाय) का प्रभाव भी कम होता है।

अपराजिता (White Clitoria)

White Clitoria

अपराजिता को एक प्राचीन फूल के रूप में भी जाना जाता है। इस फूल के अन्य रंग भी हैं जैसे कि नीला, पीला, सफेद आदि। ज्योतिष में इस फूल के बारे में बताया गया है कि इस फूल का हर रंग किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है और उनकी कृपा दिलाने में भी सहायक है। जैसे कि शनि देव को नीला अपराजिता का फूल चढ़ाने से शनि (शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय) दोष का प्रभाव कम हो जाता है। ऐसे में इस फूल को घर के मंदिर में रखने से क्लेश का भी नाश होता है।

रजनीगंधा (Tuberose)

Tuberose

रजनीगंधा फूल सफेद फूलों के राजा के तौर पर जाना जाता है। इस फूल को घर के मंदिर में रखने से मंदिर से जुड़े वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं और घर में शांति का वातावरण भी स्थापित होता है।

इसे जरूर पढ़ें:Gods and Goddess In Hinduism: हिन्दू धर्म में क्या वाकई है 33 करोड़ देवी-देवताओं का स्थान?

सफेद कमल (White Lotus)

White Lotus

कमल को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। हालांकि गुलाबी कमल का संबंध माता लक्ष्मी से विशेष रूप से है। वहीं, सफेद कमल को मां सरस्वती का आसन कहा जाता है। ऐसे में घर के मंदिर में सफेद कमल रखने से न सिर्फ घर का कलेश खत्म होगा बल्कि मां सरस्वती का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

तो ये थे वो 5 सफेद फूल जिन्हें घर के मंदिर में रखने से घर में शांति का वास बना रहता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock, Pixabay

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP