पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पासवर्ड शेयर करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना रिश्तों में आ सकती है दरार

आज के डिजिटल दौर में रिश्ते भी अब डिजिटली होते जा रहे हैं। लोग सोशल मीडिया के जरिए ही मिल रहे हैं और रिलेशनशिप बना रहे हैं। वहीं, आजकल युवा अपने रिश्ते में सोशल मीडिया पासवर्ड एक-दूसरे से शेयर करके ट्रांसपेरेंसी और भरोसे की बातें कर रहे हैं। लेकिन, पार्टनर के साथ पासवर्ड शेयर करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। 
keep these things in mind before sharing your social media password with your partner

आजकल के रिलेशनशिप केवल दिल से नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया से भी जुड़े होते हैं। आज के युवा पार्टनर एक-दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड शेयर करने को रिश्ते में ट्रस्ट और ट्रांसपेरेंसी लाने का जरिया मानते हैं। लेकिन, यह तभी सही काम करता है, जब दोनों लोगों की सहमति हो और समझदारी भी हो। कई बार लोग शक और इनसिक्योरिटी की वजह से भी पासवर्ड मांग लेते हैं। वहीं, यह निगरानी कभी-कभी रिश्ते को खराब करने का काम करने लगती है। इसलिए, अगर आप सोशल मीडिया पासवर्ड शेयर करने का फैसला ले रही हैं, तो पहले कुछ बातों का ध्यान रखें।

पासवर्ड शेयर करने के फायदे

Pros and cons of sharing social media passwords

  • अगर रिश्ते में कपल्स आपसी सहमति के साथ सोशल मीडिया पासवर्ड को एक्सचेंज करते हैं, तो यह उनके बीच गहरे रिश्ते को दर्शाता है। इसका मतलब है कि दोनों के बीच कुछ छिपा नहीं है और दोनों एक-दूसरे के सामने खुली किताब हैं।
  • कई बार रिलेशनशिप में एक पार्टनर दूसरे का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करता है। ऐसे में पासवर्ड शेयर करना जरूरी है।
  • अगर किसी ने पहले किसी रिश्ते में धोखा खाया है, तो उसका भरोसा जीतने के लिए आप पासवर्ड शेयर कर सकते हैं ताकि उसे यकीन हो जाए। ऐसा करने से सामने वाले को तसल्ली हो जाती है और रिश्ता मजबूत बन सकता है।

पासवर्ड शेयर करने से पहले इन बातों पर जरूर सोचें

  • सबसे पहले खुद से सवाल करें कि आखिर आपके पार्टनर ने आपसे पासवर्ड मांगा क्यों है? क्या उसे आपके ऊपर शक है या कोई जरूरत है। जब आपको असली वजह समझ आ जाए, तभी शेयर करने का फैसला लें।
  • अगर आप पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पासवर्ड शेयर कर रही हैं, तो यह समझ लें कि किस हद तक शेयरिंग करनी है। जैसे आपको कौन-से अकाउंट्स का पासवर्ड देना है, क्या सबकुछ ओपन रखना है या कुछ हाइड करना है। जब आप इन सब बातों का ध्यान रखकर पासवर्ड देती हैं, तो बाद में ज्यादा गलतफहमी पैदा नहीं हो सकती है।
  • पासवर्ड शेयर करने के बाद, आपको पार्टनर से जरूर बात करनी चाहिए। अगर आपको कुछ ठीक नहीं लग रहा है या आपको असहज महसूस हो रहा है, तो बिना डरे उसको बोल दें। इस तरह की बातचीत आपके रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति सम्मान को बचाकर रखती है।

अगर पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहते तो

Sharing passwords in a relationship

  • अगर आप और आपका पार्टनर सोशल मीडिया पर एक साथ मिलकर कोई एक्टिविटी कर रहे हैं, तो उसके लिए एक शेयरिंग अकाउंट बना लें। इससे पर्सनल प्रोफाइल्स सुरक्षित बनी रहेगी।
  • आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे टूल्स हैं, जो आपको बिना पासवर्ड दिए दूसरे को सीमित एक्सेस देने का विकल्प देते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ इसे शेयर कर सकती हैं।
  • पासवर्ड देने से ज्यादा अच्छा है कि खुलकर आपस में बात कर लें, जो भी फीलिंग्स, डर और सवाल हैं। उनको पूछने के लिए कहें। ऐसा करने से भरोसा मजबूत होगा और पासवर्ड की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP