बिग बॉस 14 ख़त्म हो चुका है और इस शो के कंटेस्टेंट आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में छाए रहते हैं। शुरुआत में शो लोगों को काफ़ी बोरिंग लगा था, ऐसे में इसे इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए चैलेंजर्स और वाइल्डकार्ड के तौर पर कई अन्य लोगों की भी एंट्री हुई थी। वहीं शो में कविता कौशिक वाइल्डकार्ड एंट्री की थी, कुछ दिनों तक घर में रहने के बाद वह घर के मुख्य दरवाज़े से बाहर वॉक आउट कर लिया था।
बिग बॉस 14 में उनके आक्रामक व्यवहार की काफ़ी आलोचना हुई थी। घर के अंदर उनकी लड़ाई कई कंटेस्टेंट से हुई थी, लेकिन रुबीना दिलैक, एजाज़ खान और अभिनव शुक्ला के साथ उनकी लड़ाई की काफ़ी चर्चा हुई थी। घर के बाहर आने के बाद कविता घूमने और योगा में वक़्त बिता रही हैं। हाल ही में उनके एक फैन ने उन्हें कहा कि उन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी इमेज को नुकसान पहुंचाया है।
कविता कौशिक ने बिग बॉस को बताया 'फर्जी शो'
हाल ही में कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक योगा वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया था ''आपको बिग बॉस नहीं करना चाहिए था, मुझे नहीं पता लेकिन इसने आपकी इमेज को बहुत ख़राब किया है। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आपके जीवन में अच्छी चीज़ें हो, इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं।''
You should not have done big boss 😷😷😷 I donno if its just me but it did lot of harm to imagine . I am ur fan and wish you all the best things in life
— Danish Zubair دانش زبیر 🇮🇳 (@danishzbr) April 9, 2021
इस पर कविता कौशिक ने रिप्लाई दिया और लिखा- ''वो कहते हैं ना कि एक बार जब आपकी इमेज ख़राब हो जाए तो आप फ्री हो जाते हैं। मुझे अब फ़र्क़ भी नहीं पड़ता जो लोग फेक रियलिटी शो को देखकर मुझे प्यार या नफरत करते हैं।''
You should not have done big boss 😷😷😷 I donno if its just me but it did lot of harm to imagine . I am ur fan and wish you all the best things in life
— Danish Zubair دانش زبیر 🇮🇳 (@danishzbr) April 9, 2021
इसे भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन के घर जलसा में फिल्माई गई हैं इतनी फिल्में, जानिए इसके बारे में अन्य फैक्ट्स
शो से बाहर निकलने के बाद कविता कौशिक ने कहा था ये
बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक से उनकी ज़बरदस्त लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में दोनों एक दूसरे से भिड़ गए थे, जिसके बाद कविता ने रुबीना को थप्पड़ मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस के मुख्य दरवाज़े से बाहर वॉक आउट कर लिया था। इस तरह शो छोड़ने पर न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि उनके फैंस भी काफ़ी हैरान हुए थे। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया और लिखा- ''डीयर यूट्यूबर्स और जो मुझे इंटरव्यू के लिए कॉल और मैसेज कर रहे हैं आप यह जान जाए कि अगर मैंने इस बारे में अधिक सफाई दी, तो मैं पीछे रह जाऊँगी और इससे बाहर नहीं निकल पाऊँगी। इसलिए आप आगे बढ़ें और जो भी लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं। अगर आप मुझे बुरा दिखाना चाहते हैं तो रूके नहीं, मुझे डेविल बना दें।''
इसे भी पढ़ें:शादी से पहले इस मॉडल संग लिव-इन में रहती थीं लारा दत्ता, इन सेलेब्स से भी जुड़ा था नाम
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपने योगा वीडियो शेयर करती रहती हैं। 40 की उम्र में एक्ट्रेस ख़ुद को फ़िट रखने के लिए ख़ास ध्यान रखती हैं। मेडिटेशन के अलावा एक्ट्रेस अलग-अलग तरह के योगासन करती रहती हैं। यही नहीं योगा करते उनके वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होते हैं।
Recommended Video
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों