‘कसौटी जिंदगी की 2’ के नए प्रोमों में दिखी कोमोलिका की हलकी सी झलक, क्लिक करें और देखें

‘कसौटी जिंदगी की 2’ का नया प्रोमों हुआ लॉन्च। प्रोमों में दिख रही है कोमोलिका की हल्की सी झलक। देखने के लिए आर्टिकल पर क्लिक करें। 

Kasautii zindagii kay two new promo shows glimpse of komolika

एकता कपूर के सबसे पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के टेलीकास्ट होने की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे दर्शकों में बसब्री बढ़ती जा रही है। दर्शकों को अब तक यह तो पता चल गया है कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा और अनुराग की भूमिका में कौन होगा। मगर, ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका कौन होगी यह बात कोई नहीं जानता। फिलहाल, एकता कपूर ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में सीरियल का एक और प्रोमो शेयर किया है जिसमें अनुराग और प्रेरणा के साथ ही कोमोलिका की भी झलक देखने को मिल रही है।

Kasautii zindagii kay two new promo shows glimpse of komolika

क्या है नए प्रोमो में

नया प्रोमो पहले प्रोमो से बहुत अलग है। प्रोमो दिखाया गया है कि प्रेरणा और अनुराग मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं। वही ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में दूसरे कलाकार कौन होंगे उनकी भी झलक दिखाई गई हैं। इसके साथ ही दिखाया गया है कि कोमोलिका शो में कैसे एंट्री लेगी। इस बार कोमोलिका का बैक पोरशन ही दिखाया गया है। जिसमें उसने बेहद स्टाइलिश ब्लाउज पहन रखा है।

Kasautii zindagii kay two new promo shows glimpse of komolika

हिना या क्रिस्टल कौन होगी कोमोलिका

बिते कुछ समय से लोग कयास लगा रहे हैं कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका हिना खान होंगी। वहीं नए प्रोमों के आने के बाद से लोगों में यह जानने की जिज्ञासा और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि प्रोमों में जो लड़की नजर आ रही है उसमें कुछ झलक एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसोजा की भी लग रही है। अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका कौन होगी। वैसे ज्यादा दर्शक हिना खान को ही इस भूमिका में देखने के लिए उत्सुक हैं। अगर देखा जाए तो फिल्म बाहुबली के समय लोग जिस तरह जानना चाहते थें कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ ठीक उसी तरह लोग ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका कौन है यह जानना चाहते हैं।

एकता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी कोमोलिका की चोली

कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका की चोली की तस्वीरें शेयर की थी। कसौटी जिंदगी की सीरियल के पहले सीजन में एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका की भूमिका निभाई थी। उस वक्त उनको काफी स्टाइलिश लुक दिया गया था और ज्यादातर सीन में उन्होंने सिल्क और नेट की साडि़यां पहनी थीं। मगर नए प्रोमो को देख कर लगता है कि इस बार कोमोलिका के अंदाज बदले हुए होंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP