एकता कपूर के सबसे पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के टेलीकास्ट होने की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे दर्शकों में बसब्री बढ़ती जा रही है। दर्शकों को अब तक यह तो पता चल गया है कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा और अनुराग की भूमिका में कौन होगा। मगर, ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका कौन होगी यह बात कोई नहीं जानता। फिलहाल, एकता कपूर ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में सीरियल का एक और प्रोमो शेयर किया है जिसमें अनुराग और प्रेरणा के साथ ही कोमोलिका की भी झलक देखने को मिल रही है।
क्या है नए प्रोमो में
नया प्रोमो पहले प्रोमो से बहुत अलग है। प्रोमो दिखाया गया है कि प्रेरणा और अनुराग मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं। वही ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में दूसरे कलाकार कौन होंगे उनकी भी झलक दिखाई गई हैं। इसके साथ ही दिखाया गया है कि कोमोलिका शो में कैसे एंट्री लेगी। इस बार कोमोलिका का बैक पोरशन ही दिखाया गया है। जिसमें उसने बेहद स्टाइलिश ब्लाउज पहन रखा है।
हिना या क्रिस्टल कौन होगी कोमोलिका
बिते कुछ समय से लोग कयास लगा रहे हैं कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका हिना खान होंगी। वहीं नए प्रोमों के आने के बाद से लोगों में यह जानने की जिज्ञासा और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि प्रोमों में जो लड़की नजर आ रही है उसमें कुछ झलक एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसोजा की भी लग रही है। अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका कौन होगी। वैसे ज्यादा दर्शक हिना खान को ही इस भूमिका में देखने के लिए उत्सुक हैं। अगर देखा जाए तो फिल्म बाहुबली के समय लोग जिस तरह जानना चाहते थें कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ ठीक उसी तरह लोग ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका कौन है यह जानना चाहते हैं।
एकता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी कोमोलिका की चोली
कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका की चोली की तस्वीरें शेयर की थी। कसौटी जिंदगी की सीरियल के पहले सीजन में एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका की भूमिका निभाई थी। उस वक्त उनको काफी स्टाइलिश लुक दिया गया था और ज्यादातर सीन में उन्होंने सिल्क और नेट की साडि़यां पहनी थीं। मगर नए प्रोमो को देख कर लगता है कि इस बार कोमोलिका के अंदाज बदले हुए होंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों